मैंने तुरंत दुकान बन्द की और अपनी साईकिल उठा कर तेज़ रफ़्तार से चलाते हुए दूसरी दुकान की तरफ भागा । थोड़ी देर में मैं वापस आ गया। वो नीचे अभी तक नहीं आई थी । मै बैठ कर उसका इन्तजार करने लगा। थोड़ी देर में वो भागती हुई आई और बोली-अब तो दे दो आइसक्रीम मेरी । मैंने उसको आइसक्रीम की कटोरी दी। देखकर वो बहुत बहुत खुश हो गयी।और मैं उसके चेहरे की चमक को देखकर बहुत खुश हो गया ।