अनिकेत। उम्र सत्ताइस साल, पेशे से टेकी और कुल मिलाकर मिस्टर ऐवरेज। उसका बेस्ट फ्रेंड सुब्बु, तकनीक का कीड़ा, जो सांस लेता है, सोचता है, जीता है सिर्फ़ कोडिंग को। अनिकेत को अपनी किस्मत पर यक़ीन नहीं होता, जब बेहद हसीन, सेक्सी मॉडल, तृष उसकी गर्लफ़्रेंड बनती है, वो पूरी तरह से उसके बस से बाहर की चीज़ होती है। लेकिन तृष उसमें बहुत सी चीज़ें बदलना चाहती थी, उसकी तोंद से लेकर उसका उबाऊपन तक। निधि, उम्र बत्तीस साल, जिसने जुनून के चलते अपनी कॉरपोरेट जॉब छोड़ दी थी। उसका मंगेतर, मनोज, मिस्टर परफ़ेक्ट—सिवाय एक पहलू के । अनिकेत और निधि की मुलाक़ात एक ट्रेन में होती है, लक बाय चांस, और वो उसकी ‘रिलेशनशिप कोच’ बन जाती है। इस एक फ़ैसले से घटनाओं की ऐसी कड़ी जुड़ती है, जिसका उनकी ज़िंदगी पर गहरा असर पड़ता है।
0 फ़ॉलोअर्स
5 किताबें