दिनाँक: 29.06.2022
समय: शाम 7 बजे
प्रिय सखी,
पता है रिश्ते बहुत नाजुक होते हैं और कुछ ही गलतफहमियां बड़ी समस्यायों की जड़ हो सकती हैं। कई बार हम अनजाने में अपनों को हर्ट कर देते हैं और आपको इस बात का एहसास नहीं होता। लेकिन शब्दों में बहुत शक्ति होती है और उसका प्रभाव अच्छा और बुरा पड़ सकता है। एक रिश्ते में ओके, फाइन और गुड जैसे शब्द नकारात्मक लगते हैं। जैसे आई एम फाइन या आई एम ओके आदि, ये शब्द धीरे-धीरे रिश्ते को खत्म कर सकते है।
एक रिश्ते में बातचीत का होना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। जब ठीक हूं, फाइन हूं जैसे शब्द बोलते है तो कम्यूनिकेशन बंद कर सकते हैं । आप इस तरह के जवाब देते हैं, जैसे आपको उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी न हो। आपकी ऐसी आदत को साथी एक दो तीन बार तो इग्नोर कर सकता है, लेकिन हर बार नहीं और ऐसे ही रिश्ता खराब होता चला जाता है। जब लंबे समय तक आप इस तरह के शब्दों का प्रयोग करते हैं, तो हेल्दी टॉक न होने के कारन कम्यूनिकेशन गैप आने लगता है और रिश्ता आपके हाथों से छूटने लगता है।
अगर आप नाराज हैं या गुस्सा हैं, तो उन्हें बताएं, लेकिन सीधे ठीक है कहना आपके और उनके बीच में दूरी पैदा कर सकता है। लेकिन घर की बॉस यानि सास या आफिस का बॉस पूछे, तो कभी भी अपनी परेशानी ना बताए।🤣 वार्ना परिणाम की जिम्मेदारी मेरी नहीं है।
गीता भदौरिया