shabd-logo

शायद यही इश्क़ है

19 अक्टूबर 2015

177 बार देखा गया 177


शायद यही इश्क़ है, शायद यही प्यार है


जब एक अंजाना अपना लगता है


फिर ख़ूबसूरत हर सपना लगता है


वो इक नाम शाम सवेरे जपना लगता है



शायद यही इश्क़ हैशायद यही प्यार है


जब दिल तेज़ धड़कता है


इक नज़र दीद को तरसता है


हो दीदार, तो ख़ुशियो  का सावन बरसता है



शायद यही इश्क़ है शायद यही प्यार है


है म‘आलूम कि वो तेरा हो सकता नहीं है


पर क्या करे जब दिल -ओ-दिमाग  पे छाया वही है


अजी ये मोहब्बत है, न कुछ गलत न सही है



शायद यही इश्क़ है शायद यही प्यार है


अब इस बेक़रारी में भी क़रार है


नयन को नींद तो जैसे नागवार है


जब चढ़ा चाहत का ख़ुमार है


शायद यही इश्क़ है, शायद यही प्यार है


हााँ होता उनके महबूब सेरश्क़ है


बहता कभू कभू दरया-ए-अश्क़ है


पूछते है ख़ुदा से क्या यही इश्क़ है?


कहता है ख़ुदा भी हााँ, शायद यही इश्क़ है


शायद यही प्यार है



लवदीप कौर  

वर्तिका

वर्तिका

इश्क़ के बुखार को बहुत बखूबी ब्यान करती आपकी रचना लवदीप जी!

20 अक्टूबर 2015

ओम प्रकाश शर्मा

ओम प्रकाश शर्मा

बहुत सुन्दर कविता, लवदीप कौर जी!

20 अक्टूबर 2015

1

शायद यही इश्क़ है

19 अक्टूबर 2015
0
7
2

शायद यही इश्क़ है, शायद यही प्यार हैजब एक अंजाना अपना लगता हैफिर ख़ूबसूरत हर सपना लगता हैवो इक नाम शाम सवेरे जपना लगता हैशायद यही इश्क़ हैशायद यही प्यार हैजब दिल तेज़ धड़कता हैइक नज़र दीद को तरसता हैहो दीदार, तो ख़ुशियो  का सावन बरसता हैशायद यही इश्क़ है शायद यही प्यार हैहै म‘आलूम कि वो तेरा हो सकता

2

यादें

20 अक्टूबर 2015
0
5
2

 लोग आते है चले  जाते है बस दिल  पर एक छाप  छोड़ जाते  है ज़िंदा रहने  को बस अपनी यादें दे जाते  है हर घडी उनके साथ बीते  हुए पल याद  आते  है उनके करीब न होने के ख्याल अंदर ही अंदर तोड जाते  हैजीते जी वो रिश्ता ही ऐसा जोड़ जाते  है जाने क्यों खुदा को अच्छे लोग  ही सुहाते  है क्यों बुरे लोगो  वो नही ले

3

इश्क़

27 अक्टूबर 2015
0
6
2

कहती  है दुनिया इश्क़ आग है , जो बुझे न बुझाए पर इश्क़ सबा का झोंका है जो रूह को सुकून दिलाये इश्क़ तो शीतल पानी है जो  जन्मों की प्यास मिटाये कहती है दुनिया इश्क़ आग का दरिया  है और डूब के जाना  हैपर इश्क़  को  शांत नदिया  है जिसमे तैरके पार उतरना है इश्क़ तो  बहता झरना है , जिसकी कलकल में चित्त शांत करन

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए