shabd-logo

वो लेडी गाईड

2 जून 2022

13 बार देखा गया 13


हवाई जहाज से उतरते ही गर्म हवा का सामना होेने पर हवाई जहाज का वातानुकुलित कैबिन बड़ा ही खला। कार ड्राइवर अपनी-अपनी कम्पनियों का बैनर लिए टुरिस्ट के इन्तजार में स्वागत और आवाभगत के लिए खड़ा था। 

अंडमान-निकोबार द्वीप के बारे मंे सिर्फ पढ़ा था और सुना था। देखने का सौभाग्य  अब मिला था।

खिड़की से बाहर नज़र दौड़ाने पर जहाँ तक भी नज़र गई नीला रंग ही दिखा। ऐसा लग रहा था कि जैसे मानो पूरी धरती ही नीली हो गई है। आज से पहले इतनी विशाल जल राशि पहले कभी नहीं देखी थी। विशाल समुदª, बहुर दुर देखने पर आभाष हो रहा था कि जैसे सागर और आकाश एक जगह पर गले मिल रहे हों। बाहर से नज़र हटाकर कार के अन्दर लाया तो पता चला कि कार ड्राईवर के मधूर सुरिली तान पर मेरा बेटा और मेरी बेटी और तो और मेरी पत्नी भी झुम रहे हैं। मैंने ’ वाह ’ करके पुछ ही लिया ’’ कहाँ के रहने वाले हो भईया ? गा तो बहूत अच्छा लेते हो। ’’

एक पल के लिए लगा कि ड्राईवर ने मेरी बात का जवाब न देकर इग्नोर किया लेकिन वो तो अपनी धून का पक्का लगा, पता चल गया कि ये आदमी बिना पुरा गाना गाए रूकेगा नहीं। मैं भी झुम कर मस्ती में सिर हिलाने लगा। थोड़ी ही देर के बाद ड्राईवर ने कहना शुरू किया ’’ जी मेरा नाम रामखेलावन है और मै जौनपूर का रहने वाला हूँ। बाबू जी आज तो आपलो थक गए होंगे। कल आपलोगों को एक से एक जगह दिखाउंगा। ’’

बब्लू और पिंकी तो देर रात तक प्लान बनाते रहे ’’ कल पहले वहाँ जाना है, अरे नहीं वहाँ जाना है, वो जगह बिल्कूल खास है।

सुबह रामखेलावन.....................द्वीप पर ले गया, वहाँ पुराने चर्च तक पहूँचने  में 140 सिढ़ीयों के बारे में सुनकर मन ने थकान का अनुभव किया तो लेडी गाईड ने कहा ’’ डरीए मत, बहुत बड़े रोमांच का अनुभव होगा। ’’ ताज्जूब की बात है कि वो लेडी गाईड फुर्र-फुर्र सिढ़ीयाँ चढ़ रही थी और हमलोग दस कदम पीछे थे। हाँपते हुए लेडी गाईड के पास पहूँचे तो उनको मुस्कराती हुई और ताजगी से भरी देखकर खुद में फ्रेशनेश का अनुभव हुआ।

अपना नाम उसने लिण्डा बताया। लिण्डा को हमेशा हँसती-खिलखिलाती-मुस्काती देखकर मेरी पत्नी ने मुझसे धीरे से कहा ’’इसके मुस्कराने भर से ही इसके पति का चेहरा हँसमुख बना रहता होगा। बच्चे भी हमेशा खुश रहते होंगे, घर-परिवार में खुशहाली बरसती रहती होगी। ’’

धीरे से कही हुई बात को लिण्डा ने सुन लिया, उसके चेहरे पर शिकन तो नहीं आई लेकिन माथे पर बल जरूर पड़ गए, उसने कहना आरम्भ किया ’’ हाँ इतनी हँसमुख महिला के घर में हँसी खुशी का ही वातावरण रहेगा न ? लेकिन अब ये बीती बात हो गई है। पीछले साल आए सुनामी ने मेरा पति, मेरे बच्चे सहित मेरे परिवार से सात लोगों को निगल लिया, उन सब को बहा कर ले गई। अब मैं बिल्कूल भी अकेली हूँ, बेजान। लिण्डा ने अपने नम हो चुकी आँखों को चमका कर कहा ’’ ये तो आप जैसे टूरिस्टों को देखकर खुशी जिन्दा है वरणा, इसलिए हँसों मेरे भाईयों। ’’ और वो ठहाका लगा कर हँस पड़ी।

समाप्त


Rajeev kumar की अन्य किताबें

1

आपसी विश्वास

1 नवम्बर 2021
2
1
2

<p><br></p> <p><br></p> <p>दुखती नस पे किसी ने हाथ रख दिया था। गलती से नहीं बल्कि जान बुझकर, उसने जख

2

सौतेली माँ

3 नवम्बर 2021
0
0
0

<p><br></p> <p>सौतेली माँ, राजू को ठीक उसी तरह टकटकी लगा कर देखती थी जैसे कि उसकी सगी माँ देख रही हो

3

जीद्द

3 नवम्बर 2021
0
0
0

<p><br></p> <p>अपनी छोटी से छोटी बात मनवा लेने की अभ्यस्त सोनाली, अपने पिता को याद कर आज रो पड़ी है,

4

आँसू

3 नवम्बर 2021
1
1
1

<p><br></p> <p><br></p> <p>समय भी कैसे-कैसे दुर्दिन दिखाता है। आज सुखवंती की ऐसी स्थिति हो गयी थी कि

5

दहलीज

3 नवम्बर 2021
1
1
1

<p>’’ हिदायत, धमकी और शर्म कुछ भी नहीं भूली हूँ मम्मी जी, सबकुछ याद है। गृहप्रवेश के समय से ही दहलीज

6

गृहस्त तप

24 फरवरी 2022
0
0
0

गृहस्त तप हिम क्षेत्र के स्वच्छ वातावरण में ठंडी-ठंडी, सांय-सांय सी सीटी बजाती हूई हवाएं, किसी का भी हाड़-माँस कंपकपा देने के लिए पर्याप्त है, उस नब्ज जमाने वाली ठं डमें तपस्वियों के कूल को मर्यादित

7

गृहस्त तप

24 फरवरी 2022
0
0
0

गृहस्त तप हिम क्षेत्र के स्वच्छ वातावरण में ठंडी-ठंडी, सांय-सांय सी सीटी बजाती हूई हवाएं, किसी का भी हाड़-माँस कंपकपा देने के लिए पर्याप्त है, उस नब्ज जमाने वाली ठं डमें तपस्वियों के कूल को मर्यादित

8

अइयास

2 जून 2022
0
0
0

सामने वाले का कोई भी जवाब न मिलने पर यह मान लेना कि मैं इग्नोर किया जा रहा हूँ, हमेशा अच्छा नहीं होता है। हो सकता है कि सामने वाला किसी कश्मकश में हो या हो सकता है कि ऐसा कुछ पुछ लिया गया हो, जिसका जव

9

महत्वकांक्षा

2 जून 2022
0
0
0

उदास होना आखिर क्या होता है ? मन का उदास हो जाना ? सपनों का उदास हो जाना ? इच्छाओं का उदास हो जाना या उम्मीदों का उदास हो जाना या फिर महत्वकांक्षा काक उदास हो जाना ?  नियति ने प्रभा  को ऐसे मोड़ पर ला

10

वो लेडी गाईड

2 जून 2022
0
0
0

हवाई जहाज से उतरते ही गर्म हवा का सामना होेने पर हवाई जहाज का वातानुकुलित कैबिन बड़ा ही खला। कार ड्राइवर अपनी-अपनी कम्पनियों का बैनर लिए टुरिस्ट के इन्तजार में स्वागत और आवाभगत के लिए खड़ा था।  अंडमा

11

छुपी असलीयत

3 अगस्त 2022
0
0
0

’चेहरे पे चेहरे लगे हैं, असलीयत पहचाने कौन, इसी मुखौटे लगे चेहरों की भीड़ में कोई मेरा भी राजकुमार होगा, जिसकी साँसों में बसकर उसकी साँसों में घूल आउंगी। आयशा ने ऐसा सोचा मगर उसके दिल में एक ख्याल आय

12

इन्तजार

3 अगस्त 2022
0
0
0

उग्र हुए सुर्यदेव का क्रोध शांत हो चुका था। आकाश का रंग नीला से लाल हो चुका था। आकाश की ओर देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे की लाल चादर पर काला और सफेद डिजाईन गतिशिल अवस्था में है, वो गतिशिल डि

13

भाई-भाई

3 अगस्त 2022
0
0
0

मिलन को बड़ा आतूर था चपल का परिवार। बँटवारे के बाद अपना-अपना हिस्सा ले कर अलग हुए दो भाई चपल और चंचल आज आँगन के बीच में खड़ी की गई दिवार को गिरा रहे हैं। दिवार का गिराया जाना आपसी मतभेद के खत्म होने क

14

कठपूतली

2 सितम्बर 2022
0
0
0

कठपूतली ’’ जीवन देना और जीवन लेना सब भगवान के हाथ में है, हमलोग तो कठपूतली हैं। ’’ रामनाथ जी सामाजिक-दार्शनिक भाषण में कह रहे थे। अपने भाषण को खत्म कर अभी कुर्सी पे विराजे ही थे कि उनके मोबाईल की घंट

15

सँावरा

2 सितम्बर 2022
0
0
0

सँावरा सँावरे ने प्रेम का ऐसा ताना-बाना बुना कि गोरी प्रेम जाल में फँस गई। साँवरे की बाँसुरी के धुन पे गोरी की पायल छन गई। गोरी के मुख की लालीमा और उसके हाथों की मेेंहदी का रंग एक सा नीखर आया था। बँ

16

रोजगार की चमक

3 सितम्बर 2022
0
0
0

र काली अंधेरी रात मंे चाँद का दर्शन उसके दिल को बड़ा शुकून दे गया। चाँदनी की रौशनी से उसके आस-पास प्रकाश फैल गया था। दिलोदिमाग का कोना-कोना दुधिया सी रौशनी में सराबोर था। काफी न नुकूर और बड़ी खुशामदी के

---

किताब पढ़िए