shabd-logo

वो मासूम बच्ची ठिठुरती ठंड मे लाश से लिपटकर कब्रिस्तान मे सो जाती है क्योकि लाश ना हिलती है ना ठुलती है ना ही करवट ही बदलती है बस सुकून की नींद मिलती है लाश की गोद मे ।खामोश लाश पे खामोश नींद मे गुम हो जाती है वो मासूम बच्ची, क्योकि उसका बाप लाश ठोने का काम करता है वो निश्चित है अपनी बच्ची के लिए ; लाश ना उठेगी ना नोचेगी खसोटेगी उसकी मासूम बच्ची को इस तरह बचाता है वो असहाय बाप अपनी बच्ची को इस निष्ठुर दुनिया से।

9 दिसम्बर 2021

23 बार देखा गया 23


1
रचनाएँ
लाश
0.0
वो मासूम बच्ची ठिठुरती ठंड मे लाश से लिपटकर कब्रिस्तान मे सो जाती है क्योकि लाश ना हिलती है ना ठुलती है ना ही करवट ही बदलती है बस सुकून की नींद मिलती है लाश की गोद मे ।खामोश लाश पे खामोश नींद मे गुम हो जाती है वो मासूम बच्ची, क्योकि उसका बाप लाश ठोने का काम करता है वो निश्चित है अपनी बच्ची के लिए ; लाश ना उठेगी ना नोचेगी खसोटेगी उसकी मासूम बच्ची को इस तरह बचाता है वो असहाय बाप अपनी बच्ची को इस निष्ठुर दुनिया से।

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए