19 अक्टूबर 2021
109 फ़ॉलोअर्स
मैं उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले से हूं। शब्दों को बुनना मुझे बेहद पसंद है। मेरी कुछ रचनाएं हिंदी कुंज, साहित्य कुंज व साहित्य सुधा नामक मासिक ई पत्रीका में प्रकाशित है। साथ ही कविता संग्रह की एक पुस्तक 'एक मिलन अल्फ़ाज़ों का' भी पेपर बैक में प्रकाशित है। हालांकी मैं एक लेखिका से पहले पाठिका हूं। आज तक जितना लिख पायी हूं, उससे कहीं ज्यादा पढ़ पायी हूं। वर्तमान में मैं बीएड की छात्रा और एक उपन्यास पर कार्यरत हूं। (*^^*) मैं हमेसा एक लेखक से ज्यादा पाठक और उनकी समिक्षा की पक्षधर हूं।(*˘︶˘*).。.:*♡ अगर मुझे पढ़ने वाले कुछ खास लोगों में से एक आप भी हैं, तो आपका हृदय तल से बहुत आभार।Σ(´∀`;)💐🙏D
बहुत सुन्दर 👌 👌 👌
31 दिसम्बर 2021
समझ नही आ रहा खुश होऊ या दुःखी। 😥👍👍👍👍🙏
20 दिसम्बर 2021