shabd-logo

2. पितृदोष का कर्म से सम्बन्ध

16 अक्टूबर 2023

38 बार देखा गया 38

क्या पितृ दोष कर्म से सम्बन्धित हैं   ?

जी हैं लेकिन हमारे कर्मो से नहीं हमारे पूर्वजो के कर्मो से । जिस तरह हमें माता पिता की सम्पति में हिंसा मिलता हैं उसी तरह से उनके कर्मो में भी हिंसा मिलता हैं । अब यहां कई प्रशन हो सकतें हैं ।

1.  पितु दोष हैं तो एक ही परिवार में कोई  खुश तो कोई दुखी क्यों हैं ?

तो इसका जवाब हैं की आप ने देखा होगा  घर के बड़े बुजुर्ग कभी कभी किसी को अधिक तो किसी को कम प्रेम  करते हैं । तो वह किसीको अधिक किसी को कम देते हैं उसी तरह   किसी को पितरो के कर्मो में   अधिक हिंसा मिल जाता हैं तो किसी को कम ।

2.  क्या उनके अच्छे कर्मो   में भी हिंसा मिलता हैं ?

जी मिलता हैं उनके अच्छे कर्मो की वजह से आप  के कर्म को माफ़ी मिल सकती हैं । लेकिन इसका मतलब यह नहीं की आप बुरे कर्म करते रहें ।

3.  क्या हम इंकार कर सकतें हैं कर्म लेने से ?

नहीं ,किससे  इंकार करेंगे?   भगवान से या पितरो से क्या आप उनकी बातो को समझ सकें हैं क्या आप उनसे जुड़ेंगे ।

4.   किस किस तरफ के पितृ हमे प्रभाव डालते हैं

हमे 1.  हमारी माता की तरफ से 2.  पिता की तरफ से 3.  अगर शादीशुदा हैं तो लाइफ पार्टनर के माता, पिता की तरफ के

.                                                                                                         ,

5
रचनाएँ
पितृ दोष रेकी
0.0
पितृ दोष ऐसा दोष जो आप के जीवन में काम नहीं बनने देता । शादी, धन समस्या ,अशांति रहती हैं . होता सब को हैं थोड़ा थोड़ा लेकिन किसी किसी को अधिक होता हैं । किसी किसी की कुंडली में भी पितृ दोष होता हैं। तो क्या हैं यह और क्यों हमारे जीवन पर प्रभाव डालता हैं । इसके बारे में पढ़ेंगे।
1

Ancestor Reiki

16 अक्टूबर 2023
5
0
0

इस पूर्वज रेकी में 2 प्रकार की रेकी होती है। 1. पितृ आशीर्वाद रेकी 2.पितृ दोष रेकी पितृ दोष पितृ दोष ऐसा दोष जो आप के जीवन में काम नहीं बनने देता । शादी,  धन समस्या ,अशांति रहती हैं . होता सब को

2

पितृ कौन होते हैं और क्या चाहते हैं हम से ?

16 अक्टूबर 2023
3
0
0

जो हमारे परिवार में मर चुके हैं । जिनकी मृत्यु हो चुकी हैं । वह पितृ कहलाते हैं ।वह आप से छोटे भी हो सकते हैं और बड़े भी हो सकते हैं । या गर्भपात में भी जा सकतें हैं ।  यह दो प्रकार    होते हैं । 1.  

3

2. पितृदोष का कर्म से सम्बन्ध

16 अक्टूबर 2023
3
0
0

क्या पितृ दोष कर्म से सम्बन्धित हैं   ? जी हैं लेकिन हमारे कर्मो से नहीं हमारे पूर्वजो के कर्मो से । जिस तरह हमें माता पिता की सम्पति में हिंसा मिलता हैं उसी तरह से उनके कर्मो में भी हिंसा मिलता हैं

4

3. पितृ दोष से तकलीफ क्यों होती हैं हमें ।

16 अक्टूबर 2023
3
0
0

साधारण रूप से समझते हैं । यदि आप के घर में कोई बुजुर्ग बीमार हैं तो आप अपना काम ठीक से नहीं कर पाएंगे । उन्हें डॉक्टर के पास ले  जाना ,उन का  ध्यान रखना इत्यादि । जो करना भी चहिये इसके बदले आप को वह द

5

4. पितृ दोष के उपाए और प्रेयर

16 अक्टूबर 2023
2
0
0

पितृ दोष के क्या उपायें हैं । ---बैठ जाएं दक्षिण दिशा की तरफ मुख कर के । 2.हीलिंग कराएं । 3.  हर अमावस    पर दान करें ।    crow को रोटी दें। 4.  हवन करें । 5.  श्राद जरूर करें । 6. श्रादो में रो

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए