साधारण रूप से समझते हैं । यदि आप के घर में कोई बुजुर्ग बीमार हैं तो आप अपना काम ठीक से नहीं कर पाएंगे । उन्हें डॉक्टर के पास ले जाना ,उन का ध्यान रखना इत्यादि । जो करना भी चहिये इसके बदले आप को वह दुवाए देते हैं । अच्छा कर्म भी होता हैं लेकीन दिनचर्या नौकरी में थोड़ा समस्या आती हैं । घूमने नहीं जा सकते । तो जब वही पूर्वज किसी खतरनाक जगह पर फसे हैं तो कैसे आप चैन से रहें सकते हैं ।
अब समस्या क्यों होती हैं लाइफ में ।
वह जहां फसे हैं वहां से छुटकारा चाहिए तो यदि आप प्रेम से करते हैं मतलब कुछ रिचुअल वैसे ही फॉलो करते हैं तो अच्छा हैं । लेकिन यदि आप यह सब नहीं करते तो आप को तकलीफ देते हैं तकि अपने काम कराने के लिए आप इस समस्या का समाधान करें और उनको मुक्ति मिले । वह इतनी तकलीफ में होते हैं कि छुट्कारा पाने के लिए वह उस काम में भी बाधा डालते हैं जिस के लिए रुके थे । जैसे किसी की इच्छा है की पोती की शादी देखें लेकिन तकलीफ इतनी बढ़ती हैं की उसी में रूकावट डालते हैं ताकि आप उन का समाधान करें । .