30 अक्टूबर 2023
3 फ़ॉलोअर्स
"प्रकृति, प्रेरणा एवं किताबों के प्रेम में पड़ा हुआ एक लेखक” मेरा नाम "विवेक चन्द्रा” है। मेरा जन्म छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ शहर में हुआ है। मैं छत्तीसगढ़ पी. एस. सी. का एक प्रार्थी होने के साथ ही साथ व्यवसाय कार्य में संलग्न हूँ। मैं काव्यजगत में पहले "अल्फ़ाज़-ए-राही" एवं वर्तमान में "शून्यमय" नाम से लिखता हूँ। मैं जीवन के प्रति सकारात्मक नज़रिया रखता हूँ एवं अपनी प्रेरणात्मक रचनाओं से लोगों पे सकारात्मक प्रभाव डालना व एक नये उत्साह का संचार करना चाहता हूँ। मैं तीस (३०) से ज्यादा काव्यसंग्रह एवं पत्र-पत्रिकाओं में सहयोगी कवि और लेखक के तौर पर काम कर चुका हूँ। माँ गौरी और महादेव के आशीष से यह एकल लेखक के रूप में मेरी पहली पुस्तक है। आशा करता हूँ कि आप सबको यह (प्रेरणा) पुस्तक पसंद आएगी। प्रतिक्रिया की अपेक्षा में.. Mail Id - vivekchandra925@gmail.comD
सुन्दर लेख 👌 आप मुझे फालो करके मेरी कहानी पर अपनी समीक्षा जरूर दें 🙏
9 नवम्बर 2023