आंखे तो सबकी एक जैसी,
देखने का अंदाज अलग होता।
बातें सबकी होती अलग अलग,
कहने का अंदाज अलग होता।।
दिलों के एहसास की बातें,
धड़कन का अंदाज अलग होता।
बातें जुबां पे आती रहती,
कहने का अंदाज अलग होता।।
इज्ज़त शौक से नवाजों सबको,
फरमाने का अंदाज अलग होता।
तारीफ़ शौक से फरमाई जाती,
कहने का अंदाज अलग होता।।
दर्द बयां कैसे किया जाए,
एहसासों का अंदाज अलग होता।
आह निकल गई बयां करते,
गुजरने का अंदाज अलग होता।।
महफ़िल में रंग बिखेरने का,
कहने का अंदाज अलग होता।
खुशियां बिखेरने का प्रयास,
एहसास का अंदाज अलग होता।।
_____________________________________________
________________________________________