जब हम अपने सपने देखते हैं तो सच्ची लगन से साकार करने की पूरी कोशिश करते हैं और सफल भी हो जाते और जब हम दूसरों की होड़ में करते हैं तो असफल हो जाते हैं यदि किसी ने कह दिया कि वह नौकरी बहुत अच्छी है तो हम लोग सुनकर तुरन्त उसकी तैयारी करने की कोशिश करते हैं पर अपनी काबिलियत जाने बिना कोशिश करते हैं और असफल हो जाते हैं और अपनी गलती की वजह दूसरों के बताते हैं एक दिन एक नौजवान निराश होकर एक पार्क के पास बैठा था दाढ़ी बढ़ी हुई थी खामोश बैठा था कुछ सोच रहा था पासबुजुर्ग बैठकर गौर से देख रहे थे बुजुर्ग पर रहा नहीं गया वह उस नौजवान पास पहुंचे और बोलने लगे क्या बात है "बेटा तुम बड़े परेशान लग रहे हों और बड़े उदास होकर बैठे हों "नौजवान बुज़ुर्गियों देखकर कहता है" नहीं अंकलजी मैं परेशान नहीं हूँ। बुजुर्ग कहता है" बेटा झूठ बोलना अच्छी बात नहीं है अगर कोई परेशानी है तो मुझे बताओ हो सकता मैं उसकी हल तुम्हें बता सकूं उनकी बात सुनकर वह नौजवान रोने लगता है और आंसू पोंछकर कहता है मैंने नौकरी की बहुत कोशिश करे पर सरकारी नौकरी नहीं लग पाई उसकी बात सुनकर बुज़ुर्ग बोला तुमने किस नौकरी की तैयारी की। और नौजवान बोला मैंने बहुत से कम्पटीशनों की तैयारी की। पर सफलता नहीं मिल पाई उसकी बात सुनकर बुजुर्ग हंसे और बोले चलो मैं तुम एक चीज दिखाता हूं दोनों उठकर एक आदमी के पास पहुंचते हैं और उस आदमी से कहते हैं कि भैया जी मुझे बुखार आ रहा है मैं कौन सी दवा लु वह आदमी तुरन्त कहता है बाऊजी इस नाम की दवा ले लीजिये । बुजुर्ग दूसरे के पास ले जाते हैं और कहते हैं भैयाजी मुझे बुखार आ रहा है मैं कौन सी दवा लो वह आदमी तुरन्त देख दवा का नाम बताता है इस तरह से जगह जगह पर जाते हैं हर व्यक्ति कोई न कोई दवा का नाम बता देता है यह देखकर नौजवान आश्चर्यचकित हो जाता।नौजवान कहता है आप क्या साबित करना चाहते हैं बुजुर्ग हँसकर कहते हैं" बेटा में यही तो साबित करना चाहता हूं मेरे को बुखार है और इसकी दवा में हर व्यक्ति से पूछ रहा हूँ व्यक्ति नया नया नाम ले रहे हैं और यदि मैं सबके अनुसार दवाई लूंगा तो मैं कभी सही नहीं हो पाऊंगा और ज्यादा बीमार हो सकता हूं ये साबित करना चाहता हूं जब सपने तुम्हारे है तो लोगों की सलाहों से तुम काम कर रहे हों तो सफलता कैसे मिलेगी इसीलिए अपने अन्दर के विवेक को जगाओ और एक रास्ते को अपनाओ और तुम्हें सफलता जरूर मिलेगी ।और दूसरों के कहे सपनों अनुसार काम करोगे तो सफलता मिलने के बहुत कम चांस होते हैं ।आप अपने ही सपनों पर काम करें दूसरों के बताए हुए सपनों पर न करें "।बुजुर्ग की बात सुनकर नौजवान की उदासी दूर हो जाती है और हाथ जोड़कर कहता है आपने मुझे बहुत बड़ी सीख दी है आज से मैं अपने ही देखिए उस सपने पर काम करूंगा और को मेहनत करूंगा सफलता अवश्य मिलेगी आपका बहुत बहुत धन्यवाद आपने मुझे रास्ता दिखाया ।ऐसी जाने कितनी कहानियां हैं हमारी असफलता की वजह ये भी हो सकती है
मैं लेखक हूँ कहानियां लिखता हूँ कविता लिखता हूं बैस्ट मोटिवेशन स्टोरी राइटर का अवार्ड ब्रिज फेस्टिवल वृंदावन में मिला है मैंने ओपन माइक पर भी परफॉर्मेंस किया है D
यदि जिंदगी में कोई व्यक्ति असफल रह जाता है तो वह निराशा में हमेशा घिरा रह जाता है .चारों तरफ से अंधकार के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता .ऐसे में यदि वे असफल होता है तो ये साबित नहीं होता कि वह काबिल नहीं है