कभी कभी समय के अनुसार परिवर्तन न करना भी इन्सान के असफलता कारण हो सकता है प्राचीन काल में पत्थरों से आग लगाई जाती है फिर धीरे धीरे माचिस का विकास हुआ और धीरे धीरे लाइटर तक आ गया ऐसे बहुत सारे परिवर्तन है जो समय के अनुसार बदलते गए और इंसानों द्वारा किये गये आविष्कारों का इन्सान समय समय पर प्रयोग करता रहा और सफलता अर्जित करता रहा यदि किसी इंसान ने समय के अनुसार अपने आपको नहीं बदला है तो वह असफलता की ओर अग्रसित हो गया है एक 1 तांगे वाला तांगे चलाता था पर समय का परिवर्तन हुआ मोटर कार आ गई और वह मोटर कार चलाना ना सिखा पाया और उसका रोज़गार चला गया ।यदि वह मोटर कार चलाना सीख लेता तो शायद उनका काम बच जाता और असफलता का सामना न करना पड़ता किसी ज़माने में टाइपराइटरों का बहुत अच्छा प्रचलन था पर समय बदला कम्प्यूटर आ गए और कम्प्यूटर आने से बहुतों को ज्ञान न होने की बजाय से नौकरियां जाने लगी ये भी आप असफलता का कारण है कुछ लोगों ने कम्प्यूटर को सीखा और संघर्ष किया सफलता प्राप्त करें और अपनी ज़िंदगी को आगे सफलता के रास्ते पर ले गए पर कुछ लोग कम्प्यूटर का प्रयोग न कर पाए और अपने आपको फेलियर मानकर बैठ गए ।किसी जमाने में छात्रों को ट्यूशन की आवश्यकता नहीं पड़ती थी पर समय का परिवर्तन हुआ आज प्रत्येक छात्र कोचिंग/ट्यूशन से पढ़कर ही पास होता है ऐसे परिवर्तन व्यापार में होता है यदि व्यापार के परिवर्तन के अनुसार हमने अपने आपको आगे नहीं बढ़ाया तो हम असफल हो जाएंगे ऐसे कैमरा की रील का काम करने वाली बहुत सारी कंपनियां असफल हो गईं क्योंकि मोबाइल में ही अच्छे अच्छे तरह के कैमरे आने लगे रिल का काम ख़त्म हो गया तो ये परिवर्तन है ।किसी जमाने में टीवी और रेडियो की मरम्मत का काम सीखने वालों को अच्छा रोजगार मिलता था। पर समय बदला आज रेडियो और टीवी के मैकेनिकों को रोजगार भी उपलब्ध नहीं हो पाता है ऐसे इस समय क्या परिवर्तन न करने से हजारों फैक्ट्रियां बंद हो गई हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं ।और हजारों व्यापार फिर बंद होने की कगार पर हैं पर हजारों कम्पनी ऐसी भी हैं जिन्होंने समय के अनुसार अपने आपको परिवर्तन किया और आज करोड़ों के मुनाफे में जा रही है कभी कभी हम दूसरों की होड़ को देखकर समय के अनुसार व्यापार नहीं करते हैं और असफलता का मुंह देखना पड़ता है मैंने बहुत से लोगों को देखा जो असफल हो गए क्योंकि वह समय के अनुसार अपने आप को बदल नहीं पाए ये भी आपकी असफलता का कारण हो सकता है
मैं लेखक हूँ कहानियां लिखता हूँ कविता लिखता हूं बैस्ट मोटिवेशन स्टोरी राइटर का अवार्ड ब्रिज फेस्टिवल वृंदावन में मिला है मैंने ओपन माइक पर भी परफॉर्मेंस किया है D
यदि जिंदगी में कोई व्यक्ति असफल रह जाता है तो वह निराशा में हमेशा घिरा रह जाता है .चारों तरफ से अंधकार के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता .ऐसे में यदि वे असफल होता है तो ये साबित नहीं होता कि वह काबिल नहीं है