जब हम असफल हो जाते हैं तो असफलता के बहुत सारे कारण होते हैं उन कारणों को कोई और नहीं बनाता है उसके जिम्मेदार हम स्वय होते हैं ।कभी कभी हम बहुत सारे बहाने बनाते हैं अपनी कमियों को छुपाने के लिए और कभी कभी हम अपनी गलती को दूसरों पर मरते हैं और हर रोज कोई ना कोई नया बहाना बनाते हैं ताकि हमें ये महसूस होता रहा है कि हम सही है और इसीलिए असफल हो गए हैं हम अपने आपको धोखा देते रहते हैं कि उसकी तो किस्मत सही थी या वे अच्छी किस्मत का मालिक है पर इस असफलता में स्वयं जिम्मेदार होते हैं जैसे कभी कभी आपने देखा होगा कि छात्र कोचिंग पढ़ने जाते हैं उनमें से कुछ ही छात्र अच्छी तरह से पढ़ते हैं और कुछ छात्र अपने माता पिता की डांट से बचने के लिए कोचिंग जाते हैं कुछ छात्र अपने माता पिता के देखे गए सपने को पूरा करने के लिए जाते हैं कुछ छात्र अपने दोस्त के देखे गए सपने को पूरा करने के लिए जाते हैं पर सफल वही छात्रहोते हैं जो स्वयं के देखे गए सपनों को साकार करने के लिए जाते हैं ऐसे ही बहुत सारे कारण है जिन कारणों से हम असफल हो जाते हैं उनमें से कुछ कारणों पर आगे लिखा गया है हो सकता है वह कारण जानकर उनमें सुधार करके सफलता प्राप्त की जा सकती है ये कारण अपने अनुभव और लोगों के लिये गये अनुभव से बताए जा रहे हैं हो सकता है कुछ कारण हम सबमें हो उन्हें पढ़कर ऐसा महसूस होने लगे ये गलती तो हमने भी की है शायद इसीलिये सफलता नहीं मिल पाई पर ये सोचकर निराश नहीं होना है क्योंकि जब तक ज़िंदगी है हमें सफलता जरूर मिलेगी आगे किताब में बताया जाएगा कि सफलता का असली मतलब क्या है
मैं लेखक हूँ कहानियां लिखता हूँ कविता लिखता हूं बैस्ट मोटिवेशन स्टोरी राइटर का अवार्ड ब्रिज फेस्टिवल वृंदावन में मिला है मैंने ओपन माइक पर भी परफॉर्मेंस किया है D
यदि जिंदगी में कोई व्यक्ति असफल रह जाता है तो वह निराशा में हमेशा घिरा रह जाता है .चारों तरफ से अंधकार के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता .ऐसे में यदि वे असफल होता है तो ये साबित नहीं होता कि वह काबिल नहीं है