shabd-logo

आपकी असफलता की वजह दोस्ती भी हो सकती है

25 अक्टूबर 2022

25 बार देखा गया 25
  1. कभी कभी हमारी असफलता की वजह दोस्ती भी हो सकती है क्योंकि हम दोस्त के कहे अनुसार काम करते हैं और अपने सपनों को भूल जाते हैं और  असफलता की ओर चले जाते हैं एक गांव में दो दोस्त एक  साथ पढ़ते हैं दोनों में बहुत गहरी दोस्ती है एक  दोस्त दूसरे दोस्त के कहने पर साइंस ले लेता है पर वह  पढ़ने व कमज़ोर होता है फिर भी वह दोस्त की खातिर साइंस लेकर इंटर कॉलेज में एडमिशन ले लेता है और वह इंटर में फेल हो जाता है और वह गांव में रह जाता है पर जो साइंस लेकर प्रथम श्रेणी पास हो जाता है  वह   डाक्टर बन जाता है जो गांव मैं रह जाता है   वह पछताता रहता है काश मैं दोस्त के कहने पर साइंस न लेता तो मैं आज कुछ बन जाता ऐसे बहुत सारे उदाहरण है कि हम अपनी दोस्ती खातिर अपने सपनों को भी भूल जाते हैं और पूरी उम्र पर पछताते रहते हैं इसी तरह से व्यापार में भी सच्चे दोस्त वही हैं जो आपके व्यापार को बढ़ाने में आपकी मदद करे न कि आपके व्यापार को गिराने में ।कभी कभी बचपन की की हुई गलती पूरी उम्र वर्ष पछताने पर मजबूर करती है बचपन के साथ पढ़ते हुए कुछ दोस्त ऐसे भी होते हैं जो कभी पड़ने पर ध्यान नहीं देते हैं और हमेशा उल्टी सीधी चीजों पर ध्यान देते हैं वह भी आपके कैरियर के लिए हानिकारक हो सकते हैं वे आपको हमेशा गलत शौक  करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं पर आपको अपने सपनों पर ही ध्यान देना है ये भी मुख्य वजह हो सकती है असफलता की। कभी कभी यह सफलता की छोटी छोटी बातों को हम समझ नहीं पाते हैं जब हमारी उम्र निकलने लगती है जब समझ में आता है यार हम उन लोगों की दोस्ती नहीं करते तो हम भी  सफल हो जाते 
14
रचनाएँ
असफलता (The secret of success )
0.0
यदि जिंदगी में कोई व्यक्ति असफल रह जाता है तो वह निराशा में हमेशा घिरा रह जाता है .चारों तरफ से अंधकार के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता .ऐसे में यदि वे असफल होता है तो ये साबित नहीं होता कि वह काबिल नहीं है
1

असफलता

26 जुलाई 2022
4
1
0

जिंदगी में इंसान जब आगे बढ़ता है तो हजारों  असफलताओं का सामना करना पड़ता है .जब इन्सान सफल हो जाता है तो सब लोग उसकी तारीफ़ करते हैं और यदि आप सफल हो जाता है तो सब लोग उसकी बुराई करते हैं .जाने कितने

2

असफलता

19 अक्टूबर 2022
0
0
0

असफलता ज़िंदगी का एक सच्चा हितैषी पहलू है जो आपको जीना सिखाता है । वह बताता है यदि आप अपने जीवन में असफल नहीं हुए हैं तो आपने अपनी ज़िन्दगी जी ही नहीं है क्योंकि जब आप असफल होते हों तो आपके रिश्तेदार

3

असफलता

27 जुलाई 2022
2
1
0

असफलता एक रहस्य भी है  जो जितना असफल है वह उतना ही काबिल है जो व्यक्ति सफल हो जाता है उसकी एक ही दिशा रह जाती है लेकिन जो व्यक्ति असफल रहता है उसके हजारों दिशाएं रह जाती है .आज मैं आपको एक ऐसी कहानी स

4

असफलता एक मन्त्र

20 अक्टूबर 2022
1
1
0

असफलता एक मूल मंत्र है सफल होने का .एक खेल के मैदान में कुछ खिलाड़ी खेल रहे हैं  बाकी दर्शक बनकर ताली बजा रहे हैं जब खिलाड़ी खेलते हैं तो हर खिलाड़ी तो जीतता नहीं है एक फ र्स्ट  आता हैं  दूसरा सेकेंड

5

असफलता का कारण

21 अक्टूबर 2022
2
0
0

जब हम असफल हो जाते हैं तो असफलता के बहुत सारे कारण होते हैं उन कारणों को कोई और नहीं बनाता है उसके जिम्मेदार हम स्वय होते हैं ।कभी कभी हम बहुत सारे बहाने बनाते हैं अपनी कमियों को छुपाने के लिए और कभी

6

सपने कुछ और है और कोशिश कुछ और कर रहे हैं

23 अक्टूबर 2022
0
1
0

जब हम अपने सपने देखते हैं तो सच्ची लगन से साकार करने की पूरी कोशिश करते हैं और सफल भी हो जाते और जब हम दूसरों की होड़ में करते हैं तो असफल हो जाते हैं यदि किसी ने कह दिया कि वह नौकरी बहुत अच्छी है तो

7

सफलता के नजदीक जाने पर हिम्मत हार जाना

24 अक्टूबर 2022
0
1
0

कभी कभी ऐसी स्थिति आती है कि आप सफलता के नजदीक होते हैं पर आप हिम्मत हार कर पीछे लौट जाते हैं ।ऐसे ये कहानी है शहर में गांव से आए तो दो लड़कों ने एक ठेल पर खाना बनाना शुरू कर दिया जिसमें दोनों म

8

आपकी असफलता की वजह दोस्ती भी हो सकती है

25 अक्टूबर 2022
0
1
0

कभी कभी हमारी असफलता की वजह दोस्ती भी हो सकती है क्योंकि हम दोस्त के कहे अनुसार काम करते हैं और अपने सपनों को भूल जाते हैं और असफलता की ओर चले जाते हैं एक गांव में दो दोस्त एक साथ पढ़ते है

9

दूसरों को देखकर अपनी दुनिया बनाना

25 अक्टूबर 2022
0
1
0

दूसरों को देखकर अपनी दुनिया बनाना। हमारी असफलता का मुख्य कारण यह भी हो सकता है हम दूसरों को देख कर बहुत प्रभावित हो जाते हैं यदि कोई व्यक्ति अच्छी कार से उतरता है उसको देखकर बहुत प्रभावित

10

अपने आपको धोखा देना

25 अक्टूबर 2022
0
1
0

हमारी असफलता के ज़िम्मेदार हम स्वयं होते हैं हम अपने आपको धोखा देते रहते हैं और उसका नतीजा निकलता है हम असफल हो जाते हैं ।एक गांव में एक लड़का बहुत होशियार हैं और वह हमेशा क्लास में प्रथम आता है

11

तारीफों का जाल

25 अक्टूबर 2022
0
1
0

तारीफों का जाल असफलता का कारण हो सकता हैं कभी कभी झूठी तारीफ है आपका कैरियर बर्बाद कर सकती है आपकी सफलता की तरक्की को रोक देती हैं और आपको असफल होने की श्रेणी में लाकर खड़ा कर देती है क्योंकि लोगों की

12

माता पिता की सलाह पर ध्यान न देना

26 अक्टूबर 2022
1
1
0

कभी कभी आपकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है आपने अपने माता पिता की सलाह न मानी है और हमेशा उनकी बातों को सुनकर इग्नोर किया है कभी कभी माता पिता बच्चे के भले के लिए भला बुरा कह देते हैं तो देखा है बहुत

13

समय के अनुसार परिवर्तन न करना

27 अक्टूबर 2022
1
2
0

कभी कभी समय के अनुसार परिवर्तन न करना भी इन्सान के असफलता कारण हो सकता है प्राचीन काल में पत्थरों से आग लगाई जाती है फिर धीरे धीरे माचिस का विकास हुआ और धीरे धीरे लाइटर तक आ गया ऐसे बहुत सारे पर

14

असफलता सफलता की जननी हैं

27 अक्टूबर 2022
1
1
0

असफलता सफलता की जननी है यदि कोई व्यक्ति असफल नहीं हुआ है तो उसे सफलता प्राप्त नहीं हो सकती इसीलिए जब असफलता का सामना हो तो हमें घबराना नहीं चाहिए उससे सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए