असफलता ज़िंदगी का एक सच्चा हितैषी पहलू है जो आपको जीना सिखाता है । वह बताता है यदि आप अपने जीवन में असफल नहीं हुए हैं तो आपने अपनी ज़िन्दगी जी ही नहीं है क्योंकि जब आप असफल होते हों तो आपके रिश्तेदार पड़ोसी आपके दोस्त आपको हीन भावना की दृष्टि से देखते हैं और आपका मजाक उड़ाते हैं आप उनकी नज़र में नकारा और बेकार हैं ऐसे जाने कितने ज़ख़्मों भरे तीर आपको आपका स्वागत करते हैं ।ऐसी स्थिति में कुछ लोग हिम्मत हार कर खुदकुशी भी कर लेते हैं कुछ दुनिया से अपने संबंध ख़त्म करके खुद को अपने में समेट लेते हैं कुछ लोग असफलता को सबक समझकर अपने को हिम्मत देकर सफल भी हो जाते हैं और सबको बता देते हैं असफलता ही सबसे बड़ा मूल मन्त्र सफलता का।एक लाइन में कहा जाए तो असफलता ही सफलता की जननी है.यदि कोई व्यक्ति अपने जीवन में असफल नहीं हुआ तो ये मान लीजिये उसने अपने जीवन में सफल होने का प्रयास नहीं किया है