असफलता सफलता की जननी है यदि कोई व्यक्ति असफल नहीं हुआ है तो उसे सफलता प्राप्त नहीं हो सकती इसीलिए जब असफलता का सामना हो तो हमें घबराना नहीं चाहिए उससे सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए । असफलता ही सफलता का सबसे बड़ा रहस्य है यदि हमें जितनी ज्यादा असफलता मिलेगी उतनी ज्यादा आगे बढ़ने के चांस होते हैं इस किताब में बहुत सारी असफलताओं के कारण बताये गये हो सकता कोई भी कारण आपके जीवन में भी हो सकता है उसे सुधार करके सफलता की ओर अग्रसित हो सकते हैं किसी ने सच कहा यदि आप आगे बढ़ते हैं बहुत संघर्ष करते हैं और आपके सब रास्ते बंद होते जाते हैं तो असफलता आपको सफलता के आपके रास्ता खोल देती है ।मैं इस किताब के माध्यम से समझाना चाहता हूं यदि आपको असफलता मिलती है तो आप घबराएं नहीं खुश हो जाएं क्योंकि आप सही रास्ते पर काम कर रहे हैं आपको सफलता मिलने जा रही है सफलता को प्राप्त करने के लिए संगत का होना भी बहुत जरूरी है जैसे आप लोग व्यापार करते हैं और व्यापार में घाटा हो रहा है तो आप अपने संगत के लोग उसे व्यापार में सफल होने के गुण सीखिए और ये जानने की कोशिश कीजिये कि आपको घाटा कैसे हो रहा है उसे दूर करने कोशिश कीजिये सीखे के आख़िर में घाटे कैसे उभरा है जाये ये उनसे राय लेकर व्यापार में अपनी कमियों को दूर करके सफलता प्राप्त करें ऐसे पढ़ने वाला कोई छात्र है और पढ़ाई में सफलता नहीं मिल पा रही है तो अपने जैसे सफल लोगों से मिले और उनसे को अपनी कमियों को जानने की कोशिश करें कमियों को दूर करके सफलता प्राप्त करें। ऐसे ही एक राजा एक राज्य में राज करता है एक दिन उसने अपने मंत्री से पूछा मंत्री संगत का असर लोग कहते हैं क्या सच में संगत का असर होता है ये सुनकर मंत्री जी कहते हैं महाराज मुझे महीने का समय दे मैं आपको साबित कर दूंगा संगत का असर बहुत ही होता है राजाजी मुझे अपने राज्य में से शरीफ और एक चोर दे दीजिये दोनों को मैं अपने पास रखा हुआ फिर एक महीने बाद जवाब दूंगा की संगत का क्या असर होता है यह सुनकर राजा एक शरीफ और एक चोर मंत्री जी को दे देती है मंत्री जी उन दोनों को ले जाकर अपने घर पर रखता है फिर दूसरे दिन वह चोर को शरीफों के बीच में और शरीफ को चोरों के बीच में छोड़ आता हैं एक महीने बाद राज्य मे पहुंचता है और राजा से कहता है राजाजी अब मैं ये साबित करूंगा संगत का क्या असर होता है ।राजा जी आप गौर से दोनों को देखिए ये चोर और ये शरीफ है अब दोनों का अंतर देखिए राजा दोनों को गौर से देखता है तो देखता जो चोर है वह शरीफ जैसा लगने लगता है और चोर जैसा दिखने लगता है यह देखकर राजा को बड़ा आश्चर्य हैं कहता है मंत्री जी ये क्या है मंत्री? मंत्री जी कहते हैं राजाजी यही संगत का असर है यदि आप गलत लोग के साथ चलेंगे तो आप भी गलत होने लगेंगे हो यदि अच्छे लोगों में रहेंगे तो अच्छे बन जाएंगे ये कहानी सुनाकर मैं बताना चाहता हूं कि आपकी सफलता की ज़िम्मेदार आपकी संगत होती है यदि आप अच्छी संगत अच्छे लोगों के साथ मिलते बातचीत करते तो आपकी सफलता के बहुत सारे चांस हो जाते हैं इसीलिए ये साबित होता है कि असफलता ही सफलता की जननी है इस किताब में जो भी कहानियां लिखी गई है सब काल्पनिक हैं यह प्रेरणा देने के लिए लिखी गयी है ये आपको कैसी लगी ज़रुरत है ताकि आपकी प्रेरणा से सीख कर मेै आगे और अच्छी किताबें लिखने प्रेरणा दे सकूं आपने किताब पढ़ी आपका बहुत बहुत धन्यवाद और आपकी सफलता आपको मिले .[लेखक संजय कुमार ]
मैं लेखक हूँ कहानियां लिखता हूँ कविता लिखता हूं बैस्ट मोटिवेशन स्टोरी राइटर का अवार्ड ब्रिज फेस्टिवल वृंदावन में मिला है मैंने ओपन माइक पर भी परफॉर्मेंस किया है D
यदि जिंदगी में कोई व्यक्ति असफल रह जाता है तो वह निराशा में हमेशा घिरा रह जाता है .चारों तरफ से अंधकार के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता .ऐसे में यदि वे असफल होता है तो ये साबित नहीं होता कि वह काबिल नहीं है