कभी कभी आपकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है आपने अपने माता पिता की सलाह न मानी है और हमेशा उनकी बातों को सुनकर इग्नोर किया है कभी कभी माता पिता बच्चे के भले के लिए भला बुरा कह देते हैं तो देखा है बहुत से बच्चे आत्महत्या तक कर लेते हैं वह तो मर जाते हैं पर उनके मर जाने के बाद उनके माता पिताओं का जीवन पूरा दर्द में ही बीतता है ऐसे बहुत सारे बच्चे हैं जो बड़े होने पर अपने माता पिता की बात को नहीं मानते नहीं है और हमेशा अपने मन की करते हैं पर जब उनकी उम्र बढ़ जाती है तो उम्रभर पछताते रहते हैं कि उस अपने माता पिता की बात मान लेते तो आज सफल हो जाते हैं ऐसे बहुत से बच्चे हैं जो दोस्ती यारी में अपना जीवन खराब कर लेते हैं ऐसे ही 1 इंटर कालेज में बच्चा पड़ता है उसके माता पिता उसे हमेशा समझाते हैं कि आवारा दोस्तों से दूर रहना पर वह आवारा दोस्तों विसंगति रहता है हमेशा उनके साथ ही रहता है अपने माता पिता की बात नहीं मानता है 1 दिन वह घर पर आता है और अपने पिता से कहता है कि पिताजी मेरे दोस्तों का जन्म दिन हैं रात मे पार्टी है और रात को देर से आऊंगा पिता ने समझाया नहीं बेटा रात में ऐसी बेकार पार्टियों में नहीं जाते हैं पर वह लड़का अपने पिता की बात नहीं मानता है और आवारा दोस्तों के संग चला जाता है जहां पर वह पार्टी मनाते हैं वहां पर कुछ और भी आवारा दोस्त आते हैं तभी रात में पुलिस का छापा पड़ता है और सबको पकड़कर थाने ले आती है जब उनके पिताजी के पास फोन आता था अतः थाने पहुंचते हैं तो पता चलता है जो लोग आवारा लड़के हैं वह गाड़ियां चोरी करते हैं और उस पैसे से पार्टियां करते हैं उन आवारा लड़कों की वजह से 1 अच्छे लड़के का भी कैरियर खत्म हो जाता है वह हमेशा उम्रभर अफ़सोस करता है कि मैंने ऐसे आवारा दोस्तों का साथ क्यों लिया काश मैं अपने माता पिता की बात मान लेता कभी कभी असफलता की वजह ये भी हो सकती है कि अपने माता पिता की बात ना मानना ।कभी कभी व्यापार में बहुत बड़ा घाटा हो जाता है अपने बुज़ुर्गों की बात था न मानकर क्यूंकि बुजुर्गों ने जो व्यापार किया है अपने अनुभव से किया है ।ऐसी बहुत सारी जगह है जहां पर बुजुर्गों का साथ और अनुभव काम आता है ।आपकी असफलता कभी कभी आप की मां बाप की बात न मानने पर भी हो सकती है
मैं लेखक हूँ कहानियां लिखता हूँ कविता लिखता हूं बैस्ट मोटिवेशन स्टोरी राइटर का अवार्ड ब्रिज फेस्टिवल वृंदावन में मिला है मैंने ओपन माइक पर भी परफॉर्मेंस किया है D
यदि जिंदगी में कोई व्यक्ति असफल रह जाता है तो वह निराशा में हमेशा घिरा रह जाता है .चारों तरफ से अंधकार के अलावा कुछ दिखाई नहीं देता .ऐसे में यदि वे असफल होता है तो ये साबित नहीं होता कि वह काबिल नहीं है