shabd-logo

सरगम. क्रमांक-2 

3 जनवरी 2022

12 बार देखा गया 12
सरगम.    क्रमांक-2 

विश्‍व
•देश- अमेरिका । पूरा नाम है सयुक्‍त राज्‍य अमेरिका, 
•राजधानी- वाशिंगटन डी.सी.,
•मुद्रा- डालर,
•प्रधान- राष्‍ट्रपति: जो बाइडेन, उपराष्‍ट्रपति: कमला हैरिस,
•महाद्वीप- उत्‍तरी अमेरिका ।
•अन्‍य- क्षेत्रफल की दृष्ट‍ि से विश्‍व का तीसरा सबसे बड़ा राष्‍ट्र । नौ टाइम जोन है । 

भारत
•राज्‍य- असम,
•राजधानी- दिसपुर,
•राज्‍य पशु- एक सिंग वाला गैंडा,
•मुख्‍यमंत्री- हेमन्‍त बिस्‍वा सरमा (भाजपा)
•भौगोलिक स्थिति- भारत का उत्‍तर-पूर्वी राज्‍य
•मुख्‍य पर्व- बिहू । यह साल में तीन बार मनाया जाता है ।

अन्‍य
•हवाई जहाज का अविष्‍कार किसने किया...?- अमेरिका के राइट बंधुओं द्वारा, 1903 में ।
•भारत का राष्‍ट्रीय चिन्‍ह क्‍या है- सिंहसतम्‍भ । ध्‍येय वाक्‍य: सत्‍यमेव जयते,
•अर्थशास्‍त्र पुस्‍तक के लेखक कौन है...? चाणक्‍य,
.रणजी ट्राफी किस खेल से सम्‍बंधित है...? क्रिकेट (राष्‍ट्रीय)

राजस्‍थान (राजस्‍थान के विधार्थियों हेतु)
•राजस्‍थान का राज्‍य वृक्ष कौनसा है...? खेजड़ी,
बीकानेर जिले में कितने वार्ड है...? अस्‍सी ।
.........
03.01.2022

2
रचनाएँ
ज्ञानगंगा। (सामान्य ज्ञान)
0.0
यह देखा गया है कि सामान्य ज्ञान की तैयारी करते समय, किसी विषय की, विशेषकर सूचीबद्ध जानकारी एकसाथ करने से सबकुछ गड्डमड्ड होने की आशंका रहती है । इस समस्या के निदान के रूप में प्रतिदिन, एक पृष्ठ पर, विविध विषयों से सम्बंधित महत्वपूर्ण एकाध बिन्दु को प्रस्तुत किया गया है । इससे विधार्थियों को निश्चित रूप से लाभ होगा...🙏

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए