shabd-logo

बचपन

24 दिसम्बर 2021

24 बार देखा गया 24
रंजन और संजना ने अपनी नन्ही सी बच्ची नामकरण में पूरे गांव को आमंत्रित किया। गांव वालों ने लड़की के जन्म पर निमंत्रण पाकर गुस्से में थे। मानों रंजन ने अपनी बेटी के जन्म का सबको निमंत्रण देकर बहुत बड़ा गुनाह किया हों। रंजन ने अपनी बिटियाँ का नामकरण कार्यक्रम बड़े ही धूम धाम से किया। भले की गांव वाले नाराज हो गए। मगर रंजन ने बिना घबराए कार्यक्रम किया। रंजन और संजना की बेटियाँ का नाम निकिता रखा गया। निकिता नाम सुनकर रंजन उछल पड़ा। उसे ऐसा लगा मानो जो उसने सोचा वही नाम रखा गया हो। निकिता नाम जितना सुंदर है उससे कही ज्यादा निकिता थी।निकिता नन्ही परी-सी लगती है  मानों कोई स्वर्ग से कोई अप्सरा ने आकर जन्म लिया हो। 
2
रचनाएँ
मंजीता का संघर्ष
0.0
मंजीता एक गॉव की सीधी साधी लड़की है। जो हमेशा अपनो के लिए लड़ती है । फिर चाहे वे उसे पसंद ही नही करते हो। मंजीता अपनी पढ़ाई में बहुत कमजोर है। मगर वह पढ़ना चाहती है। वो अपने जीवन मे परिवर्तन लाना चाहती है। मगर जैसा वह सोचती है वैसा उसके साथ हुआ नहीं। उसका ससुराल उसके लिए कठिनाइयों का सैलाब लेकर आया। पर इस सैलाब में उसने अपने आप को संभाला और जीवन मे देखे गए सपने पूरे किए।

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए