1000 और 500 के नोट बंद होने से पूरा देश बैंकों में कतार लगाए है। वहीं, फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के सामने रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने का संकट खड़ा हो गया है। जानी-मानी फिल्म अभनेत्री रवीना टंडन ने कहा कि उनका खर्च बच्चों के गुल्लक से चल रहा है।
रवीना टंडन सोमवार को इलाहाबाद से सटे छोटे से जिले कौशाम्बी के सिराथू तहसील के बचानी का पुरवा में थीं। वह यहां रिजवी फिल्म प्रोडक्शन ग्रुप की आने वाली फिल्म टी - फॉर ताजमहल की शूटिंग करने आईं थीं। सोमवार सुबह रवीना जब सेट पर पहुंचीं तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई एक झलक पाने को बेताब दिखा। इसके लिए लोगों को पुलिस के डंडे तक खाने पड़े। दो घंटे तक शूटिंग करने के बाद रवीना दर्शकों का अभिवादन स्वीकार कर चली गईं।
फिल्म एक नजर में
टी-फॉर ताजमहल के प्रोड्यूसर कौशाम्बी के रहने वाले आबिस रिजवी ने बताया कि इस फिल्म में एक ऐसे गांव की कहानी है जहां शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। उस गांव का रहने वाला बंशी (सुब्रत दत्ता) एक ढाबा खोलता है। आगरा के पास होने की वजह से उसके ढाबे में हर रोज बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं। इनसे बंशी रात को खाने का अधिक पैसे लेता है और दिन में खाने के पैसे के बजाए उनसे अपने गांव के बच्चों को पढ़ाने के लिए कहता है। रवीना भी एक टूरिस्ट हैं और उसके ढाबे पर बच्चों को पढ़ाने के उद्देश्य से जाती हैं। पर, संयोग से इसी बीच बंशी किन्हीं कारणों से ढाबे पर पढ़ाई बंद कराने लगता है। तब रवीना उसे रुपए देती हैं और इसके बाद गांव को शिक्षित करने का बंशी का सपना साकार हो जाता है।
मई में रिलीज होगी फिल्म
प्रोड्यूसर आबिस रिजवी ने बताया कि टी-फॉर ताजमहल मई में रिलीज करने की तैयारी है। पूरी कोशिश होगी कि इस महीने में फिल्म रिलीज हो जाए।
जल्द आएगी रवीना की 'मात्र'
अभिनेत्री रवीना टंडन ने बताया कि इस समय वह दो फिल्मों के लिए काम कर रही हैं। जल्द ही उनकी फिल्म 'मात्र' रिलीज होगी। उन्होंने दर्शकों से इस मूवी को देखने की अपील की है। बताया कि मूवी में औरतों पर हो रहे अत्याचार की कहानी है। महिलाओं संग अच्छा बर्ताव करने के लिए लोगों को प्रेरित करने का प्रयास किया गया है।