इलाहाबाद के शिवकुटी इलाके के एक घर में तीन भाइयों में सबसे छोटे भाई ने रिश्ते में लगने वाले भाई के साथ मिलकर अपने सगे बड़े भाई समेत उसके पूरे परिवार को चापड़ से काट डाला। भाभी पर कई वार किए। घर के भीतर हुई निर्मम हत्याओं से पूरा जिला दहल उठा। शिवकुटी थाने से महज 50 मीटर दूर मंदारी बिरादरी के तीन भाइयों का परिवार एक घर में रहता है। सभी कबाड़ के धंधे से जुड़े है। घर के ऊपर के हिस्से में दिव्यांग मुहरर्म(50) पत्नी ददिया (45) और दिव्यांग बेटे विशाल उर्फ शुभम (20), छोटे बेटे छोटू उर्फ बादल(12), बड़ी बेटी रानी उर्फ नंदनी (18) और छोटी बेटी बल्लू उर्फ बबिता (8)के साथ रहता था। नीचे के हिस्से में छोटे भाई मुन्ना व राजन का परिवार रहता है। रविवार सुबह करीब पांच बजे पड़ोस में रह रही ददिया की मां बिल्लो मोहरर्म के हिस्से में पहुंची तो उसकी चीख निकल गई। सभी की रक्तरंजिश लाशें पड़ी थी। मौके पर कमिश्नर राजन शुक्ला, आईजी डॉ. एसके प्रताप, एसएसपी जोगेन्द्र कुमार, एसपी सिटी राजेश यादव, एसपी क्राइम रमकांत प्रसाद समेत सभी सीओ व शहर के सभी थानों की फोर्स पहुंची। फारेसिंक टीम व डाग स्क्वायड ने भी पड़ताल की।
सम्मान नहीं करते थे बच्चे, इसलिए मार डाला
बड़े भाई से दुश्मनी की आंच चार बच्चों पर इस कदर पड़ी कि चाचा ने एक-एक कर सभी को चापड़ से काट दिया। कत्ल करने वाले राजन ने बताया कि भाई मुहर्रम के बच्चे उसका सम्मान नहीं करते थे। उसकी कोई बात नहीं सुनते थे। इसलिए उनका भी कत्ल कर दिया। वह भाभी को नहीं मारना चाहता था, पर जब भाभी ने विरोध करना शुरू किया तो उस पर वार कर दिया।