फतेहपुर जेल से शनिवार को मंझनपुर एडीजे कोर्ट में पेशी पर आया एक सजायाफ्ता कैदी सैनी चौराहे पर टैम्पो से कूदकर फरार हो गया। शनिवार को तीन सिपाही उसे फतेहपुर से हत्या के प्रयास के एक मामले में पेशी पर लेकर आए थे। कैदी के भागने की खबर जैसे ही महकमे में हुई हड़कंप मच गया। दोआबा में कैदियों के फरार होने का यह पहला मामला नहीं है।
सरायअकिल थाने के कुटिया गांव का रामदास पाल (29) पुत्र सुखलाल हत्या और हत्या के प्रयास के करीब आधा दर्जन मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। उसे कौशाम्बी जिला जेल में रखा गया था। जेल सूत्रों की मानें तो करीब तीन महीने पहले उसे यहां से फतेहपुर जेल ट्रांसफर कर दिया गया था। दरअसल, वह यहां अक्सर अन्य कैदियों के साथ मारपीट करता था। पुलिस के मुताबिक शनिवार को हत्या के प्रयास के एक मामले में मंझनपुर स्थित एडीजे कोर्ट में सुनवाई थी। इसलिए उसे पेशी पर लाया गया था।
सैनी में टैम्पो से कूदा, साथियों संग भागा
हत्या के प्रयास के मामले में उसे पेश करने के बाद उसकी सुरक्षा में लगे सिपाही यशवंत सिंह, कमलापति त्रिपाठी और शिवकुमार मौर्य उसे टैम्पो से वापस फतेहपुर जा रहे थे। वह सैनी चौराहे के पास पहुंचा था। इस बीच चौराहे पर अचानक टैम्पो की रफ्तार धीमी हुई। मौके पाकर वह हथकड़ी समेत टैम्पो से कूद गया। जब तक सुरक्षा में लगे सिपाही कुछ समझ पाते वह दो पल्सर से आए अपने साथियों के साथ गुलामीपुर की ओर भाग निकला। जब तक महकमे में यह खबर मिलती वह भाग चुका था। पुलिस ने नाकेबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया पर कोई सुराग नहीं लगा।
... तो पहले से तय था प्लान
पुलिस को इस बात की भनक भी नहीं थी कि पेशी पर लाया जा रहा कैदी रामदास पाल आज चकमा देकर फरार हो जाएगा। पर, सैनी चौराहे पर जिस कदर से वह टैम्पो से कूदने के बाद पल्सर सवार लोगों के साथ भाग निकला, इससे साफ है कि उसने पहले से भागने की योजना बनाई थी। पुलिस महकमे में चर्चा है कि पेशी के बाद से ही शायद उसके साथी टैम्पो के पीछे-पीछे लगे थे। हालांकि इसमें पुलिस की लापरवाही भी साफ दिखी।
पेशी पर लाया गया कैदी रामदाल सैनी चौराहे से फतेहपुर ले जाते समय फरार हो गया। सूचना मिलते ही जिलेभर में नाकेबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया गया। पर, अब तक कोई सफलता नहीं मिली। इस मामले में कार्रवाई फतेपुर प्रशासन की ओर से की जाएगी।
वीके मिश्र, एसपी