इस पुस्तक में भगिनी निवेदिता के समर्पित व्यक्तित्व की एक झलक प्रस्तुत करने की चेष्टा की गई है। निःसंदेह ऐसे महान् चरित्रों की उपलब्धियाँ शब्दों में नहीं आँकी जा सकतीं; किंतु यह हमारी ओर से उस सच्ची साधिका के प्रति एक विनम्र श्रद्धांजलि है। आशा है; पाठकगण लेखन में हुई त्रुटियों को क्षमा करेंगे व उनसे अवगत करवाएँगे; ताकि आगामी संस्करण में उन्हें सुधारा जा सके।
0 फ़ॉलोअर्स
9 किताबें