shabd-logo

बूँद टूटे कि तोड़े !

17 फरवरी 2017

188 बार देखा गया 188

' बारिश की बूँद टूटे कि तोड़े, सवाल इतना सा है! ' देवेंद्र भाई ने कहा और चुप हो गए.देवेंद्र भाई यानी स्वर्गीय डॉ. देवेंद्र कुमार, प्रसिद्द गांधीवादी अर्थशास्त्री, डॉ कुमारप्पा के शिष्य एवं गुमनाम वै ज्ञान िक! वैज्ञानिक , जो केवल गांव वालों के लिए ही सोचते थे और उन्हें निरंतर आत्मनिर्भरता की और अग्रसर करने में ही लगे रहते थे . उनहोंने आजीवन, अनथक रूप से यही किया.


उनके कहने का तात्पर्य भी कितना सहज किन्तु वैज्ञानिक था! स्वयं को दोहराते हुए बोले, ' बात इतनी सी है कि पर्वत हमारे जल के भण्डार हैं. सूर्यदेव, समुद्र-जल की भाप से मेघ-निर्माण करते हैं, मेघ जल में परिवर्तित हो घनघोर बरस जाते हैं. यही जल पर्वतों में हिम का रूप लेकर जमा होता रहता हैऔर ग्रीष्म की ऊष्मा से पिघल-पिघल कर पुनः जल में परिवर्तित हो जाता है; रूप लेता है नदियों का . नदियाँ इस जल के भण्डार को ढो- ढो

कर हम तक पहुंचाती हैं और जो बच रहता है उसे फिर से समुद्र में समा देती हैं. इन बड़े-बड़े पर्वतीय जल भंडारों ने अपने तन-बदन पर बड़े-बड़े वृक्ष ऊगा रक्खे हैं ! जानते हैं क्यों? ..... केवल इसलिए कि बरखा की बूँद उनकी पत्तियों पर पड़े, टूटे और फुहार बन कर हौले से धरती के गर्भ में समा जाय. पर्वतों के गर्भ में जल बढ़ता रहे, बर्फ भी जमती रहे और समयानुकूल जल की आवश्यकता भी पूरी होती रहे.'


हो, किन्तु, यह रहा है कि पहाड़ों के सीने चाक किये जा रहे हैं. वृक्ष हम सब की मिली भगत से, अपने छोटे-छोटे स्वार्थों के लिए, दिन-रात काटे जा रहे हैं. पहाड़ गंजे हो रहे हैं. सो हज़ारों फ़ीट ऊपर से, सनसनाती हुई बारिश की बूँद, जब गंजी धरती पर गोली की रफ़्तार से गिरती है तो अनुमान लगाइए , उसमें कितनी ताक़त होती होगी! वह तड़ाक से धरती को तोड़ती है, मिट्टी बनाती है और अपने साथ बहा ले जाती है. तिसपर पेड़ पर्याप्त न होने के कारण पत्थरों के चिकने वक्ष से फिसलता बरखा का जल धड़ल्ले से बाढ़ बन जाता है.


और फिर होता यों है कि जब ज़रुरत नहीं होती तब तो पानी बाढ़ बन कर आ जाता है और जब ज़रुरत पड़ती है तब कोर सूखा ही हाथ लगता है क्योंकि पर्वतों के भंडारों में तब तक पानी बचता ही नहीं. गंजे पहाड़ पानी को रोकें भी तो कैसे! बारिश की बूँद पेड़ पर गिर कर टूटने के बजाय सीधे धरती पर गिरती है तो मिट्टी तोड़ते हुए,सीधे अपने साथ बहा ले जाती है; वह मिट्टी जो हर गाँव की अपनी धरोहर होती है, उसका भूमि-धन होती है!


गावों की धरती का यह धन, ज़बरदस्ती, उन बड़े-बड़े बांधों की शरण में पहुंचता है जिन्हें सरकार ने बनाया है और बनाती जा रही है! याद रहे किन्तु, जिस तरह मनुष्य की मृत्यु निश्चित है उसी तरह बड़े-बड़े सुरसा रुपी विकराल बांधों की भी मृत्यु निश्चित है. आज से कुछ सौ साल बाद, गावों के खेतों से बह कर आई यह मिट्टी, इन बांधों के आगे ऊपर तक इस तरह जम कर खड़ी हो जाएगी कि इनका दम ही घुट जाएगा. इतने बड़े मिट्टी के ढेर को न तो कोई सरकार ही उठा पाएगी, न ही कोई संगठन! देश के किसान अथवा देश की भावी पीढ़ियों की क्या सरकारों को वाकई कोई चिंता है! सुंदरलाल बहुगुणा को संतरे का रास पिला कर पुचकार दिया जाता है, मेधा पाटकर को उस बाढ़ में डूबने से ज़बरन रोक दिया जाता है जो हम सबके विनाश का कारण बनने वाली है और सरकारी काम अविरल गति से आगे बढ़ता ही जाता है.


बढ़ता जाता है किसके लिए? ठेकेदारों के लिए, कमीशनों के लिए तथा अपनी आयु भर की सुख-सुविधाएं जुटाने भर के लिए! बात बड़ी छोटी सी है मित्रो, पानी की बूँद पेड़ पर गिर कर टूटते हुए पुहार बनकर धरती के गर्भ में समा जाय कि गंजी ज़मीन पर गोली की तरह गिरकर उसे तोड़ती जाय! आज से जब भी, कहीं भी, किसी भी वृक्ष को कटते देखें तो कृपया इतना अवश्य सोचें कि बारिश की बूँद टूटे क़ि तोड़े!







रेणु

रेणु

बहुत -- सारगर्भित विषय चुना आपने -- बहुत बड़े अर्थ को समेटे हुए | मिटटी का लोक- जीवन में खासकर गाँव - देहात में महत्वपूर्ण स्थान है | धरती की सतह अगर घास से ढकी ना हो तो पानी की बूंद क्यों हवा भी उसे उखाड़ कहीं से कहीं ले जाती है | ये विरासत है जिसे संजोने में जो लापरवाही हुई है उसका खामियाजा आने वाली पीढियां भुगतेंगी | हालंकि बचपन से ही बच्चों को भूगोल में भूमि कटाव की हानियां पढाई व समझाई जाती है पर आगे जाकर कोई इस सीख को याद नहीं रखता | आपने बहुत बढ़िया ढंग से बताने की कोशिश की है मुझे बहुत अच्छा लगा |

18 फरवरी 2017

1

आगाज़

15 फरवरी 2017
0
3
1

नमस्कार दोस्तों! शब्द नगरी द्वारी सजाई गयी इस महफ़िल में आज से मैंने भी क़दम रख दिए हैं! काफी सामान हैं यहां लुभाने के; सो सोचा क्यों आप सब से मुलाक़ात भी की जाय और मन में जो ए , उकेर भी दिया जाय .. शब्द नगरी का आभार की एक मंच दिया. शब्द नगरी की ओर से, मज़ाहिया अंदाज़ में लिखना चाह

2

बात से पहले की बात

16 फरवरी 2017
0
3
1

मित्रो, नमस्कार ! मैंने अपना पन्ना (वेब पेज ), 'बात बोलेगी' कल ही बनाया था और आज,' बात से पहले की बात' करना चाहता हूँ. यह सन 1949 की बात है. मैं तब कक्षा चार में दिल्ली, पहाड़गंज के दयानंद एंग्लो-वैदिक विद्यालय में पढता था. वहाँ एक वाक्-प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. विषय था,' क्या भारत विश्व का प्रति

3

बूँद टूटे कि तोड़े !

17 फरवरी 2017
0
2
1

' बारिश की बूँद टूटे कि तोड़े, सवाल इतना सा है! ' देवेंद्र भाई ने कहा और चुप हो गए.देवेंद्र भाई यानी स्वर्गीय डॉ. देवेंद्र कुमार, प्रसिद्द गांधीवादी अर्थशास्त्री, डॉ कुमारप्पा के शिष्य एवं गुमनाम वैज्ञानिक! वैज्ञानिक , जो केवल गांव वालों के लिए ही सोचते थे और उन्हें निरंतर आत्मनिर्भरता की और अग्रसर

4

साझा विरासत का खून: फूल रही सरसों

18 फरवरी 2017
0
3
1

16 फरवरी, 2017. पाकिस्तान की एक जगह सहवान में १३वीं सदी के महान मुस्लिम सूफ़ी संत लाल शहबाज़ क़लन्दर का मज़ार और उसमें भक्तों का जमावड़ा, अक़ीदत के फूल और चादरें, सूफ़ी क़व्वालियाँ, दिव्य आनंद की 'धमाल'....कि एक धमाका और 70 मरे, 100 से ज़्यादा घायल!!! यह उस दिन की सबसे बड़ी खबर थी और यह एक आतंकी हमला था.....प

5

और वह केला नहीं ख़रीद पाई !

21 फरवरी 2017
0
2
1

बहुत दिनों पहले की बात है .तब जनाब ख़्वाजा अहमद अब्बास हयात थे. एक प्रसिद्द टैब्लॉइड 'ब्लिट्ज़' के हिंदी संस्करण में उनका एक स्तम्भ 'आख़िरी पन्ना' छपा करता था. एक बार उन्होंने लिखा कि जब वो छोटे थे तोअपने लिए दूध नहीं ख़रीद पाए क्योंकि जब उनकी जेब में 4 आने होते तो

6

सदाफूली की साइकिल

24 फरवरी 2017
0
5
2

माँ ने उसका नाम ही सदाफूली रख दिया था. 'सदाफूली ' महाराष्ट्र में 'सदाबहार' फूल को कहते हैं. गर्मी हो, सर्दी या कि बरसात, यह फूल सदाबहार है , फूलता ही रहता है. कई मर्ज़ों की दवा भी है यह! 'एंटीबायटिक' बनाने मैं भी प्रयोग की जाती है अर्थात स्वयं तो सदा खिली रहती ही है द

7

सुपारी वहाँ भी: सुपारी यहां भी

28 फरवरी 2017
0
2
1

हाल ही में महाराष्ट्र के विदर्भ अंचल के नगर वर्धा के पास बसे सेवाग्राम में स्थित,'गांधीकुटी'केतीर्थाटन को गया था. सेवाग्राम से लेकर वर्धा तक की पुण्यभूमि गाँधी जी की कर्मस्थली रही. सेवाग्राम एक पूरा परिसर है जिसमें गाँधी जी द्वारा खोलेगये विभिन्न प्रकार के सामाजिक संगठन, शिक्षा संस्थान एवं राष्ट्रीय

8

" मेरे पिता को पकिस्तान ने नहीं मारा !"

3 मार्च 2017
0
2
1

जी! किसी नन्ही-मुन्नी कली(आयु केवल दो वर्ष) के पिता युद्ध में खेत रहे! उसे कहा गया कि युद्ध पाकिस्तान से था . गुड़िया ज्यों-ज्यों बड़ी होती गई , उसके मन में यह बात बैठती गयी कि पाकिस्तानी उसके पिता के क़ातिल हैं. छह साल तक अपने पिता की बांहों के लिए तरसती रही इस मुलमुली

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए