दोस्तों हाल ही में आपने न्यूज़ पेपर में देखा होगा कि shabd.in ने बुक लिस्टिंग चालू की है जिसको लेकर लोगो मे काफ़ी उत्साह देखने को मिला क्योकि अधिकतर बुक लिस्टिंग कंपनियां विदेशी है। पर सबके मन मे यह सवाल जरूर आ रहा है कि ये बुक लिस्टिंग है क्या?
ई कॉमर्स ने लाइफ स्टाइल इतना आसान कर दिया कि आप घर बैठे अपने सामान को सेल भी कर सकते हैं उसी क्रम में आप अपनी किसी भी प्रकाशक से छपी पेपरबैक किताब को कुछ ई कॉमर्स प्लेटफार्म पर लिस्ट करके सेल बढा सकते हैं।
क्या है बुक लिस्टिंग
अपने प्रोडक्ट की सेल बढ़ाने के लिए उसको कई जगह बिक्री के लिए उपलब्ध कराना ही लिस्टिंग का सामान्य अर्थ है। किताबें जो सामान्यतः काफी कम खरीदी जाती है क्योंकि अगर आप नामी लेखक नही है तो लोग आपकी पुस्तक कब प्रकाशित हुई नही जान पाते और सेल न के बराबर रह जाती है।
बुक लिस्टिंग के फायदे
बुक लिस्टिंग के कई फायदे हैं
1 ज्यादा लोगो तक आपकी किताब की जानकारी
2 बुक पर समीक्षाओं का आना
3 सेल के मौके बढ़ना
4 लेखक के तौर पर नए आयाम स्थापित करना।
कुछ प्रमुख बुक लिस्टिंग प्लेटफार्म
अमेज़न किंडल
फ्लिपकार्ट
Shabd.in
तो आप समझ सकते हैं बुक लिस्टिंग आपकी किताब की सेल में उत्प्रेरक की तरह काम करती है फिर वह मौका भारतीय कम्पनी को दिया जाए तो सोने पर सुहागा।