shabd-logo

दाया की देवी

8 मार्च 2024

8 बार देखा गया 8
______" दाया की देवी"_____

आज 16-02-2024  से लगभग 7  साल  पहले आकाश के मोहल्ले में गाँव से एक परिवार आया था जिसमें  आकाश की दाया की देवी भी आयी थी जिसका नाम कल्पना है   जब कल्पना आयी थी जब वह दोनो5 वी में थे  । एक साल बाद कल्पना ने कमरा बदल दिया था तब वह आकार के🏡घर के सामने  रहने लगी। एक दिन आकाश ऐसे ही गाना  गा रहा था (मेरे सामने वाली खिड़की के सामने एक चांद का टुकड़ा रहता है) 
 तो आकआश के घर वालो ने सुन लिया उसी समय वह 👧(कल्पना) बाहर खड़ी थी  घर वालो को लगा की उस लड़की के लिए गा रहा है तो घर वाले आकाश को अकेले में टंग करने लगे थे जबकि आकाश के मन में ऐसा कुछ नहीं था  पर घर वालो के टंग करने के कारण पता नहीं चला कब आकाश को उस लड़की से कब 🕒❓प्यार करने लगा था फिर उसको देखता रहता था पर कल्पना से बात नहीं करता था पर कल्पना के घर वालो से बात करता था जब  दोनोे 6 वी  में आए तो कल्पना ने  आकाश के स्कूल में आकाश की क्लास में एडमिशन ले लिया फिर भी वह दोनों बात नहीं करता था आपस में पर जब कल्पना ने एडमिशन लिया था तब दोनों साथ स्कूल जाते थे क्योंकि स्कूल दूर था और  कल्पना की कोई सहेली नहीं थी। जब दोनों 9 वी में आए तो दुनिया में कोविड-19 नामक बिमारी के कारण स्कूल बंद होने थे उसी समय कल्पना ने कमरा बदल कर कही दूर रहने लगी डेढ़ साल  तक देश में लांकडाउन लगा था आकाश ने कल्पना को देख नहीं था फिर जब दोनों 9 वी आए तो कभी कभी स्कूल जाते थे तो कल्पना दिखा जाती थी पर कल्पना का घर नहीं पता था जब दोनों 10th में आए तो स्कूल ग्रुप में कल्पना का नंबर मिला था तभी पहली बार  कल्पना की एक ☝फोटो मिली थी  जब  दोनों के एडमिशन कार्ड आए तो आकाश ने कल्पना का भी निकल कर कल्पना के भाई को दिया था , एडमिशन कार्ड जब 10 वी के रिजल्ट आया था(21_03_2022)  पहली बार कल्पना ने फोन पर whatapp पर बात किया थी उसका रिजल्ट निकल कर दिया था कल्पना के 74℅ बने थे। जब से दोनों कभी कभी बत कर लेते थे।उनका स्कूल सिर्फ 10 वी तक था उसके बाद की पढाई के लिए उन्हे दूसरे मे एडमिशन चाहिए था आकाश उसी स्कूल में गया था जहाँ कल्पना 👧गई थी 11 में कल्पना ने बायो लिए था आकाश ने आट्स लिया है दोनों स्कूल बस 🚌से  जाते थे दोनों whatapp  पर बात करते हैं पर अभी तक आमने- समाने  बात नहीं किया है 8-9 महिने बाद आकाश ने उसके दोस्त को बताया तो  दोस्त ने कहा कि प्यार करता है तो बोल दे। आकाश ने 13 फरवरी को  whatapp , पर कल्पना से बात करते हुए कल्पना को प्रपोज किया तो कल्पना ने मना कर दिया और ब्लॉक करने की कहने लगी तो 2-3 दिनों तक  कल्पना ने बात नहीं किया पर आकाश को बुरा लगा रहा था तो आकाश ने कल्पना को  बात करने के लिए बोला बिनती किया कल्पना ने कहा कि  फालतू बात नहीं करना आकाश ने  कल्पना को बताया कि वह 5  साल से प्यार कर रहा हूँ कल्पना को विशवास नहीं हुआ फिर भी  दोनों दोस्त की तरह बात करते थे फिर एक दिन कल्पना ने पता नहीं क्यों कल्पना ने आकाश पर दाया किया और कल्पना ने आकाश को़ प्रपोज का जाबाव दे दिया  फिर भी दोनों  ने आमने समाने आज  तक बात नहीं किया थी पर स्कूल में रोज देखते थे  फिर जब दोनों के 11 th, के पेपर हो रहे थे तो दोनों रात मे 1 बजे तक whatapp  पर बात करते थे। वह सिर्फ आकाश की खुशी के लिए दाया करके बात करती थी। आकाश को लगता था कि प्यार करती है जब उनके प्यार को  एक महिना हुआ तो आकाश ने कल्पना को एक घड़ी⌚ गिफ्ट किया थी और कल्पना की पुरानी घड़ी आकाश के पास है जिस दिन कल्पना  ने आकाश को प्रपोज किया था तब उन्होने आकाश के जन्मदिन पर घूमने की योजना बनाई थी वो भी मंदिर 🕌जाने की कहा था तो कल्पना रजी हो गई थी । अभी  भी  कल्पना की आवाज नहीं सुनी  थी फिर एक दिन कल्पना की मम्मी फोन छोड़ गई थी तो आकाश ने कल्पना को बोल की  call पर बात करना है तो कल्पना मना करने लगी बहुत विनती करने पर उसने दाया की तो call पर उस दिन पहली बार  कल्पना की आवाज सुनी थी कल्पना से 4 घंटे बात किया थी। फिर हर रोज हम रात को 9-1 बजे तक रात को बात करते थे। जिस दिन आकाश का जन्मदिन था तो कल्पना ने सबसे पहले रात को 12  बजे कापी पर लिखा कर फोटो भेजी थी। जन्मदिन के दिन वह दोनों भोपाल के तीन फेमस मंदिरो में घूमने गए थे जिसमें से पहला गुफा मंदिर था जिसके बाद  कल्पना का मन नहीं था तो वह  मना  करने लगी तो आकाश ने विनती किया तो उसने दाया करके फिर वह दोनों काली मंदिर और हनुमान टेकरी गए थे। उन्होंने ने चाऊमिन खाई थी और गन्ने का रस पिया था और शाम को 5 बजे  घर आ गए थे।  उन्होने  फोटो भी खिचे थे। पर कल्पना के घर में कल्पना की दीदी को पता चल गया तो उन्होने आकाश को ब्लॉक कर दिया फिर वह call पर बात करते थे। पर वह स्कूल में बात नहीं करते हैं फिर उनकी गर्मी की छुट्टी लगा गई तो आकाश कल्पनाको देखने के लिए उसके मोहल्ले में जाने लगा था फिर 2  महिने नरक  के समान बिता था फिर जून में आकाश ने फिर एक बार घूमने का तो वह मना करने लगी फिर विनती किया तो उसने दाया की फिर वह दोनों बिड़ला मंदिर गए थे और संग्रहालय में प्रचीन चीजों को दिखाया और उन्होंने
ने चाट खाकर वपिस आ गये थे। अब तक आकाश लगभग 5 महीने तक ब्लॉक में था फिर भी वह दोनों  call  पर   कम बात करते है ।वह दोनों 12 वी आ गए है स्कूल जाने लगे हैं और आकाश कल्पना की सहेलियों के समाने थोड़ी सी बात कर लेता था पर कल्पना को अच्छा नहीं लगता था कुछ दिनों बाद वह दोनो एक साथ एक ही कोचिंग में  जाने लगे थे। कोचिंग में आकाश को देखता था बात नहीं करता था, फिर कभी कभी  बात होने लगी थी कल्पना की सहेलियों ने मना कर दिया था तो कल्पना नहीं करतीं थीं।फिर आकाश कभी कभी कल्पना के घर कापी के  बाहने जाने लगा था ,तो उसके घर वाले गुस्सा होते थे  कल्पना  पर अकेले में, एक दिन कल्पना के हाथ का  लंच किया था स्कूल में किसी को पता नहीं था फिर मेरे एक दोस्त को पता था।एक दिन गणेश जी का विसर्जन के दिन कल्पना के घर में कल्पना के साथ बैठा था तो वह बात कर रहे थे आकाश का रोने का मन होने लगा था क्योंकि कल्पना आकाश पर इतनी दाया करती थी कि उस  दिन कल्पना ने  आकाश के लिए इतनी बड़ी परेशानी उठाई थी। अब  कुछ दिन बाद कल्पना ने बात करना बंद कर दिया 1 महीने बाद कहती कि आपके  पेपर  थे तो परेशान नहीं करना नहीं चाहती थी एक महीने में कई बार आकाश 
 कल्पना से बात करने के लिए रोया था तो आकाश ने कल्पना को ब्लॉक कर दिया था कि कल्पना से अब वर्षिक पेपर के बाद बात करेगे।यही आकाश की सबसे बड़ी गलती थी इसके बाद कल्पना से कम बात होने लगी वह भी आमने समाने थोड़ी सी बात कर लेते थे कल्पना की सहेलियों से छिपाकर करते थे। 
आकाश को लगता था कि कल्पना उसकी  GF 👫है पर कल्पना उस पर दाया करती थी। एक दिन आकाश ने एक गलती कर दिया  कल्पना की सहेलियों के समाने  कल्पना को फोटो साथ खिचने का बोल था यही एक महत्वपूर्ण कारण है जिसके बाजे से उन दोनों का    Backup  हो गया है क्योंकि कल्पना की सहेली ने कल्पना के घर वालो को बता दिया तो कल्पना  👧 अब आकाश से बात नहीं कर सकती हैं अब बात कई भी नहीं करती है। एक गलती ने कल्पना के  अंदर की दाया की देवी को मर दिया है अब कल्पना 👧 आकाश से हमेशा के लिए दूर हो गई है पता नहीं कभी बात करेगी या नहीं। 
पर उस दाया की देवी ने आकाश को अकेला रहना सिखा दिया है और अब वह आकाश से दूर रहा कर  पता नहीं खुश होगी । अब कल्पना को आकाश पर दाया नहीं करना पड़ता है
जब भी आकाश कल्पना से बात करने के लिए इंतजार कर रहा है । 
 आकाश एक बार कल्पना से मिलना चाहता है पर कल्पना नहीं मिलना चाहती है। 
   
 📗अब मेरी कहानी अधुरी है, परन्तु खत्म हो गई है। ✍🏼🔏✍🏼         gagan kushwaha
मीनू द्विवेदी वैदेही

मीनू द्विवेदी वैदेही

बहुत सुंदर लिखा है आपने सर 👍👌👌 आप मुझे फालो करके मेरी कहानी प्रतिउतर और प्यार का प्रतिशोध पर अपनी समीक्षा जरूर दें 🙏🙏🙏

9 मार्च 2024

1
रचनाएँ
दाया की देवी
0.0
एक लड़के की स्कूल के जीवन का एक भाग है जिसमें वह एक लड़की को चाहता है।

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए