shabd-logo

दहेज की आग

27 जुलाई 2022

13 बार देखा गया 13
 दुल्हनिया एक तरफ रख दो एक तरफ रख दो माल
 मुंह भर भर के क्यो  दूल्हा मांगे कैसे हो वो कंगाल

एक हाथ में हाथ दुल्हन का दूजे हाथ दहेज
 10 तोले सोना देकर अपने साथ हमारी भेज
कदमों में जो रखी पगड़ी दिया है उसमें छाल 
दुल्हनिया एक तरफ रख दो पर एक तरफ जो माल

जैसे तैसे करके सोना दिया है 5 तोला 
भंवेचढ़ाकर आंख दिखाकर तब दूल्हा ये बोला 
5 ले लिया अब से मैंने बात की है अगले साल
दुल्हनिया एक तरफ रख दो एक तरफ रख दो माल

सोना देख कर सासु ने भी ऐसी आंख दिखाई
गुर्राती दुल्हन से बोली साथ में कुछ नहीं लाई
आबके जाना लेकर आना वरना खेंचू खाल
दुल्हनिया एक तरफ रख दो एक तरफ रख दो माल

खुसर पुसर कुछ करते घर में घर के सारे लोग 
परेशान थे लगा न पाए माया का वो भोग 
फूंक दिया रे उस दुल्हन को मिट्टी का तेल डाल
दुल्हनिया एक तरफ रख दो एक तरफ रख दो माल

Brijmohan की अन्य किताबें

अन्य डायरी की किताबें

1

मेरी कलम से

27 जुलाई 2022
1
0
0

(1) कहां-कहां ना भटका मैं एक हसीन शाम की खा़तिर जैसे भटका था भरत कभी अपने राम की खातिर एक वो ना मिला मुझे अरे वाह री ऐ तक़दीर मेरी

2

दहेज की आग

27 जुलाई 2022
0
0
0

दुल्हनिया एक तरफ रख दो एक तरफ रख दो माल मुंह भर भर के क्यो दूल्हा मांगे कैसे हो वो कंगालएक हाथ में हाथ दुल्हन का दूजे हाथ दहेज 10 तोले सोना देकर अपने साथ हमारी भेजकदमों में जो रख

3

मेरे ख्याब मेरे गीत

27 जुलाई 2022
0
0
0

कहते हैं लोग ख्वाब मे मै गीत लिखा करता हूँ अपने दुश्मन को भी मै तो मीत लिखा करता हूँ बदलकर जब दिनो के फेर आते हैं मकड़ी के जाल मे भी शेर आते हैं तक़दीर तेरे दिये हर पल को मैं रीत लिखा करता हूँ दोस्तों

4

Cn ग़म का सागर

27 जुलाई 2022
0
0
0

ग़म के सागर में है डूबा दिल हमारा देख लो कत्ल कर के मुस्कुराए कातिल हमारा देख लो क्यों भला ना दाग दे उनको तीरंदाजी की जॉ भी है और जिस्म भी घायल हमारा देख लोक्या खबर थी आज ही दरिया में त

5

हार मे जीत

28 जुलाई 2022
0
0
0

(1) मै हार मे भी जीत का आनंद ले रहा हूँ मै कॉटो मे भी फूलों की सुगंध ले रहा हूँ

6

मेरा मुकद्दर

19 अगस्त 2022
0
0
0

कहां-कहां ना भटका में एक हंसी शाम की खातिर                     जैसे भटका था भरत कभी अपने राम की खातिर                     एक वह ना मिला मुझे बाहर तकदीर मेरी                                   मयखानों न

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए