दंगल (Dangal) के बाद आमिर को ऐसी कौन सी चिट्ठी मिली जिसे पढ़कर ख़ुशी के आंसू निकल पड़े. हमने कहा नहीं था आपसे कि सब फिल्मों से केवल कमाते हैं. लेकिन आमिर खान वो शख्स हैं जो फिल्मों से इतिहास रच देते हैं. इसे कहते हैं दिल और दुनिया एक साथ जितना. दंगल कमाई के रिकॉर्ड बनाने में लगी है. फायदा किसको मिला? सबको. लेकिन इस सब में आपकी आंख जहां नहीं जा रही है वहां ले चलते हैं. सिंगल स्क्रीन पिक्चर हॉल वालों को केवल फायदा ही नहीं मिला है. इन्हें मिली है संजीवनी बूटी. इन्हीं में से कुछ लोगों ने आमिर खान को इमोशनल चिट्ठी भेजी है. एकदम रुला देने वाली है.
पहला लेटर है गाजियाबाद से मधुबन सिनेमा वाले का. ये लिखते हैं हमारा सिनेमा बंद होने वाला था. दंगल आई तो हिम्मत करके डिजिटल करा लिया. अभी तक ये हाल था कि 8-10 हजार की कमाई होती थी. इस बार पौने दो लाख कमाए. आप ऐसी फिल्में बनाते रहें कि सिंगल स्क्रीन वालों की रोजी रोटी भी चलती रहे. आपने वो फिल्म बनाई है जिसे घर के बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक एक साथ बैठकर देख सकते हैं.
छत्तीसगढ़ के रायगढ़, सिटी सिनेमा से मोहसिन ने लिखा है कि एक साल से हमारा सिनेमा घाटे में जा रहा था. बंद करने वाले थे. फिर दंगल आई और लोग परिवार समेत इसको देखने आए. मरते हुए धंधे को जिंदगी मिल गई. मंदी और नोटबंदी के बाद चार पैसे का जुगाड़ हो गया. दंगल की पूरी टीम को धन्यवाद.
पता चला है कि आमिर खान को ये चिट्ठियाँ मिल गयीं हैं. और इन्हें पढ़कर उनको बहुत खुशी हुई. कुछ भी हो आमिर के हर काम में समाज की सोशल कॉज़ तो होता है बॉस. अब एक तीर से कई निशाने लगाने में आमिर धीरे-धीरे माहिर होते जा रहे हैं.