सरकार ने ८ नवम्बर के नोटबंदी बाद से अब तक कितने नए-नए नियम बनाए हैं आइए जानते हैं –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम सन्देश में 500 और 1000 के नोटों के चलन आधी रात से बंद करने की घोषणा की. प्रधानमंत्री का कहना था कि पेट्रोल पम्प , पेट्रोल पम्प की बुकिंग और सरकारी अस्पतालों में पुराने नोट 11 नवंबर तक लिए जाते रहेंगे.
9 नवंबर –
सरकार ने कहा जिन खातों में 2.5 लाख से ज़्यादा की रक़म, बिना आयकर दिए रखी गई है, उस पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा राजमार्गों पर 11 नवंबर मध्य रात्री तक टोल-फ्री करने की घोषणा की गई.
11 नवंबर –
राजमार्गों को टोल-फ्री करने की सीमा 14 नवंबर की मध्य रात्री तक बढ़ा दी गई. इसके अलावा सरकारी अस्पतालों, रेलवे टिकटों की बुकिंग और पेट्रोल पम्पों पर 500 और 1000 रूपए के पुराने नोटों के इस्तेमाल की सीमा को भी 14 नवंबर की मध्यरात्रि तक बढ़ाई गई.
13 नवंबर –
बैंकों से नोटों के बदलने की सीमा 4000 रूपए से बढ़ाकर 4500 रूपए करने की घोषणा. उसी तरह एटीएम से प्रतिदिन नक़दी की निकासी की सीमा को 2000 रूपए से बढ़ाकर 2500 रूपए करने की घोषणा. बैंक जाकर चेक के माध्यम से नक़दी की निकासी की साप्ताहिक सीमा को 20 हज़ार रूपए से बढ़ाकर 24 हज़ार रूपए की गई. नए 500 के नोटों के बैंकों और एटीएम से उपलब्ध कराये जाने की घोषणा.