shabd-logo

दोस्ती वाला प्यार

3 अगस्त 2022

21 बार देखा गया 21

नैना और अमन एक ही ओफिस में काम करते थे। दोनो में अच्छी मित्रता थी समझ की बात हैं जब एक ही जगह साथ में कामकरते हैं तो दिन भर का ज़्यादातर वक़्त साथ ही गुजारते हैं। घर की बहुत सी बातें एक दूसरे से करते हैं। नैना बहुत ही हँसमुख औरसमझदार लड़की थी। वही अमन मस्तमौला था। 

 धीरे धीरे वक़्त के बितता गया। दोस्ती बहुत अच्छी हो गयी थी जैसे पारिवारिक रिश्ते होते हैं। कुछ दिन में फ़्रींडशिप ड़े आने वालाथा। मतलब दोस्ती का दिन आने वाला था। अमन के लिए नैना ख़ास दोस्तों में एक थी उससे दिल की हर बात आराम से कर पाताथा। chahee वो ओफिस के जने को लेकर हों या घर की परेशनियाँ। 

अमन ने नैना के लिए इस ख़ास दिन के लिए एक चोकोलेट ले ली। नैना  ने चोकोलेट को स्वीकार कर लिया। अमन को पता ही नहीचला वो  कब नैना को पसंद करने लगा।

नैना दिन से ओफ़िस नहीं रही थी नैना का रिश्ता दूसरे शहर में तय हो गया था नैना अपने नए रिश्ते से बहुत खुश थी।

 नैना के ओफ़िस नही आने से अमन को समझ गया की वो नैना से प्यार करने लगा हैं लेकिन जब नैना को इस बारे में पता चला तोउसने अमन को समझाया की हमारा दोस्ती का रिश्ता प्यार से बढ़कर है जो हमेशा रहेगा

2
रचनाएँ
प्यार की दास्ताँ
0.0
इश्क़,प्यार ,मोहब्बत नाम तो बहुत हैं मगर सबका मतलब एक ही हैं। धर्म जाति में बटा इंसान क्या प्यार की परिभाषा समझ पाता हैं । मेरे हिसाब से या यूँ कहें की मेरी अभी तक की समझ के हिसाब से जीवन में एक ना एक बार प्यार वाले रास्ते से ज़रूर गुजरता हैं ।

किताब पढ़िए