shabd-logo

एक दिन फुटपाथ के साथ

5 जुलाई 2016

200 बार देखा गया 200

रोज के तरह सुबह-सुबह टहलने निकला था | अपनी मौज में गुनगुनाता चला जा रहा था , लगा जैसे किसी ने आवाज लगाया हो | सुनने के लिए इधर-उधर देखा, कहीं कोई दिखाई नहीं दे रहा था | मन का वहम सोच कर आगे बढ़ने लगा कि फिर वही आवाज आयी | पुकारने वाले ने धीमे से कहा, ”जनाब ज़रा नीचे तो झांकिए, मैं आपका चिर परिचित  'फुटपाथ' आपको आवाज दे रहा हूँ|” अब चौंकने की बारी थी , फुटपाथ मुझसे बात करने को उद्धत | उसने आगे कहा, “आज तक आपने बहुतों के बारे में लिखा- पढ़ा- सुना  होगा | कभी मेरे बार में भी कुछ लिख दीजिये|” थोड़े देर के लिए मैं सोच में पड़ गया कि क्या लिखूं , फिर निश्चय किया कि पूरी कहानी सुन लिया जाए फिर लिखने की शुरुआत होगी | वो बताता गया, मैं लिखता गया |

      सुबह की पहली किरण आकाश से फूटकर अभी नीचे आ भी नहीं पाती कि अपनी सेहत का ख्याल रखने वाले कुछ मतवाले, कुछ भटकते लोग विभिन्न वेशभूषा में मचलते- मटकते चले आते हैं , मॉर्निंग वाक के नाम से | इनमें से कुछ तो सही रूप में  'वाक' शब्द को चरितार्थ करते हुए दीखते हैं | पिछले दिन की घटनाएं, मित्रों एवं पड़ोसियों के छिद्रान्वेषण , घर से लेकर राजनीति तक का हर हाल आपस में बयां करते हुए चल देते हैं |इनमें कुछ ऐसे उद्दमी भी होते हैं जो बिना तम्बाकू सेवन के नहीं रह सकते ,शायद अपने घर से नित्य क्रिया करने न निकलते हों लिहाजा एक कोना देख कर उत्सर्जन कर अपने आप को हल्का कर लेते हैं | मैं वेचारा क्या कर सकता हूँ , मेरी चीख भी तो उन्हें सुनायी नहीं देती है | धीरे-धीरे सेहताकांक्षी इन वीरों का काफिला चला जाता है | आकाश भी लालिमा छोड़ अब अगले रंग में ढलने लगता है | यह समय शायद दिन भर के अच्छे समयों से एक होता है , जब नगर निगम के कर्मी प्रेम से अपने अस्त्रों द्वारा सेहताकांक्षी वीरों द्वारा फैलाये हुए कचरे के साथ दिन भर के गन्दगी को साफ़ करके निकल जाते हैं | इसके साथ ही   धीरे - धीरे मजमा लगना शुरू हो जाता है | आने जाने वालों का सफर शुरू हो जाता है , इसके साथ ही उनके विभिन्न आवश्यकताओं की वास्तु बेचने वाले सौदागर विभिन्न  रूप –रंगों में सज कर आ जाते हैं और फिर मंडी सा माहौल लग जाता हैं | शुरुवात में तो सब शांत सा चलता रहता है ,पर अचानक हलचल और भगदड़ मच जाती है | पलट कर देखा तो पता लगा कि ये नगर निगम एवं पुलिस का एक संयुक्त अभियान है जो इस प्रकार के अनाधिकृत व्यापारियों के खिलाफ चलता रहता है | ऐसा रोज नहीं होता है, पर जिस दिन ऐसा होता है उस दिन बेचारे व्यापारियों की शामत आ जाती है | बेचारे करें भी तो क्या |कम आमदनी वाले ये लोग मोटा पैसा लगाकर कहीं स्थायी व्यापार तो लगा नहीं सकते , लिहाजा आज यहाँ तो कल कहीं किसी फुटपाथ पर चलता रहता है | समय का चक्र आगे बढ़ता रहता है और उसी क्रम में यह बाजार भी | शाम की शुरुवात के साथ यह बाजार सिमटने लगता है | व्यापारी अपना सब समेटकर अपने घरों को लौट जाते हैं | अब लगता है कि थोड़ा सुकून मिल जाएगा | पर ऐसा कहाँ सम्भव हो पाता है | दिन ढलने के बाद शाम के व्यापारियों की शुरूवात हो जाते है | एक निर्जन पड़ा फुटपाथ फिर से जीवंत हो उठता है | यह सिलसिला भी कुछ पलों के बाद थम जाता है | अब लगता है कि नीरवता आ गयी हो | पर नहीं असली चहल- पहल का समय तो अब आता है | शहर भर के    बेघर – बेसहारा लोग, दिन भर इधर उधर भटकने के बाद चैन की नींद लेने के लिए मेरे आगोश में आ बैठते हैं | कभी लकड़ी सुलगाकर, तो कभी बेकार पड़े प्लास्टिक और  पॉलीथीन जलाकर कच्ची पक्की रोटी बनाकर बड़े सुकून से आपस में मिल बांटकर ग्रहण करते हैं | भोजन का ऐसा अप्रतिम आनंद तो मुझे लगता है पंच-तारा होटलों के भोजन के स्वाद में नहीं होगा | रैन बसेरा तक ही यह सीमित नहीं होता है | ये शरणार्थी इसी फुटपकथ पर शादी- विवाह से लेकर हर प्रकार के रश्मों रिवाजो में बंधते  हैं | बल बच्चेदार बनते है , वृद्धावस्था में प्रवेश करते हैं और फिर दुनिया से कूच कर जाते हैं | दिन भर के बिछुड़े हुए ऐसे मिलते हैं जैसे जन्मों बाद मिल रहे हों | अब यह मिलन सदा प्रेम मिलन ही हो जरूरी नहीं | कुछ व्यसन के शौकीन शरणार्थी भी तो होते है | ऐसे लोग पास सोते हुए लोगों की परवाह न कर आपस में झगड़ा- फसाद भी कर ही डालते हैं , अब वो  चाहे अपनी घरवाली से हो या फिर अन्य लोगों से | कभी -कभी तो इन्हें शांत करने के लिए पुलिस तक को  आना पड़ जाता है | अब यदि पुलिस आयी तो बाकी बेचारों को भी बेघर होना पद जाता है | पकडे जाने के भय से सब पलायन करने लगते हैं | जबतक मौसम मेहरबान है तबतक गर्मी अथवा सर्दी हो , ये मेरा साथ नहीं छोड़ते हैं , पर जैसे ही बर्षात की शुरुआत होती है , मेरे साथ-साथ इनपे भी शामत आ जाती है | कुछ तो यूँ ही भीगते हुए बर्षात के ख़त्म होने का इंतजार करते है तो भीगने से बचने के लिए कोटरों की तलाश में भटकने लगते हैं | यह इनके लिए कठिनतम समयों से एक होता है | पर बेचारे करें भी तो क्या |यूँ ही लुढ़कते- लुढ़कते जीवन के अंतिम पड़ाव तक पहुँच ही जाते हैं | धीरे धीरे रात  गहराती है , दिन के उजाले लाने के लिए घड़ी अग्रसर होने लगती है | ये निवासी उठकर दिन भर के दिनचर्या की शुरुवात कर डालते हैं | पानी का ड्रम लेकर क्या महिला , क्या पुरुष सभी बारी - बारी से स्नान करने लगते हैं | जो निपट गया वो भोजन बनाने में लग जाता है | फटाफट भोजन बनाकर , खाकर अपना सब सामान समेत किसी पेड़ की डाली या दीवार की कोटरों में छुपाकर सब इधर उधर हो जाते हैं | लगता है जैसे यहाँ कभी कोई रहा ही ना हो | अलार्म बजना , सेहताकांक्षी वीरों का आगमन और फिर से पूरा चक्र चल पड़ता है |हमेशा सोचता रहता हूँ कि शायद आज शांत रहे माहौल , पर निरंतर सबकुछ चलता रहता है |

      इस कहानी में मैं तो जैसे खो सा गया था , तभी पीछे से श्रीमतीजी ने आवाज लगाई , “ कहाँ खो गए हो , आगे भी चलना है , चलो बढ़ो |” मुस्कुराते हुए मैंने फुटपाथ को विदा कहा और मैं भी अपनी दिनचर्या में लग गया |

1

एक मीठे संदेश के साथ नूतन वर्ष के शुभकामनाएँ

4 जनवरी 2016
1
3
0

2

एक मीठे संदेश के साथ नूतन वर्ष के शुभकामनाएँ

4 जनवरी 2016
0
5
0

3

सैन्य जीवन में अध्यात्म

4 जनवरी 2016
0
3
0

भगवान की अनमोल एवं अद्भुत रचनाओं में मनुष्य जीवन कीरचना अपने आप में अद्वितीय है । संसार के समस्त प्राणियों से इतर मनुष्य को भगवानने बौद्धिक क्षमता एवं भाषा की शक्ति दी। भाषा एवं बौद्धिक क्षमता के बल पर मनुष्यपृथ्वी के समस्त प्राणियों से श्रेष्ठ माना जाता है । इसकी यह बौद्धिक क्षमता एकतरफ इसके लिए सु

4

बंगाल की मूर्ति कला

4 जनवरी 2016
0
4
2

बंगाल की मूर्ति कला       बंगालप्रवास के दौरान मैंने एक चीज देखा । यहाँ के लोग प्रखर बुद्धि के तो होते ही हैं , साथ ही कला केक्षेत्र से भी इनका विशेष लगाव होता है । हर घर में लोग किसी ना किसी प्रकार कीकला का प्रशिक्षण लेते हुए देखे जा सकते हैं , चाहे वह गीत-संगीत का होया फिर वास्तु एवं चित्रकला का ह

5

जब फौजी का शव घर आया (अल्फ्रेड लार्ड टेन्निसन की कविता "होम दे ब्रॉट हर वारियर डेड" का अनुवाद)

5 जनवरी 2016
0
4
2

ना चीखी , ना चिल्लाई , ना ही पीटा छाती उसने,पास खड़ी सखियाँ सोचें हैरत से ,हुआ अजूबा कैसा भाई ,ना रोइ तो मर जाएगी, विधवा सखी विचारी | करें जतन अब कैसे हम सब मिलकर सारी |उसकी तारीफ के कसीदे पढ़े , महानता की कहानियां गढ़े ,ना लब हिले , ना नैनों के पट झपके ,ना ही नीर बहे नैनन से |पास खड़ी बुढ़िया माई ने

6

हिंगलिश होती हिन्दी - भारत के हिंदी मिडिया के हिंगलिश भाषा पर चीन के गुवंग दाओ विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा टिप्पणी

5 जनवरी 2016
0
2
2

7

एक दिन फुटपाथ के साथ

5 जुलाई 2016
0
1
0

<!--[if !mso]><style>v\:* {behavior:url(#default#VML);}o\:* {behavior:url(#default#VML);}w\:* {behavior:url(#default#VML);}.shape {behavior:url(#default#VML);}</style><![endif]--><!--[if gte mso 9]><xml> <w:WordDocument> <w:View>Normal</w:View> <w:Zoom>0</w:Zoom> <w:TrackMoves/> <w:TrackFormatti

8

सांपों की पहचान और उसकी जानकारी सर्पदंश की प्राथमिक चिकित्सा एवं अस्पताल में सर्पदंश की चिकित्सा के संबंध में जानने योग्य बातें

5 जुलाई 2016
0
0
0

<!--[if gte mso 9]><xml> <w:WordDocument> <w:View>Normal</w:View> <w:Zoom>0</w:Zoom> <w:TrackMoves/> <w:TrackFormatting/> <w:PunctuationKerning/> <w:ValidateAgainstSchemas/> <w:SaveIfXMLInvalid>false</w:SaveIfXMLInvalid> <w:IgnoreMixedContent>false</w:IgnoreMixedContent> <w:AlwaysShowPlaceh

9

स्लिप डिस्क(PIVD)

5 जुलाई 2016
0
0
0

      आज के समय में युवा हो या वृद्ध , अधिकांश लोगो को इस बीमारी से पीड़ित देखाजाता है | आइये जानें किआखिर क्या है "स्लिप डिस्क"|      हमारे शरीर के हड्डियों की श्रृंखला में रीढ़ की हड्डी एक मुख्य भूमिकानिभाती है | गर्दन से लेकरपीठ के निचले हिस्से तक 31 हड्डियों की श्रृंखला है जो आपस में एक दूसरे से ज

10

कुंग(चीनी लेखक लू-सुन की कहानी का अनुवाद)

5 अक्टूबर 2016
0
1
0

कुंग – आई -ची (KUNG I-CHI)(लु-सुन)अनुवाद – बिनय कुमार शुक्ल लुसेन में शराब के दूकान चीन के अन्य हिस्से के समान नहीं है | उन सबमें समकोड़ीय काउंटर हैं जिनका प्रवेशद्वार गली की तरफ होता है तथा शराब गरम करने के लिए गर्म पानी रखा जाता है | दोपहर में काम से फारिग होने के बाद शाम को लोग एक प्याला शराब खरी

11

ढाकी

11 अक्टूबर 2016
0
0
0

*ढाकी*(ढाक एक विशेष प्रकार का ढोल है जिसे बंगाल असम में पूजा,त्योहारों में बजाया जाता है)शारदोत्सव का त्योहार आ रहा था। पिछले 15 दिनों से वह अपने बेटे और ढाक को तैयार कर रहा था। पूरे साल इंतजार के बाद बस यही तो मौसम आता है जब कुछ कमाई हो जाती हैं । बदलते मौसम के कारण अब किसान को खेती से तो कुछ मिलता

12

चीन से हिंदी की प्रथम साहित्यिक पत्रिका इंदु संचेतना का प्रकाशन

11 अक्टूबर 2016
0
1
2

चीन के ग्वांगझू विश्वविद्यालय के विदेशी भाषा विभाग से इंदु संचेतना नामक त्रैमासिक हिंदी साहित्यिक पत्रिका का सतत प्रकाशन किया जा रहा है।यह पत्रिका डॉक्टर गंगा प्रसाद शर्मा 'गुणशेखर' जी के मार्गदर्शन में प्रकाशित हो रही है ।इस पत्रिका के संपादक एवं तकनीकी सलाहकार के रूप में जुड़ना मेरे लिए अपार हर्ष

13

तुम्हारे बाद

22 अक्टूबर 2016
0
5
1

खबर आयी कि 'बाबा' का अस्पताल में देहांत हो गया है | खबर ऐसी कि कानो को विश्वास न हो | पर सत्य सामने था, जिसपर अविश्वास नहीं किया जा सकता था | सभी लोग अस्पताल की तरफ भागे जहां 'बाबा' ने अंतिम साँसे ली थी | अस्पताल की साड़ी औपचारिकताएं ख़त्म कर रात बारह बजे उनके पार्थिव शरीर को उनके घर लाया गया | कड़

14

भारतीय परिदृश्य में आधुनिक जीवनशैली के विकार : संकलनकर्ता श्री नरेंद्र मिश्र, वरिष्ठ अनुवादक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम

22 अक्टूबर 2016
0
0
0

अच्छा स्वास्थय एवं अच्छा समय जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान है! जल्दी सोना और जल्दी उठना मनुष्य को सवस्थ, धनवान और बुद्धिमान बनाता है! भले ये हमारे पुराने सिद्धांत रहे हो लेकिन यह भी सच है कि आज की बदलती जीवनशैली में भी पुरानी इस तरह की कहावते अच्छे सवस्थ जीवन के लिए बहुत

15

मेरे ब्लॉग

20 नवम्बर 2016
0
1
2

मेरे ब्लॉग इस कड़ी पर पढ़ सकते हैं सरयूपारीण ब्राह्मण या सरवरिया ब्राह्मण या सरयूपारी ब्राह्मण सरयू नदी के पूर्वी तरफ बसे हुए ब्राह्मणों को कहा जाता है। यह कान्यकुब्ज ब्राह्मणो कि शाखा है। श्रीराम ने लंका विजय के बाद कान्यकुब्ज ब्राह्मणों से यज्ञ करवाकर उन्हे सरयु पार स्थ

16

माँ अब मैं बड़ी हो रही हूँ

31 दिसम्बर 2016
0
1
0

17

एक डॉक्टर की फ़रियाद (डॉ. सुभेंदु बाग़ की मूल बंगाल कहानी से अनुवाद)

31 दिसम्बर 2016
1
1
0

उस समय रात के साढे बारह बज रहा था | सांस की तकलीफ के इलाज के लिए घंटा भर पहले परिमल बाबू एक सरकारी अस्पताल में भर्ती हुए थे |उनके साथ लगभग 15 शुभचिंतक भी अस्पताल आये थे | सब लोग बेचैन थे | डॉक्टर द्वारा उनका इलाज प्रारम्भ किया गया | इंजेक्शन दिया गया , नेबुलाइजर चैल

18

लघु कथा*और भूत भाग गया*

19 फरवरी 2017
0
0
0

जुमानी की माँ बहुत दुखी थी,पति कैंसर से मर गए। एक बेटा और बेटी सर्प दंश से काल कलवित हो गए। एक बेटी बची थी,वह भी अर्ध विक्षिप्त रहती थी। गांव वालो के अनुसार उनके घर पर ब्रह्मराक्षस का साया था। एक दिन पडोसी के दामाद से भेंट हुई,उनहोंने सुन रखा था कि दामादजी का बड़े बड़े तांत

19

दहशत

19 फरवरी 2017
0
0
0

आज पूरा शहर दहशत में है | हर तरफ आशंकाओं का माहौल | सभी डरे हुए अपने घरों में दुबके हुए हैं | कोई किसी से बात करने के लिए तैयार नहीं | अफवाहों का माहौल गरम है | हर मिनट नई नई खबर आ रही है | कभी यह खबर आती कि बाहर से हजारों की संख्या में जेहादी आक्रमण के लिए चल पड़े हैं , तो कभी खबर आती कि आज शाम

20

इंदुसंचेतना मार्च 2017

12 मार्च 2017
0
2
0

चीन से प्रकाशित हिन्दी पत्रिका इंदुसंचेतना का नवीनतम अंक https://drive.google.com/file/d/0B8uhA2a0ZiVHNnl1SGdsVGZaenc/view?usp=sharing indusanchetana-final-march.pdf - Google Drive

21

आलेख हेतु निवेदन

14 मई 2017
0
1
0

चीन के एक विश्वविद्यालय से प्रकाशित होने वाली एकमात्र हिन्दी पत्रिका इन्दु संचेतना के बाल कथा विशेषांक के लिए रचनाएँ आमंत्रित हैं।कृपया अपनी रचना दिनांक 20मई2017 तक indusanchetana@gmail.com पर भेज कर हिन्दी के वैश्विक प्रचार में सहयोग करें ।

22

सरकारी दलित :व्यंग्य

4 जनवरी 2018
0
1
0

*व्यंग्य: सरकारी दलित*बारिश प्रचंड वेग पर थी।सरकार के तरफ से यह मुनादी फिरा दी गई कि नदी के किनारे बसे लोग कहीं सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं, बाढ़ आने की आशंका है,जान माल का नुकसान हो सकता है।कुछ लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए, जिनका कोई न था वे बेचारे इधर उधर होकर रह गए।सचमुच बाढ़ आ गई।काफी तबाही हुई

23

माननीय प्रधानमंत्री जी

17 जनवरी 2018
0
0
0

माननीय प्रधानमन्त्री महोदय, मैं आपके शासनकाल में देश को विकास की ओर अग्रसर करने वाली योजनाओं के लिए ह्रदय से आभारी हूँ | एक भूतपूर्व सैनिक होने के नाते कुछ ऐसी बातें हैं जिनपर कोई साकारात्मक सहयोग हो इस आशा से कुछ बिंदु आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ :-1. शिक्षा के क्षेत्र में विसंगतियों :- यूँ त

24

और उसने रिश्वत नहीं दी ….......

17 दिसम्बर 2019
0
0
0

मंटूबड़ा खुश था । प्राइमरी में टीचर लगे उसेअभी साल भर भी नहीं हुआ था कि सरकार द्वारा प्रायोजित डी-एड पाठ्यक्रम के लिए उसकानामांकन हो गया । प्राइमरी स्तर के बालकों कोपढ़ाने के लिए डी-एडकी पढाई काफी महत्वपूर्ण है । समय परसमस्त शिक्षक सेंटर पहुँच गए । पाठ्यक्रमप

25

मैं अक्सर हार जाता हूँ-भाग-1

28 जुलाई 2020
0
0
0

परसों किसी सज्जन ने मुझे व्हाट्सएप पर संदेश दियाWhy Job ??? When U can own ur Business..........Let's learn 2 *EARN* कुछ नया व्यापार,सपनों की हर बात हासिल करने की शायद राह दिखाना चाह रहे थे। मैं भी उत्साहित था कि कुछ नया करने का मौका है।और फिर उन्होंने मुझे फोन किया।औपचारिक बातचीत के बाद उन्होंने म

26

शब्दों का जादू

7 सितम्बर 2021
3
8
1

<p>भाषाओँ के बारे में एक बात प्रचलित है कि जिन भाषाओँ में समय सापेक्ष परिवर्तन नहीं हुआ वे भाषाएं या

27

ऑफिस डेस्क से समाधि तक

21 अक्टूबर 2022
2
1
1

अपने डेस्क से बगल वाले डेस्क पर झांक कर देखा। कुर्सी पर बैठे बाबू बीच बीच में लंबी सांसे ले रहे थे,कभी सिर खुजाते कभी सिर रगड़ते और फिर लंबी सांसे लेने लगते।ऐसा लग रहा था मानो दर्द से उनका सिर फट रहा

---

किताब पढ़िए