shabd-logo

एक शहरी बडे हॉस्पिटल के अंदर:

22 सितम्बर 2022

20 बार देखा गया 20

ICU रूम... 

Icu वार्ड की नर्स, काफी सारी नर्स इधर से उधर आ जा रही है।

बेड पर जो व्यक्ति लेटा पडा है वो पिछले पाँच दिनों से होश मे नहीं आया है। सारे डॉक्टर अपनी पूरी कोशिश कर रहे है की वो होश मे जल्दी आ जाए। 

उसका बीपी कभी बहोत हाय होता है। तो कभी बहोतही लो बताता है। 

उसके पेट मे बहोत ही गहरी चोट आई थी। उसके शरीर का काफी सारा खून पानी की तरह बह गया था। 

डॉक्टर शरद ने उसका खून जाच के लिए लैब भेज दिया। उस बेड पर लेटे व्यक्ति को और भी खून चढना था। इसलिए उसका खून निकाल लिया गया। 

उसके बाद उस व्यक्ति की ब्लड रिपोर्ट आई, लैब मे जिसने ये खून टेस्ट किया था वो खुद डॉक्टर शरद के पास वो ब्लड सैम्पल लेकर आया था। 

"क्या बात है, तुम खुद क्यों आए उल्हास किसी बॉय को भेज देते"? डॉक्टर शरद ने उल्हास से पूछा। 

" सर मुझे आना पडा, और अगर मैं नही आता तो ये ब्लड वाली बात सारे हस्पताल मे किसी जंगल मे लगी आग की तरह फैल जाती ".... 

" क्यों ऐैसी क्या बात हो गई भई "! ऐैसा बोलते हुए डॉक्टर शरद ने अपनी भौं सिकुड़ ली। 

" सर अभी icu वार्ड मे जो पेशंट पडा है, जिसके पेट के अंदर बहोत बडी जख्म हुई है उसका ये ब्लड सैम्पल है...,, बात कुछ अलग ही है सर.,, 'मतलब', कैसे कहु"...... 

"अरे तुम कहोंगे नहीं तो".... 

सर उस बेड पर लेटे आदमी के अंदर जो खून बह रहा है वो किसी डेडबॉडी की तरह है,, बिलकुल मृत खून,,, वो खून पूरी तरह से काला पड चुका है, उस खून के अंदर बिलकुल जीवन मौजूद नहीं है,, फिर वो बेड पर पडा इंसान जिंदा है,, उसकी सासे चल रही है उसका हार्ट काम कर रहा है,, और उस इंसान के मुह से एक ही नाम बार बार आ रहा है "....... 



"वो 'अवनी' कह रहा है"! दरवाजे मे खडे रवि ने उल्हास की बात पूरी कर दी। 

साथ अंदर आते हुए दरवाजा बंद कर लिया। 

" क्या बात है रवि तुम उस आदमी को जानते हो, जो पिछले पाँच दिनों से होश मे नहीं आया है,, और ये अवनी कौन है? कोई लडकी है क्या"? डॉक्टर शरद ने रवि के तरफ देखते हुए पूछा। 

"सर पिछले पाँच दिनों से जो आदमी बेड पर पडा है उसका नाम 'अनि' है,, और मैं आप के सामने जिंदा खडा हु सिर्फ अनि की वजह से"..... 


रवि बोलते बोलते कुर्सी पर बैठ गया और डॉक्टर शरद को सारा हाल बताने लगा। 

उसने ये भी बताया की अवनी कौन है और अनि कौन है। वो सब सुनते सुनते डॉक्टर शरद और उल्हास को पता चलता गया की रवि कौन है। 

                                  क्रमश:

1
रचनाएँ
अनि (एक दीवाना)
0.0
अनि और रवि दोनों बचपन से दोस्त है। दोनों भी एक अनाथआश्रम मे पल रहे होते है।रवि को एक पुलिसवाला गोद लेकर जाताl और अनि इस बडी कायनात मे अकेला ही रह जाता है। बहोत समय बीतने के बाद अनि और रवि फिर मिलते है। इनके मिलने का कारण एक लडकी बनती है। और उसी वक्त अनि को खुद के बारे मे एक बात पता चलती है, उस बात की बजह से अनि की पूरी दुनिया ही बदल जाती है। अनि को अपने बारे मे क्या राज पता चल जाता है? रवि और अनि फिर से वैसे ही दोस्त रहेंगे या उनकी दोस्ती बदल जायेंगी? जानने के लिए पढते है! अनि (एक दिवाना)... एक दीवाना था!

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए