shabd-logo

चर्चाओं के बीच

4 दिसम्बर 2021

19 बार देखा गया 19
चर्चाओं के बीच

 अक्सर मैं
जब घर से निकलती हूं
दफ्तर के लिए
अपना सारा आत्मविश्वास बटोरते हुए
टीवी के एंकर 
डराते हैं 
अपराध और अपराधी को महिमा मंडित करते हुए
घर और बाहर के लोग 
समझाते हैं ऊंच नीच
रेपिस्टों और झपटमारों से भरी है दुनिया 
चारों ओर मुश्किल 
बचना नामुमकिन
फिर भी बढ़ा दिया है कदम
गली में
गली के नुक्कड़ वाले
मोड़ पर
अगले कदम के लिए

2
रचनाएँ
चर्चा के बीच
0.0
मन के भावों को कागज पर उतारती कलम

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए