shabd-logo

शृंगार रस

9 मार्च 2022

35 बार देखा गया 35
"तू बस तू"
सांझ की बेला में मिलते है दो दिल जब
रथ रति का मेरी साँस साँस चलता है
कामदेव सी ललक जगाएं
तू बस तू 
इस तन की जरूरत होता है।

बाती सी चाहत में प्रीत का तेल कौन सिंचे तुम बिन....
नज़र से नज़र के टकराते
तिखर जब उठता है जमुना की लहरों में 
ताज की परछाई सा नाद एक बजता है।

दिल की धरा पर तू बरसे जब याद बन
प्यास का सैलाब मेरे तन मन से बहता है....
अश्कों की आग उठे अँखियन की पलकों पर 
नभ से चुराकर तारक के वृंद पिया लोचन तू भरता है।

बिखरी लटों को बाँधूँ में जब जब
जूही की कलियों से कबरी संवारे तू
सूनापन बिखरे जब मन की गलियों में 
चुन चुन कर खुशियों की लडियाँ तू भरता है।




"मैं अधूरी हूँ"
मैं अधूरी हूँ, अपूर्ण हूँ तुम जो मेरी किस्मत में नहीं.. 
तुमको सोचना जस्मिन की खुशबू को महसूस करना
या यूँ कहो
उम्मीद का दीया हाथ में लिए लकीरों से दोस्ती करना...तकदीर से लड़ना

तुम मेरे लिए दुनिया की सबसे अनमोल खुशी हो, मेरी चाहत, मेरा प्यार हो
हाँ तुम्हें महसूस करना जैसे मेरा हसीन नग्में का गुनगुनाना...
पर में सोचना और गुनगुनाना नहीं चाहती  मुझे पाना है तुम्हें...
मिलोगे ना?
 
मेरी चाहत जूझ रही है, तमन्ना मचल रही है तुम्हें पाने 
सुना है इस जन्म में किसी ओर ने तुम्हें मांग लिया है
तो क्या हुआ मेरी दुआ अर्श पर पड़ी अर्जी सी इंतज़ार लिए खड़ी है...
मैं तैयार हूँ कई जन्मों तक इंतज़ार में जलने के लिए....

लिखना तो होगा ईश्वर को किसी जन्म में मेरी लकीरों में तुम्हें 
उसके बाद ही मैं संपूर्ण कहलाऊँगी 
बस तुम मेरा शृंगार बनकर रहना 
मैं तुम पर फ़ना हो जाऊँगी...
#भावु
9
रचनाएँ
"शृंगार रस"
0.0
प्यार इश्क मोहब्बत की परिभाषा
1

तेरी चाहत की धनक

9 मार्च 2022
3
0
0

तुम्हारी आँखों से बहती चाहत में नहा लूँतुम्हारी आवाज़ की धनक में नग्में सुनूँ सज़ल नैनरथ में बरसों से ये ख़्वाब पले काया ओढूँ तेरी तन पर मेरे प्रीत का शृंगार करूँ, उर पर बैठा नुक्ता गुद

2

शृंगार रस

9 मार्च 2022
1
2
0

"तू बस तू"सांझ की बेला में मिलते है दो दिल जबरथ रति का मेरी साँस साँस चलता हैकामदेव सी ललक जगाएंतू बस तू इस तन की जरूरत होता है।बाती सी चाहत में प्रीत का तेल कौन सिंचे तुम बिन....नज़र से नज़र के

3

शृंगार रस

9 मार्च 2022
1
0
1

"तुझे बेतहाशा चाहूँ"बंदीशों के दायरे में रहकर क्यूँ तुमको चाहूँ, चंचल नदी सी हूँ अपने समुन्दर की प्यासी क्यूँ सारे बंधन तोड़ कर बयार सी बह ना जाऊँ.! आगोश फैला मेरे अनुरोध पर मैं लहरों सी लहराती आ

4

स्पंदन

10 मार्च 2022
0
0
0

रति से मेरे स्निग्ध स्पंदन को सहज कर रखा है तुमने सीपी में मोती के जैसेआगोश में भरकर कामदेव से तुमबरसते रहते होघूँट-घूँट पीते मेरी चाहत की अंजूरी जब-जब मेरे इश्क की सुराही से टपकी

5

शृंगार रस

10 मार्च 2022
0
0
0

1 अपनी रूह को तबाह मत करो यूँ अपनी रूह को तबाह मत करो, कसकर पकड़ो मेरी चाहत को औरहल्का सा दबाव दे दो हमारे रिश्ते की गिरह को ये वक्र सा वादा मुझे अखरता है..'मैं हाँ मैं' तुम्हारी दुनिया रचना

6

शृंगार रस

10 मार्च 2022
1
1
2

1 "कभी भूला तो न दोगे मुझे"फ़िरोज़ी मेरे सपने बुनते है एक वितान अपने अरमानों के धागों संग तुम्हारी किस्मत की तुरपाई करते, तुम्हारी आगोश में टूटे मेरे तन की कश्मकश कहती है कहो कभी भूला तो न दोगे

7

शृंगार रस

11 मार्च 2022
0
0
0

1'खुद को मेरे नाम कर गई'तितलियों के शहर से छलके हो सुनहरी सारे रंग जैसे दुनिया ही मेरी रंगीन हो गई, मिली नज़र महबूब से ऐसे घायल दिल के तार कर गई।उफ्फ़ ये आलम मदहोशी का बयाँ क्या करूँ लफ़्ज़ों में इसे,

8

पहलू में बैठूँ ज़रा

14 मार्च 2022
2
1
0

ए हीरे की कनी सुनों,मेरी ज़ुबाँ पर ठहरे सवाल का सुमधुर स्वाद थोड़ा चख लो, सुनों क्या इज़ाज़त है पहलू में बैठूँ ज़रा,तुम्हारी बिल्लौरी सी चमकती आँखों का रंग देखना चाहता हूँ।धड़कन की धुन पर बजती तान

9

शृंगार रस

15 मार्च 2022
0
0
0

1 रसीले होंठअनार रस टपकाते तुम्हारे रसीले नाजुक लब पर ठहर जाऊँ भँवरे की गूँज बनकरलिपटी दो कलियाँ गुलाब की हो आपस में जैसे लुभा रही है मेरी अदाओं को।देखो ना भँवरे के चुम्बन के प्यासेकुँवारे स

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए