10 अक्टूबर 2021
98 फ़ॉलोअर्स
जिस कवि की कल्पना में ज़िन्दगी हो प्रेम गीत उस कवि को आज तुम नकार दो भीगती मासों में आज, फूलती रगों में आज आग की लपट का तुम बघार दो 🙌 राजनीतिक धर्म की बात करने वाले कोसों दूर रहें क्योकि I'm An indian that's it ..... D
वाह शैलेष जी! आपने तो हमारे मन की बात कह दी। अपनी इन्हीं जिज्ञासाओं को आकार देने के लिए हमने प्रेम योग, कृत श्रीयम और अनिरुद्ध - दिव्य योद्धा लिखा है। एक और है बाल उपन्यास "शिवा और उसका जादुई जाम्ब नगर" 😊😊😊 हम एक - एक करके यहां आप सबके लिए पढ़ने को देते हैं। आपका लेख बहुत ही उत्तम और ज्ञानवर्धक है। पता चलता है कि सचमुच किसी इंजीनियर के दिमाग की उपज है। 😊 😊 😊 राधे राधे 🙏🏻🌷🙏🏻
10 अक्टूबर 2021
बिल्कुल मैंने भी जितना आपको सुना है उस हिसाब से मैं भी उत्सुक हूं आपकी रचनाओ को पढ़ने के लिए 😊 मेरा सौभाग्य है कि मुझे आपके उपन्यास/रचनाएँ पढ़ने को मिलेंगी
यह लेख पढ़ कर अंतर्मन संतुष्ट हुआ। कुछ बातें पहले भी ख़बर थी, हमने विचार भी किया था। मगर कुछ बातों से न सिर्फ़ बेखबर वरन मेरे विचार से ये बातें कोशो दूर थीं। जैसे मेघदूत संबंधी वार्ता। आज पुनः जिज्ञासा जागी मेघदूत पढ़ने की। बहुत बढ़िया।👍💐🙏
10 अक्टूबर 2021