दोस्तों आज में आपको जिस शख्स की biography in hindi बताने वाला हु,वोह किसी परिचय के मोहताज नहीं है,इन्होने कई records बनाए है,एक ऐसे शख्स जिसने शावित कर दिया है की अगर हममे किसी भी काम के प्रति सच्ची लगन हो तोह कुछ भी असंभव नहीं है,आपने देखा होगा की जब कोई बच्चा खेल ता है तोह उसके माँ बाप कहते है की बच्चे मत खेल वरना तू एग्जाम में फेल हो जायेगा लेकिन सचिन तेंदुलकर(sachin tendulkar) ने सवित कर दिया की अगर हममे खेलने का भी बहुत ज्यादा शौक हो तोह भी हम वोह कर सकते है जो किसी पड़े लिखे इन्सान के लिए भी करना बहुत मुश्किल होता है. सचिन तेंदुलकर का जन्म २४ अप्रेल १९७३ में राजापुर के मराठी परिवार में हुआ था,इनके पिता का नाम रमेश तेंदुलकर था,इनके अन्दर बचपन से क्रिकेट खेलने का बहुत ही शोक था,इनके बड़े भाई का नाम अजीत तेंदुलकर था,इनके बड़े भाई ने ही इन्हें क्रिकेट के प्रति प्रोत्साहित किया,इन्होने शारदाश्रम विद्यामंदिर में शिक्षा ली,ये जब १५ साल के थे तोह ये मुंबई टीम में शामिल हो गए थे,और जब ये २३ साल के हुए तोह भारतीय टीम के कप्तान बने.