अविश्वसनीय है, जिस तरह एक बेहतरीन अभिनेता अपने बच्चे को कैंसर से बचाने के लिए सुपर हीरो के किरदार में आते हैं।
"मेरी बात ध्यान से सुनो, वक़्त लगेगा, लेकिन एक बार हम ये कर पाएं, तो तुम आयरन मैन से भी बेहतर सुपर हीरो बन जाओगे", ऐसा इमरान हाश्मी अपने बच्चे से कहते थें।
किसे 'बेहतर' बनना था? क्यों? और कैसे? क्या सुपर हीरो जैसा सच में कुछ होता है?
कहते हैं विश्वास करने से भगवान् भी मिल जाते हैं, नहीं तो बहस करते ही रहे जाएंगे हम।
इमरान हाश्मी अपने बच्चे के लिए उस भरोसे, उस विश्वास का आधार बन कर आएं।
उनका बेटा अयान, ४-साल की कच्ची उम्र में कैंसर का शिकार है। उसकी किडनी में एक अजीब ट्यूमर पाया गया था, जिसका नाम है Wilms' Tumor जो एक जर्मन डॉक्टर के नाम पर पड़ा है। अफ्रीका में होने वाली ये बीमारी बच्चों को ज्यादा प्रभावित करती है।विस्तार से पढ़ें......