बॉलीवुड हमेशा से सामाजिक परिवर्तन में भागीदार रहा है, चाहे वह उन्नति हो या अवनति । हर गम्भीर विषय पर चर्चा के द्वारा बॉलीवुड जागरूकता फैलाने में कामयाब रहा है।
ड्रग्स और व्यसन द्रव्य भी इन्हीं में से एक विषय है, जो समाज की युवा पीढ़ी को अंदर से खोखला बना रही है।
ड्रग ट्रैफिकिंग से सिर्फ भारत में ही नहीं पूरे विश्व में करोड़ों के व्यापार चलते हैं। हर साल टीनेज बच्चों में व्यसन और बड़ी आदतें बढ़ती नज़र आ रही है । लेकिन हमारा समाज ड्रग्स के खिलाफ कोई आवाज़ या ठोस कदम नहीं उठाता।
ड्रग्स जैसे विषय पर बात छिड़ते ही सब कहने लगते हैं, "छी, ड्रग्स! नहीं नहीं, अच्छे घर के लोग ऐसे विषय अपने ज़बान पर नहीं लातें", समाज में फैले ऐसे कलंक और दोगलेपन से ही युवा पीढ़ी भटक रही है।विस्तार से पढ़ें......