डायरी दिनांक ०२/१०/२०२२
दोपहर के दो बजकर बीस मिनट हो रहे हैं ।
कल दिनांक ०१ अक्टूबर को बीएसएनएल स्थापना दिवस मनाया गया था। ०१ अक्टूबर सन २००१ को ही बीएसएनएल की स्थापना की गयी थी। उससे पूर्व डिपार्टमेन्ट ओफ टेलीकॉम ही भारत में दूरसंचार सेवाएं देता था। हालांकि उस समय तक कुछ प्राइवेट दूरसंचार कंपनियां भी भारत में आ चुकी थीं। सच्ची बात तो यह है कि भारत संचार निगम लिमिटेड की स्थापना में कुछ योगदान इन प्राइवेट कंपनियों का भी है। जबकि भारत सरकार ने अपने विभाग डिपार्टमेंट ओफ टेलीकॉम का कार्य दूरसंचार सेवाएं देने से हटाकर दूरसंचार नीतियां बनाने और उसे लागू कराना कर दिया। तथा दूरसंचार सेवाओं की जिम्मेदारी सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड के साथ साथ विभिन्न प्राइवेट कंपनियों को दे दी।
कल आफिस में उपलब्ध महापुरुषों की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया गया तथा मिष्ठान्न का वितरण भी किया गया।
आज भारत के दो महापुरुषों की जयंती का अवसर है। आज के ही दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म हुआ था। दोनों महान आत्माओं को शत शत नमन।
आगामी दो दिन कुछ व्यस्तता के रहेंगें। कल दुर्गा अष्टमी के अवसर पर व्रत का पालन करना है तथा परसों श्री राम नवमी के अवसर पर कन्या पूजन का कार्य करना है। इसी बीच कल दिनांक ०१ अक्टूबर से हमारे विभाग में आनलाइन अटेंडेंस का सिस्टम भी लागू हो चुका है। तो आफिस पहुंचने के समय में बदलाव भी नहीं कर सकते। पहले आफलाइन अटेंडेंस के अवसर पर थोड़ी बहुत देरी चलती रहती थी।
अभी के लिये इतना ही। आप सभी को राम राम।