shabd-logo

इस हाथ दे ,उस हाथ ले

26 मई 2022

45 बार देखा गया 45
शर्मा जी अपने बेटे मयंक के साथ प्लेटफार्म पर बैठे गाड़ी का इंतजार कर रहे थे । गाड़ी डेढ़ घंटे लेट थी ये बात उन्हें प्लेटफार्म पर आकर पता चली।सात साल का मयंक बड़ा उत्सुक था अपनी दादी के पास जाने के लिए। लेकिन वह परेशान हो रहा था किसी का दुःख देखकर ।उसके थोड़े सी दूरी पर एक भिखारिन , फटेहाल ,मैली कुचैली दर्द से कराह रही थी। मयंक बार बार उसे देखकर बेचैन हो रहा था।उसने शर्मा जी से पूछा,"पापा ये बूढ़ी अम्मा क्यों कराह रही है उन्हें कोई तकलीफ़ है क्या?"
शर्मा जी अपने बेटे को समझाते हुए बोले,"बेटा शायद उसके शरीर मे कही दर्द है ।"
"पापा चलों ना इसकी मदद करते है ट्रेन आने मे अभी समय है ।इस अम्मा को दवाई दिला लाते है ।"
शर्मा जी खींज कर बोले,"बेटा इसे कोई दर्द नही है ये नौटंकी कर रही है हम यात्रियों से पैसे ऐंठने के लिए।"
मयंक बोला," नही पापा इन्हें कुछ तो हुआ है ।आप और मम्मी ही तो कहते हो कि जरूरत मंदो की मदद करों और अब आप ही पीछे हट रहे हो।"
जब मयंक ने देखा उसके पापा का कोई मूड़ नही है उस बूढ़ी अम्मा का इलाज कराने का तो वह दौड़कर उसके पास गया। निस्संदेह वो भिखारिन बहुत मैली कुचैली थी पर फिर भी मयंक ने हाथ लगाकर देखा तो पाया उसे बहुत तेज बुखार है।वह जोर जोर से अपने पापा को आवाज लगाने लगा ,"पापा जल्दी आओ।इनको बहुत तेज बुखार है।आप आओ तो सही । इन्हें डाक्टर के पास ले चलते है।"
शर्मा जी को आज अपना ही पढ़ाया पाठ बुरा लग रहा था उन्हें पता था मयंक जिद्दी है अगर उसने ठान लिया तो ठान लिया।वे बेमन से उस भिखारिन को लेकर डाक्टर के पास गये । दवाईयां दिलाई ।एक खुराक वही डाक्टर के पास ही ले ली उस भिखारिन ने ।जब दवा का असर हुआ और उसके बदन का दर्द कम हुआ तो वो आशीर्वाद की झड़ी लगाने लगी ।"भगवान तुम दोनों को सुखी रखे,जिस काम जा रहे हो वो पूरा हो,दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करो।"
जैसे ही शर्मा जी उस भिखारिन को लेकर प्लेटफार्म पर पहुंचे सभी यात्रियों ने जिन्होंने उन्हें जाते देखा था उस भिखारिन के साथ वे सब मिलकर तालियों से स्वागत करने लगे।सब के मुंह पर यही था "भगवान ऐसा बेटा सब को दे।"
इतने मे ट्रेन आ गयी ।वे दोनों नैनीताल जा रहे थे शर्मा जी की मां की तबीयत ठीक नही थी वो आइसीयू मे थी।जब वे आधे रास्ते पहुंचे तो ट्रेन मे गहमागहमी हो गयी तभी टीटी ने आकर बताया कि आज तो पता नही कौन भाग्यशाली आदमी ट्रेन मे बैठा था अभी तीन डिब्बे पटरी से उतरते उतरते बचे है।सबने भगवान को धन्यवाद दिया।जब शर्मा जी नैनीताल पहुंचे तो खुशखबरी मोबाइल पर उनकी पत्नी ने दी,"आपके जो पैसे काफी दिनों से फंसे पड़े थे एक आदमी के पास वो दे गया है।"
जब अस्पताल पहुंचे तो पता चला उनकी मां की तबीयत अब ठीक है उन्हें आईसीयू से निकाल कर प्राइवेट रूम मे ले जा रहे है।

शर्मा जी ने बेटे को अपनी बांहों मे भर लिया ।और प्यार से उसे निहारने लगे।मन ही मन सोचते हुए "हे राम देख तेरी माया।तूने तो वही काम कर दिया इस हाथ दे ,उस हाथ लें।जरा सी मदद के लिए इतने पुरस्कारों से नवाजा है मुझे।तेरा लाख लाख धन्यवाद।

12
रचनाएँ
जज्बातों का काफिला
5.0
आओ जज्बातों के रोमांचक सफर पर चलें।
1

खजाना

12 मई 2022
54
10
9

मदन की नयी नयी नौकरी लगी थी ।एक छोटे से कस्बे मे।उसने दलाल से कह कर अपने लिए एक कमरा किराए पर लेने की बात की।छोटे कस्बों मे घरों के अंदर ही एक कमरा किराए पर दे दिया जाता है ऐसे ही एक दलाल ने मदन को यह

2

अधूरी पेंटिंग

13 मई 2022
14
6
2

नन्ही सुमन चित्रकला मे बहुत माहिर थी। बहुत सुंदर सुंदर चित्र बनाती थी ।जब मां लोगों के घरों मे काम करने जाती तो पीछे से सुमन अपनी स्लेट बत्ती लेती और चित्र उकेरने लगती थी। क्या सिनरी, क्या पक्षी, क्या

3

मुखौटा

15 मई 2022
10
6
5

हिया बहुत ही प्यारी और आज्ञाकारी बहू थी ।पांच साल शादी के हो गये थे दोनों सास बहू ऐसे रहती थी जैसे मां बेटी।हिया के चार साल की बेटी थी चारु ।सारे घर की लाड़ली। नितिन की तो परी थी चारु।सारा दिन दादा दा

4

संस्कारी

16 मई 2022
8
5
2

काफी देर से प्रकाश खिड़की मे बैठा उस सात आठ साल केे बच्चे को देख रहा था।वह रंग बिरंगी गोलियों के साथ खेल रहा था।कभी अपने से ही बोलता ,"कली या जूट"। फिर हंसता और कहता"पगले ये तो कली है।"प्रकाश काफी देर

5

अपने अपने हिस्से का झरोखा

18 मई 2022
8
5
3

वंदना आज बहुत थक गयी थी ।घर मे पार्टी जो थी ।वैसे उसे तो कुछ नही करना था पर एक हाई प्रोफाइल पार्टी मे सुंदर सुंदर ड्रेस पहन के हाय हैलो करने मे ही व्यक्ति थकान महसूस करने लगता है । वंदना के पति शहर के

6

बिखरे मोती

19 मई 2022
8
6
2

मीकू ओ मीकू ।जरा मेरी बेंत तो लाना।देख तेरी बूढ़ी दादी को दिखाई"मीकू नही दे रहा मेरा चश्मा भी ला ढूंढ कर।" सरला ने अपने पांच साल के पोते को आवाज दी।तभी मीकू दौड़ कर दादी का चश्मा ले आया।और चश्मा लाकर

7

मुंह दिखाई

20 मई 2022
11
6
2

मानव जाति मे एक गुण होता है वो दूसरों के दुःख को देख कर दुखी नही होते जितना दूसरों के सुख को देखकर होते है।ललिता ताई का यही हाल था । ललिता ताई एक ऐसी महिला थी मुहल्ले मे जिसके घर मे लड़ाई झगड़ा होता थ

8

दो पाटन के बीच

22 मई 2022
11
7
2

नारी का जीवन हमेशा से ही दो पाटों मे पिसता रहता है ।खासकर जब शादी करके ससुराल आती है तो जिंदगी बहुत इम्तिहान लेती है एक औरत के।रूचि अपने परिवार मे सब से समझदार लड़की थी उसके माता पिता हमेशा कहते थे कि

9

इस हाथ दे ,उस हाथ ले

26 मई 2022
10
7
0

शर्मा जी अपने बेटे मयंक के साथ प्लेटफार्म पर बैठे गाड़ी का इंतजार कर रहे थे । गाड़ी डेढ़ घंटे लेट थी ये बात उन्हें प्लेटफार्म पर आकर पता चली।सात साल का मयंक बड़ा उत्सुक था अपनी दादी के पास जाने के लिए

10

वो लड़की

27 मई 2022
11
6
0

बात कहां से शुरू करू कुछ समझ नही आ रहा ।आजकल मेरे साथ क्या हो रहा है।"जुबिन अपने दोस्त पंकज से बतिया रहा था। दोनों का लंच टाइम हुआ था दोनों ही अपने केबिन से निकल कर कैंटीन मे बैठे बात कर रहे थे।पंकज न

11

सौ भाईयों की बहन

28 मई 2022
5
4
1

आज संगीत बहुत खुश थी।आज उसका इकलौता भाई सेना की ट्रेनिंग पूरी करके लेफ्टिनेंट के पद पर आसीन होकर घर जो आ रहा था।तीन साल से बैंगलूरू मे रहकर ट्रेनिंग ले रहा था। इसलिए संगीत अपने भाई सुनील को राखी भी ना

12

सर्वगुण संपन्न

28 मई 2022
6
3
1

सीमा की सास आज सुबह से ही बड़बड़ कर रही थी,"हाय पता नही कैसी मनहूस हमारे पल्ले पड़ गयी है । कोई काम सही ढंग से नही करना आता ।बता मठरिया बनाने मे भी कोई मंतर पढ़ने थे क्या । मां ने कुछ सीखाया हो तो कुछ

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए