जानिए कैसे एक ट्रैफिक हवलदार ने बहादुरी से पीएम मोदी की गाड़ी रोक दी
देश की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी के बारें में एक बात तो सभी जानते है कि उन्होने तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी की गाड़ी का चालान काट दिया था। तभी से वे सुर्खियों में आई थी। लेकिन कुछ ऐसा ही वर्तमान पीएम मोदी के साथ भी हुआ हैं। आपको सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन एक ट्रेफिक हवलदार ने उनकी गाड़ी रोक दी और उन्हे काफी देर तक इंतजार भी कराया। आइए आपको बताते है कि देश के पीएम मोदी के साथ ये घटना आखिर कैसे हुई…
दरअसल ये घटना अभी की नहीं है ये घटना तब की है जब मोदी पीएम नहीं बने थे। 1998 में मप्र में विधानसभा चुनाव होने थे और उस समय तत्कालीन पीएम वाजपेयी सभा करने आए थे उस समय मोदी भी उनके साथ थे। सभा समाप्त होने के बाद मोदी को भोपाल आना था तो वे अलग विमान से भोपाल आएं। भोपाल में आकर हमीदिया अस्पताल के पास उनकी गाड़ी को एक ट्रेफिक हवलदार ने रोक लिया और काफी देर इंतजार कराया।
उस समय भाजपा प्रभारी थे मोदी: जिस समय मोदी की गाड़ी को हवलदार ने रोका था उस समय वे भाजपा प्रभारी थे। ट्रेफिक हवलदार से कहा भी गया कि गाड़ी मे भाजपा प्रभारी बैठे है उन्हे जाने दे लेकिन हवलदार ने अपनी कर्तव्यपरायणता दिखाते हुए इंतजार कराया। ये इंतजार मोदी की दिग्विजय सिंह के कारण करना पड़ा था। वे उस समय मप्र के सीएम थे और उनका काफिला वहां से निकलने वाला था जिस कारण ट्रेफिक हवलदार ने मोदी की गाड़ी को नहीं जाने दिया था।