shabd-logo

गोडसे ने गाँधी के वध करने के 150 कारण न्यायालय के समक्ष बताये थे।

3 अगस्त 2016

1021 बार देखा गया 1021

गोडसे ने गाँधी के वध करने के १५० कारण न्यायालय के समक्ष बताये थे।

उन्होंने जज से आज्ञा प्राप्त कर ली थी कि वे अपने बयानों को पढ़करसुनाना चाहते है । अतः उन्होंने वो १५० बयान माइक पर पढ़कर सुनाए। लेकिन कांग्रेस सरकार ने (डर से) नाथूराम गोडसे के गाँधी वध के कारणों पर बैनलगा दिया कि वे बयां भारत की जनता के समक्ष न पहुँच पायें। गोडसे के उनबयानों में से कुछ बयान क्रमबद्ध रूप में, में लगभग १० भागों में आपकेसमक्ष प्रस्तुत करूंगा। आप स्वं ही विचार कर सकते है कि गोडसे के बयानोंपर नेहरू ने क्यो रोक लगाई ?और गाँधी वध उचित था या अनुचित।

अनुच्छेद, १५ व १६….

..”इस बात को तो मै सदा बिना छिपाए कहता रहा हूँ कि में गाँधी जी के सिद्धांतों के विरोधी सिद्धांतों का प्रचार कर रहा हूँ। मेरा यह पूर्ण विशवास रहा है कि अहिंसा का अत्यधिक प्रचार हिदू जाति को अत्यन्त निर्बल बना देगा और अंत में यह जाति ऐसी भी नही रहेगी कि वह दूसरी जातियों से ,विशेषकर मुसलमानों के अत्त्याचारों का प्रतिरोध कर सके।”

—“हम लोग गाँधी जी कि अहिंसा के ही विरोधी ही नही थे,प्रत्युत इस बात के अधिक विरोधी थे कि गाँधी जी अपने कार्यों व विचारों में मुसलमानों का अनुचित पक्ष लेते थे और उनके सिद्धांतों व कार्यों से हिंदू जाति कि अधिकाधिक हानि हो रही थी।” —–

article-image

गाँधी वध क्यों? …जानिए …..पार्ट-2-विस्तार से

अनुच्छेद, ६९ …….”३२ वर्ष से गाँधी जी मुसलमानों के पक्ष में जो कार्य कर रहे थे और अंत में उन्होंने जो पाकिस्तान को ५५ करोड़ रुपया दिलाने के लिए अनशन करने का निश्चय किया ,इन बातों ने मुझे विवश किया कि गाँधी जी को समाप्त कर देना चाहिए।

“—

अनुच्छेद,७०..भाग ख ..”खिलाफ त आन्दोलन जब असफल हो गया तो मुसलमानों को बहुत निराशा हुई और अपना क्रोध उन्होंने हिन्दुओं पर उतारा।

–“मालाबार,पंजाब,बंगाल ,

सीमाप्रांत में हिन्दुओं पर अत्यधिक अत्याचार हुए। जिसको मोपला विद्रोह के नाम से पुकारा जाता है। उसमे हिन्दुओं कि धन, संपत्ति व जीवन पर सबसे बड़ा आक्रमण हुआ। हिन्दुओं को बलपूर्वक मुसलमान बनाया गया,स्त्रियों के अपमान हुए। गाँधी जी अपनी निति के कारण इसके उत्तरदायी थे,मौन रहे।”-

—-“प्रत्युत यह कहना शुरू कर दिया कि मालाबार में हिन्दुओं को मुस्लमान नही बनाया गया।यद्यपि उनके मुस्लिम मित्रों ने ये स्वीकार किया कि मुसलमान बनाने कि सैकडो घटनाएं हुई है। -और उल्टे मोपला मुसलमानों के लिए फंड शुरू कर दिया। “———

गाँधी वध क्यों? …जानिए …..पार्ट-3

जैसा की पिछले भाग में बताया गया है कि गोडसे गाँधी की मुस्लिम तुस्टीकरण की निति से किस प्रकार छुब्द था अब उससे आगे के बयान अनुच्छेद ७० का भाग ग …जब खिलाफत आन्दोलन असफल हो गया –

–इस ध्येय के लिए गाँधी अली भाइयों ने गुप्त से अफगानिस्तान के अमीर को भारत पर हमला करने का निमंत्रण दिया.इस षड़यंत्र के पीछे बहुत बड़ा इतिहास है। –

गाँधी जी के एक लेख का अंश नीचे दिया जा रहा है….”मै नही समझता कि जैसे ख़बर फैली है,अली भाइयों को क्यो जेल मे डाला जाएगा और मै आजाद रहूँगा?उन्होंने ऐसा कोई कार्य नही किया है कि जो मे न करू। यदि उन्होंने अमीर अफगानिस्तान को आक्रमण के लिए संदेश भेजा है,तो मै भी उसके पास संदेश भेज दूँगा कि जब वो भारत आयेंगे तो जहाँ तक मेरा बस चलेगा एक भी भारतवासी उनको हिंद से बहार निकालने में सरकार कि सहायता नही करेगा।”

यह भी पढ़े :   अमेरिका के हावर्ड विश्वविद्यालय से लेकर भारत के आई.आई.टी. तक में क्या कोई ऐसी शिक्षा दी जाती है कि छात्र की आंखों पर रूई रखकर पट्टी बांध दी जाए और उसे प्रकाश की किरण भी दिखाई न दे, फिर भी वो सामने रखी हर पुस्तक को पढ़ सकता हो ? है ना चैंकाने वाली बात ?

गाँधी वध क्यों? …जानिए …..पार्ट-4

अनुच्छेद ७० का भाग ठ..हिन्द  के विरूद्ध हिदुस्तानी –राष्ट्र भाषा के प्रश्न पर गाँधी जी ने मुसलमानों का जिस प्रकार अनुचित पक्षलिया—-किसी  भी द्रष्टि से देखा जाय तो राष्ट्रभाषा बनने का अधिकार हिन्दी को है। परंतु मुसलमानों खुश करने के लिए वे हिन्दुस्तानी का प्रचार करने लगे-यानि बादशाह राम व बेगम सीता जैसे शब्दों का प्रयोग होने लगा। —हिन्दुस्तानी के रूप में स्कूलों में पढ़ाई जाने लगी इससे कोई लाभ नही था ,प्रत्युत इसलिए की मुस्लमान खुश हो सके। इससे अधिक सांप्रदायिक अत्याचार और क्या होगा?

अनुच्छेद ७० का भाग ड.—न गाओ वन्देमातरम

कितनी लज्जा जनक बात है की मुस्लमान वन्देमातरम पसंद नही करते। गाँधी जी पर जहाँ तक हो सका उसे बंद करा दिया। नुच्छेद ७० का भाग ढ . गाँधी ने शिवबवनी पर रोक लगवा दी —-शिवबवन ५२ छंदों का एक संग्रह है,जिसमे शिवाजी महाराज की प्रशंसा की गई है.-इसमे एक छंद में कहा गया है की अगर शिवाजी न होते तो सारा देश मुस्लमान हो जाता। -इतिहास और हिंदू धर्म के दमन के अतिरिक्त उनके सामने कोई सरल मार्ग न था।

गाँधी वध क्यों? …जानिए …..पार्ट-5

अनुच्छेद ७० का भाग फ ….कश्मीर के विषय में गाँधी हमेशा ये कहते रहे की सत्ता शेख अब्दुल्ला को सौप दी जाय, केवल इसलिए की कश्मीर में मुसाल्मान अधिक है। इसलिए गाँधी जी का मत था की महाराज हरी सिंह को सन्यास लेकर काशी चले जन चाहिए,परन्तु हैदराबाद के विषय में गाँधी की निति भिन्न थी। यद्यपि वहां हिन्दुओं की जनसँख्या अधिक थी ,परन्तु गाँधी जी ने कभी नही कहा की निजाम फकीरी लेकर मक्का चला जाय।

अनुच्छेद ७० का भाग म …………………………

कोंग्रेस ने गाँधी जी को सम्मान देने के लिए चरखे वाले झंडे को राष्ट्रिय ध्वज बनाया। प्रत्येक अधिवेशन में प्रचुर मात्रा में ये झंडे लगाये जाते थे.

——————————

-इस झंडे के साथ कोंग्रेस का अति घनिष्ट समबन्ध था। नोआखली के १९४६ के दंगों के बाद वह ध्वज गाँधी जी की कुटिया पर भी लहरा रहा था, परन्तु जब एक मुस्लमान को ध्वज के लहराने से आपत्ति हुई तो गाँधी ने तत्काल उसे उतरवा दिया। इस प्रकार लाखों करोडो देशवासियों की इस ध्वज के प्रति श्रद्धा को अपमानित किया। केवल इसलिए की ध्वज को उतरने से एक मुस्लमान खुश होता था। गाँधी वध क्यों? …जानिए …..पार्ट-6

अनुच्छेद ७८ …………………….गाँधी  जी

—————————–सुभाषचंद्र बोस अध्यक्ष पद पर रहते हुए गाँधी जी की निति पर नही चले। फ़िर भी वे इतने लोकप्रिय हुए की गाँधी जी की इच्छा के विपरीत पत्ताभी सीतारमैया के विरोध में प्रबल बहुमत से चुने गए ————————गाँधी जी को दुःख हुआ.उन्होंने कहा की सुभाष की जीत गाँधी की हार है। —————–जिस समय तक सुभाष बोस को कोंग्रेस की गद्दी से नही उतरा गया तब तक गाँधी का क्रोध शांत नही हुआ। अनुच्छेद ८५ …………………..मुस्लिम लीग देश की शान्ति को भंग कर रही थी। और हिन्दुओं पर अत्याचार कर रही थी। ——————-कोंग्रेस इन अत्याचारों को रोकने के लिए कुछ भी नही करना चाहती थी,क्यो की वह मुसलमानों को प्रसन्न रखना चाहती थी। गाँधी जी जिस बात को अपने अनुकूल नही पते थे ,उसे दबा देते थे। इसलिए मुझे यह सुनकर आश्चर्य होता है की आजादी गाँधी जी ने प्राप्त की । मेरा विचार है की मुसलमानों के आगे झुकना आजादी के लिए लडाई नही थी।——————गाँधी व उनके साथी सुभाष को नष्ट करना चाहते थे।

यह भी पढ़े :   भारत ने बनाया दुनियाँ का सबसे बड़ा लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर, मोदी सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ योजना

गाँधी वध क्यों? …जानिए …..पार्ट-7 एवं इति 

अनुच्छेद ८८ .गाँधी जी के हिंदू मुस्लिम एकता का सिद्धांत तो उसी समय नष्ट हो गया, जिस समय पाकिस्तान बना। प्रारम्भ से ही मुस्लिम लीग का मत था की भारत एक देश नही है। हिंदू तो गाँधी के परामर्श पर चलते रहे किंतु मुसलमानों ने गाँधी की तरफ़ ध्यान नही दिया और अपने व्यवहार से वे सदा हिन्दुओं का अपमान और अहित करते रहे और अंत में देश दो टुकडों में बँट गया।

article-imageदी गई तस्वीर असली नाथूराम गोडसे जी कि नहीं हैं सिर्फ फोटो में दिए गए सन्देश कि महत्वता पर ध्यान दे तस्वीर सिर्फ संकेतात्मक हैं

1. अमृतसर के जलियाँवाला बाग़ गोली काण्ड (1919) से समस्त देशवासी आक्रोश में थे तथा चाहते थे कि इस नरसंहार के नायक जनरल डायर पर अभियोग चलाया जाए। गान्धी जी ने भारतवासियों के इस आग्रह को समर्थन देने से मना कर दिया। इसके बाद जब उधम सिंह ने जर्नल डायर की हत्या इंग्लैण्ड में की तो, गाँधी ने उधम सिंह को एक पागल उन्मादी व्यक्ति कहा, और उन्होंने अंग्रेजों से आग्रह किया की इस हत्या के बाद उनके राजनातिक संबंधों में कोई समस्या नहीं आनी चाहिए |

2. भगत सिंह व उसके साथियों के मृत्युदण्ड के निर्णय से सारा देश क्षुब्ध था व गान्धी जी की ओर देख रहा था कि वह हस्तक्षेप कर इन देशभक्तों को मृत्यु से बचाएं, किन्तु गान्धी जी ने भगत सिंह की हिंसा को अनुचित ठहराते हुए जनसामान्य की इस माँग को अस्वीकार कर दिया। क्या आश्चर्य कि आज भी भगत सिंह वे अन्य क्रान्तिकारियों को आतंकवादी कहा जाता है।

3. 6 मई 1946 को समाजवादी कार्यकर्ताओं को अपने सम्बोधन में गान्धी जी ने

मुस्लिम लीग की हिंसा के समक्ष अपनी आहुति देने की प्रेरणा दी। 

4. मोहम्मद अली जिन्ना आदि राष्ट्रवादी मुस्लिम नेताओं के विरोध को अनदेखा करते हुए 1921 में गान्धी जी ने खिलाफ़त आन्दोलन को समर्थन देने की घोषणा की। तो भी केरल के मोपला मुसलमानों द्वारा वहाँ के हिन्दुओं की मारकाट की जिसमें लगभग 1500 हिन्दु मारे गए व 2000 से अधिक को मुसलमान बना लिया गया। गान्धी जी ने इस हिंसा का विरोध नहीं किया, वरन् खुदा के बहादुर बन्दों की बहादुरी के रूप में वर्णन किया।

5. 1926 में आर्य समाज द्वारा चलाए गए शुद्धि आन्दोलन में लगे स्वामी श्रद्धानन्द की अब्दुल रशीद नामक मुस्लिम युवक ने हत्या कर दी, इसकी प्रतिक्रियास्वरूप गान्धी जी ने अब्दुल रशीद को अपना भाई कह कर उसके इसकृत्य को उचित ठहराया व शुद्धि आन्दोलन को अनर्गल राष्ट्र-विरोधी तथा हिन्दु-मुस्लिम एकता के लिए अहितकारी घोषित किया।

6. गान्धी जी ने अनेक अवसरों पर छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप व गुरू गोविन्द सिंह जी को पथभ्रष्ट देशभक्त कहा।

7. गान्धी जी ने जहाँ एक ओर कश्मीर के हिन्दु राजा हरि सिंह को कश्मीर मुस्लिम बहुल होने से शासन छोड़ने व काशी जाकर प्रायश्चित करने का परामर्श दिया, वहीं दूसरी ओर हैदराबाद के निज़ाम के शासन का हिन्दु बहुल हैदराबाद में समर्थन किया।

8. यह गान्धी जी ही थे, जिसने मोहम्मद अली जिन्ना को कायदे-आज़म की उपाधि दी।

9. कॉंग्रेस के ध्वज निर्धारण के लिए बनी समिति (1931) ने सर्वसम्मति से चरखा अंकित भगवा वस्त्र पर निर्णय लिया किन्तु गाँधी जी कि जिद के कारण उसे तिरंगा कर दिया गया।

10. कॉंग्रेस के त्रिपुरा अधिवेशन में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को बहुमत से कॉंग्रेस अध्यक्ष चुन लिया गया किन्तु गान्धी जी पट्टभि सीतारमय्या का समर्थन कर रहे थे, अत: सुभाष बाबू ने निरन्तर विरोध व असहयोग के कारण पदत्याग कर दिया।

11. लाहोर कॉंग्रेस में वल्लभभाई पटेल का बहुमत से चुनाव सम्पन्न हुआ किन्तु गान्धी जी की जिद के कारण यह पद जवाहरलाल नेहरु को दिया गया।

12. 14-15 जून 1947 को दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय कॉंग्रेस समिति की बैठक में भारत विभाजन का प्रस्ताव अस्वीकृत होने वाला था, किन्तु गान्धी जी ने वहाँ पहुंच प्रस्ताव का समर्थन करवाया। यह भी तब जबकि उन्होंने स्वयं ही यह कहा था कि देश का विभाजन उनकी लाश पर होगा।

13. मोहम्मद अली जिन्ना ने गान्धी जी से विभाजन के समय हिन्दु मुस्लिम जनसँख्या की सम्पूर्ण अदला बदली का आग्रह किया था जिसे गान्धी ने अस्वीकार कर दिया।

14. जवाहरलाल की अध्यक्षता में मन्त्रीमण्डल ने सोमनाथ मन्दिर का सरकारी व्यय पर पुनर्निर्माण का प्रस्ताव पारित किया, किन्तु गान्धी जो कि मन्त्रीमण्डल के सदस्य भी नहीं थे ने सोमनाथ मन्दिर पर सरकारी व्यय के प्रस्ताव को निरस्त करवाया और

13 जनवरी 1948 को आमरण अनशन के माध्यम से सरकार पर दिल्ली की मस्जिदों का सरकारी खर्चे से पुनर्निर्माण कराने के लिए दबाव डाला।

15. पाकिस्तान से आए विस्थापित हिन्दुओं ने दिल्ली की खाली मस्जिदों में जब अस्थाई शरण ली तो गान्धी जी ने उन उजड़े हिन्दुओं को जिनमें वृद्ध, स्त्रियाँ व बालक अधिक थे मस्जिदों से से खदेड़ बाहर ठिठुरते शीत में रात बिताने पर मजबूर किया गया।

16. 22 अक्तूबर 1947 को पाकिस्तान ने कश्मीर पर आक्रमण कर दिया, उससे पूर्व माउँटबैटन ने भारत सरकार से पाकिस्तान सरकार को 55 करोड़ रुपए की राशि देने का परामर्श दिया था। केन्द्रीय मन्त्रीमण्डल ने आक्रमण को देखते हुए, यह राशि देने को टालने का निर्णय लिया किन्तु गान्धी जी ने उसी समय यह राशि तुरन्त दिलवाने के लिए आमरण अनशन किया- फलस्वरूप यह राशि पाकिस्तान को भारत के हितों के विपरीत दे दी गयी।

उपरोक्त परिस्थितियों में नथूराम गोडसे नामक एक युवक ने गान्धी का वध कर दिया न्यायलय में गोडसे को मृत्युदण्ड मिला किन्तु गोडसे ने न्यायालय में अपने कृत्य का जो स्पष्टीकरण दिया उससे प्रभावित होकर न्यायधीश श्री जे. डी. खोसला ने अपनी एक पुस्तक में लिखा- “नथूराम का अभिभाषण दर्शकों के लिए एक आकर्षक दृश्य था। खचाखच भरा न्यायालय इतना भावाकुल हुआ कि लोगों की आहें और सिसकियाँ सुनने में आती थीं और उनके गीले नेत्र और गिरने वाले आँसू दृष्टिगोचर होते थे।

न्यायालय में उपस्थित उन मौजूद आम लोगों को यदि न्यायदान का कार्य सौंपा जाता तो मुझे तनिक भी संदेह नहीं कि उन्होंने अधिकाधिक सँख्या में यह घोषित किया होता कि नथूराम निर्दोष है।”

http://infotechsolution.biz/%E0%A4%97%E0%A5%8B%E0%A4%A1%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%97%E0%A4%BE%E0%A4%81%E0%A4%A7%E0%A5%80-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%B5%E0%A4%A7-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%95/

1

ले लो मजा....

25 जुलाई 2016
0
1
0
2

लौंडे की होशियारी

25 जुलाई 2016
0
1
0
3

इंजीनियर बाबाजी के बोलवचन

25 जुलाई 2016
0
1
0
4

चबूतर फट जायेंगे

26 जुलाई 2016
0
1
0
5

वैल्यू ऑफ़ "एक्स"

26 जुलाई 2016
0
0
0
6

कानपुर का अखंड चूतियापा

26 जुलाई 2016
0
1
0
7

कांग्रेस vs मोदी

27 जुलाई 2016
0
1
0
8

दारु का क़र्ज़

28 जुलाई 2016
0
1
0
9

ई का है

28 जुलाई 2016
0
1
0
10

लड़की ब्यूटीफुल कर गयी चुल्ल.......

28 जुलाई 2016
0
6
0

लड़की ब्यूटीफुल कर गयी चुल्ल.......इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करों जिससे इसकी अस्लियत पुरे देश को पता लगे कि ये कितनी बड़ी वाली ...........हैं

11

धांय- धांय

29 जुलाई 2016
0
1
0
12

अंधा कानून

1 अगस्त 2016
0
1
0
13

अखिलेश बनाम योगी आदित्यनाथ

1 अगस्त 2016
0
0
1
14

अटूट बंधन

1 अगस्त 2016
0
1
0
15

वाघा में भारतीय साघा

2 अगस्त 2016
0
0
0
16

जश्न- ए- आजादी....भइया कैसे

2 अगस्त 2016
0
0
0
17

बीबी की वाइन्स के मजेदार विडियो

2 अगस्त 2016
0
0
0
18

बीबी की वाइन्स के मजेदार विडियो

2 अगस्त 2016
0
0
0
19

जानिए कैसे एक ट्रैफिक हवलदार ने बहादुरी से पीएम मोदी की गाड़ी रोक दी

2 अगस्त 2016
0
7
0

जानिए कैसे एक ट्रैफिक हवलदार ने बहादुरी से पीएम मोदी की गाड़ी रोक दी देश की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी के बारें में एक बात तो सभी जानते है कि उन्होने तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी की गाड़ी का चालान काट दिया था। तभी से वे सुर्खियों में आई थी। लेकिन कुछ ऐसा ही वर्तमान पीएम मोदी के साथ भी हुआ हैं। आपको सुन

20

लो जी, लेट हो गई मोदी जी की हाई स्पीड टाल्गो ट्रेन

2 अगस्त 2016
0
0
0

बहुत चर्चा थी स्पेनिश ट्रेन टाल्गो की. स्पेशल प्रोजेक्ट है ये सरकार का. इसके तीसरे फेस वाला ट्रायल मंगलवार को हुआ. ट्रेन फिर से दिल्ली से मुंबई के बीच चलाई गई. ये पहुंची तीन घंटे लेट. वजह बताई गई बारिश.कल शाम को ये ट्रेन चली थी 7 बजकर 55 मिनट पर और आज सवेरे ये 11 बजकर 40 मिनट पर मुंबई पहुंची. यानी 1

21

इस कॉमिक्स में आमिर का रेप होते क्यों दिखाया गया है?

2 अगस्त 2016
0
0
0

ईपेपर और ई-बुक्स वाली एक चर्चित वेबसाइट पर एक कॉमिक्स फ्री में मौजूद है. इस कॉमिक्स में आमिर खान और उनकी पत्नी को कैरेक्टर बनाकर बेहद बेहूदगी की गई है. कॉमिक्स का नाम है – बस भी करो किरन.‘बस भी करो किरन’ का एक हिस्साreadwhere.com पर मौजूद इस कॉमिक्स का कवर भी निहायत घटिया है. हालांकि इसे अपलोड करने

22

आजम खां, अगर गैंगरेप कर सत्ता पाई जाती है तो आप सत्ता में कैसे आए थे?

3 अगस्त 2016
0
0
0

बुलंदशहर में गैंगरेप हुआ. मां-बेटी को नेशनल हाईवे से उठाकर गैंगरेप हुआ. पहले पुलिस वाले सोते रहे. 100 नंबर पर 20 मिनट तक किसी ने फोन नहीं उठाया. बाद में जैसे-तैसे एक्शन लिया गया. कुछ आरोपी पकड़े गए. कुछ पुलिसवाले सस्पेंड कर दिए गए. फिर आया नंबर नेताओं के बयानों का.अब चूंकि सपा सरकार में लीचड़ बयान ग

23

भाई तू फिकर न कर

3 अगस्त 2016
0
0
0
24

यूपी मे बीजेपी की सरकार

3 अगस्त 2016
0
0
0
25

कोई और नहीं, शत्रुघ्‍न सिन्‍हा होंगे गुजरात के अगले मुख्‍यमंत्री!

3 अगस्त 2016
0
0
0

गांधीनगर। गुजरात में आनंदी बेन पटेल के इस्‍तीफे के बाद बीजेपी को उत्‍तराधिकारी मिल गया है। सूत्रों की मानें तो पार्टी बिहारी बाबू शत्रुघ्‍न सिन्‍हा को गुजरात का अगला मुख्‍यमंत्री बनाने वाली है। आपको बता दें कि बीते दिनों शत्रुघ्‍न के बीजेपी से नाराज होने की खबरें सुर्खियों में रही हैं।शत्रुघ्‍न सिन्

26

गोडसे ने गाँधी के वध करने के 150 कारण न्यायालय के समक्ष बताये थे।

3 अगस्त 2016
0
1
0

गोडसे ने गाँधी के वध करने के १५० कारण न्यायालय के समक्ष बताये थे।उन्होंने जज से आज्ञा प्राप्त कर ली थी कि वे अपने बयानों को पढ़करसुनाना चाहते है । अतः उन्होंने वो १५० बयान माइक पर पढ़कर सुनाए। लेकिन कांग्रेस सरकार ने (डर से) नाथूराम गोडसे के गाँधी वध के कारणों पर बैनलगा दिया कि वे बयां भारत की जनता

27

राखी सावंत की ऐसी मांग सुनकर मोदी जी के छूटे पसीने

3 अगस्त 2016
0
0
0

Rakhi Sawant ने देश के प्रधानमंत्री Narendra Modi से हाथ जोड़कर प्रार्थना की और मांग की कि पूरे देश में सीलिंग फैन पर प्रतिबंध लगा दें।  पूरी फिल्म इंडस्ट्री में ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस राखी सावंत ने इस बार देश के प्रधानमंत्री Narendra Modi से एक ऐसी मांग कर डाली है जिसे सुनकर यकीनन प्रधानमंत्री

28

दो अक्टूबर से शहरों को मिलेगी 24 घंटे बिजली: उत्तर प्रदेश

3 अगस्त 2016
0
0
1

शहरों में रहने वाले लोगों को दो अक्टूबर से 24 घंटे बिजली मिलेगी। मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने शुक्रवार को बिजली विभाग के अफसरों को इसी के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर एक सप्ताह में पेश करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में निर्धारित अवधि के अनुसार की जा रही बिजली आपूर्ति की वास्तविक जानका

29

देश को आबाद करेगा या बर्बाद करेगा GST?

4 अगस्त 2016
0
2
2

मोदी सरकार कह रई है कांग्रेस वालों से. भैया पास कर लेन देओ. तुम ही लाए थे GST, हम आगे बढ़ा रहे हैं. GST होना चाहिए, इससे सब सहमत हैं. किस रूप में होना चाहिए, इस पर मतभेद हैं. लेकिन इससे क्या सच्ची में फायदा होगा?सब जानते हैं GST की फुल फॉर्म. गुड्स एंड सर्विस टैक्स. लेकिन इसके आगे क्या? ये बिल पास ह

30

पाकिस्तान में राजनाथ सिंह का जबरदस्त विरोध

4 अगस्त 2016
0
0
0
31

देश को आबाद करेगा या बर्बाद करेगा GST?

4 अगस्त 2016
0
1
0

मोदी सरकार कह रई है कांग्रेस वालों से. भैया पास कर लेन देओ. तुम ही लाए थे GST, हम आगे बढ़ा रहे हैं. GST होना चाहिए, इससे सब सहमत हैं. किस रूप में होना चाहिए, इस पर मतभेद हैं. लेकिन इससे क्या सच्ची में फायदा होगा?सब जानते हैं GST की फुल फॉर्म. गुड्स एंड सर्विस टैक्स. लेकिन इसके आगे क्या? ये बिल पास ह

32

संसार की 10 सबसे ताकतवर तस्वीरें

4 अगस्त 2016
0
0
1

अजब शै है तस्वीर. जो जैसा है, उसे वैसा दर्ज कर लेती है. समाज का सबसे नंगा सच और सच का सबसे करीबी संस्करण. तस्वीरों ने कई बार दुनिया की तस्वीर बदली और असंख्य बार हमें चौंकाया. लेकिन कुछ पिक्चर ऐसी हैं जो सोशियो-पॉलिटिकल लिहाज से कयामतखेज हैं और इतिहास में अमर हो चुकी हैं.4जी के दौर में भी आपने ये तस्

33

दो अक्टूबर से शहरों को मिलेगी 24 घंटे बिजली: उत्तर प्रदेश

4 अगस्त 2016
0
1
0

शहरों में रहने वाले लोगों को दो अक्टूबर से 24 घंटे बिजली मिलेगी। मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने शुक्रवार को बिजली विभाग के अफसरों को इसी के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर एक सप्ताह में पेश करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में निर्धारित अवधि के अनुसार की जा रही बिजली आपूर्ति की वास्तविक जानका

34

हिन्दू एक हिजड़ा कौम है- गिरिराज सिंह

4 अगस्त 2016
0
0
0
35

पाकिस्तान को दिखया ठेंगा

4 अगस्त 2016
0
0
3
36

भाई तेरा ही जलवा

4 अगस्त 2016
0
0
0
37

what the f*** कहाँ है गौ रक्षक

5 अगस्त 2016
0
0
0
38

आपने कभी वेश्यावृति में फंसी लड़कियों को घर बुलाके बच्चों से मिलवाया है?

5 अगस्त 2016
0
0
0

symbolic image, क्रेडिट: Reutersवजह जो भी हो पर कहीं न कहीं हम अपने आप से कतराते हैं. अपने आप से सवाल करने में. अपने आप को कटघरे में खड़ा करने में. कुछ सवाल हैं जो हम दूसरों से पूछते हैं. क्योंकि हमारे पास जवाब नहीं हैं. और जो लोग हमसे आगे हैं वो जवाब देते नहीं. कभी कभी लगता है कि हमारे जैसे मूढ लोगो

39

जानिए उत्तरप्रदेश में रेप की कीमत

5 अगस्त 2016
0
0
0
40

The Angry man - Raj Thakrey

5 अगस्त 2016
0
0
0
41

आज से 37 साल पहले बहन जी पर की गई थी पहली भद्दी टिप्पणी

6 अगस्त 2016
0
1
0

मायावती अपने राजनीति क जीवन की शुरुआत से ही दयाशंकर सिंह जैसों के टट्टी बोल सुनती आ रही हैं. इसकी शुरुआत तब हुई थी, जब उन्होंने अपना घर छोड़कर दिल्ली के करोल बाग में बामसेफ के दफ्तर में रहना शुरू किया था. फिर जब वह बामसेफ के मुखिया कांशीराम के कमरे पर जाकर रहने लगीं,तब इन बातों ने खूब जोर पकड़ा. लोग

42

'एक वेश्या से भी बदतर चरित्र की आज मायावती हो गई हैं'

6 अगस्त 2016
0
0
0

दयाशंकर सिंह को पार्टी से निकाल दिया गया है. मायावती पर इन्होंने अपमानजनक टिप्पणी की थी. पहले BJP ने बयान की जानकारी न होने की बात कही थी. फिर दयाशंकर सिंह ने मायावती से माफ़ी मांग ली थी और आत्मसमर्पण की भी पेशकश की थी. पर तब तक देर हो चुकी थी.पूरा ब्यौरा यूं है-यूपी में चुनावी प्रचार की तैयारी में स

43

'मायावती कैसे समझ सकती औरतों का दर्द, क्योंकि उन्होंने बच्चा पैदा नहीं किया'

6 अगस्त 2016
0
1
1

क्या किसी औरत के दर्द को समझने के लिए बच्चा पैदा करना जरूरी है?यूपी के सीएम अखिलेश यादव की सरकार के एक मंत्री के पास इस सवाल का जवाब है. उनका जवाब है- हां.यूपी में अगले साल चुनाव हैं. आरोप मढ़ने का काम चालू हो गया है. यूपी सरकार के काबीना मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने कहा, ‘मायावती क्या जानें, म

44

देख तेरा रंग सांवला हुआ बावला 

6 अगस्त 2016
0
0
0
45

शब्दनगरी का अबतक का ओपिनियन पोल

6 अगस्त 2016
0
0
0
46

PM साहब कौन सा सुरमा लगाया कि गौ-गुंडे नजर आ गए!

7 अगस्त 2016
0
0
0

टाउनहाल मीटिंग में पीएम मोदीओबामा करते रहते हैं टाउनहॉल मीटिंग. आज PM मोदी ने भी की. और एक ऐसी बात कह दी जो कई लोगों के दिमाग को चीरती हुई दिल में उतर गई. दरअसल मोदी ने गौरक्षकों को मीटिंग में टिंचर दे दिया है. उन्होंने गौरक्षा को कारोबार बताया और गौरक्षकों को गुंडा. इसके बाद से ही मोदी जी  की ये बा

47

'CM अखिलेश, UP पुलिस ने मेरी 5 साल की बच्ची मार दी'

7 अगस्त 2016
0
0
0

हमारा देश बदल रहा है. ये बदलाव अखिलेश यादव के यूपी में तो कुछ ज्यादा ही दिख रहा है. कुछ रोज पहले दिल्ली-कानपुर हाईवे पर कुछ गुंडे मां-बेटी का गैंगरेप कर गए. बारी आई रपट लिखने की तो पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया.  अब ताजा मामला इलाहाबाद का है. कहना न होगा कि यहां भी यूपी पुलिस की करतूत का ही बखान होना है.

48

रजनीकांत को नजर न लगे, इसलिए काट डाला

8 अगस्त 2016
0
1
0

सबको मालूम है कि रजनीकांत की फिल्म सिर्फ फिल्म नहीं, एक पूरा त्योहार होती हैं. बड़े हल्ले के बाद 22 जुलाई को रिलीज हुई थी ‘कबाली’. और हफ्ते भर में 100 करोड़ का बिजनेस भी कर लिया. जाहिर सी बात है, फैन्स खुश हैं. लेकिन डर भी गए हैं.त्रिची में रजनीकांत के कुछ फैन्स को ये लगने लगा कि कहीं उनके स्टार को इत

49

यहाँ लगती है नागों की अदालत बताते हैं क्यों काटा

8 अगस्त 2016
0
1
0

गैरतगंज। तहसील के सिद्घ क्षेत्र श्रीराम रसियाधाम सीहोरा खुर्द में रविवार को नागपंचमी के अवसर पर नागों की अदालत लगी। यह आयोजन हर साल सीहोरा खुर्द में होता है। आयोजन के दौरान सर्पदंश से पीड़ित रहे लोगों के शरीर में नागों की आत्मा ने प्रवेश कर काटने का कारण बताया। यह लोग नागों द्वारा सताने के बाद सीहोरा

50

पतंजलि इंजन आयल

8 अगस्त 2016
0
0
0
51

कुंभकरण के जागते ही अटल जी के गले लग गए आडवाणी

8 अगस्त 2016
0
1
0

फोटो क्रेडिट: reutersविजय त्रिवेदी की किताब रिलीज हुई है. पूर्व पीएम और बीजेपी लीडर अटल बिहारी वाजपेयी के जिंदादिल किस्सों से भरी है ये किताब. इसका टाइटल है हार नहीं मानूंगा- एक अटल जीवन गाथा. जाहिर है कि ये वाजपेयी की ही एक चर्चित कविता का टुकड़ा है. इस किताब को हार्पर कॉलिन्स ने छापा है. इसी किताब

52

IIT Kanpur Live - रिश्तेदार चला रहे हेल्थ सेंटर, हुयी आईआईटी छात्र की मौत

9 अगस्त 2016
0
5
0

kanpur- अब आईआईटी में भी आपका बेटा सुरक्षित नहीं हैं आईआईटी के पीएचडी छात्र अलोक कुमार पांडेय की मौत एक गलत इंजेक्शन लगने से हो गयी| अलोक के कंधे में मामूली सा दर्द था और डॉक्टर ने बिना चेकअप के इंजेक्शन लगा दिया|भड़के छात्रों ने हेल्थ सेंटर में जमकर हंगामा किया| छात्रों का कहनाहै की हेल्थ सेंटर फैकल

53

केजरीवाल का नागिन डांस

10 अगस्त 2016
0
0
0
54

केजरीवाल का नागिन डांस

10 अगस्त 2016
0
0
0
55

'अच्छा खेलती हो तो क्या, तुम मोटी हो, सुअर हो'

11 अगस्त 2016
0
0
0

source-reutersनीचे आप जिनको देख रहे हैं, वो अलेक्सा मोरेनो हैं. ये मेक्सिको की एक जिमनास्ट हैं. इस बार के ओलंपिक में ये मेक्सिको की तरफ से गई हैं. उन केटेगरी के लिए जिनमें मैक्सिको को कभी कोई सफलता नहीं मिली है. जैसे फ्लोर एक्सरसाइज, अनइवन बार, वॉल्ट और बीम. अलेक्सा 31वें स्थान पर रहीं. जो किसी भी म

56

पुरुष का 'लिंग'!

11 अगस्त 2016
0
1
0

सबसे पवित्र चीज है पुरुष का 'लिंग'ये बहूत विनम्र है, हमेशा झुका रहता हैये दयालु है, लडकियों की गोद भरता हैये असली गुरु है, जो अपने दो चेलों का साथ नही छोडताइसमें सादगी है, ये छोटी सी गुफा में रात गुजारता हैये आदरणीय है, नारी को देख के खड़ा हो जाता हैये कोमल है, चाहे कितना भी मोड़ो मरोड़ो इसमें से अमृत

57

किसान कैसे कैसे मरता है

11 अगस्त 2016
0
0
0

देखो देश के राजनेताओं किसान कैसे कैसे मरता है।फिर भी लोग कहतें हैं किसान नाटक करता है।‪#‎किसान‬ के लिए तडफ है तो कृप्या शेयर जरुर करें।

58

वो Words, जो आजकल कहीं भी 'फेंक' दिए जाते हैं

11 अगस्त 2016
0
0
0

कुछ चीज़ें मज़ाक बिलकुल भी नहीं होती हैं. लेकिन लोग उनका मज़ाक बना के रख देते हैं. कुछ शब्दों को ऐसे धड़ल्ले से कहीं भी ‘फ़ेंक’ या ‘बक’ दिया जाता है कि एक वक्त के बाद उनके मतलब बेमानी हो जाते हैं.शब्दों का काम होता है उन चीज़ों को एक नाम देना, जिन्हें किसी और तरीके से एक्सप्रेस कर पाना मुश्किल होता है. ले

59

सेक्स के दौरान विभिन्न आसनो का प्रयोग न करें

12 अगस्त 2016
0
2
0

संभोगक्रिया के समय बहुत से पुरुष अपनी बीवियों को सेक्स के अलग-अलग आसनों को प्रयोग करने की प्रयोगशाला बना देते हैं. पुरुष अक्सर किताबों या फिल्मों में सेक्स करने के अलग-अलग तरीकों को देखकर अपनी पत्नी के साथ भी उसी तरह सेक्स करने के लिए जोर डालते हैं. लेकिन सेक्स करने के यह तरीके या आसन जो दिखाए जाते

60

ये क्या बोल दिया मैडम आपने

13 अगस्त 2016
0
0
0

बसपा नेता मायावती एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैl धर्म और जाती को लेकर राजनीती करने वाले देश के अनेक नेताओं में से वे एक हैl मायावती ने बयान दिया है कि वे दलितों की देवी हैl इस पर काफी बवाल मच रहा हैl लेकिन मायावती का ये वीडियो हो रहा है वायरल, जिससे वे बुरी तरह फंस सकती हैl इस वीडियो को देखने के बाद क

61

सेक्स का कमरा दिमाग मे

13 अगस्त 2016
0
2
0

सेक्स का सही ज्ञान उतना ही जरूरी है, जितना कि दूसरे विषयों का ज्ञान। हमारे देश में मेडिकल कॉलेज तक में  सेक्स एजुकेशन  नहीं दिया जाता, जिसके परिणामस्वरूप सेक्स संबंधी अंधविश्वास, भ्रांतियां और इससे जुड़ी कई समस्याएं उत्पन्न होती हैं।यह कहना है एसोसिएशन ऑफ सेक्सुअलिटी एजुकेटर्स, काउंसलर्स एवं थेर

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए