दयाशंकर सिंह को पार्टी से निकाल दिया गया है. मायावती पर इन्होंने अपमानजनक टिप्पणी की थी. पहले BJP ने बयान की जानकारी न होने की बात कही थी. फिर दयाशंकर सिंह ने मायावती से माफ़ी मांग ली थी और आत्मसमर्पण की भी पेशकश की थी. पर तब तक देर हो चुकी थी.
पूरा ब्यौरा यूं है-
यूपी में चुनावी प्रचार की तैयारी में सारी पॉलिटिकल पार्टी जुटी हुई हैं. शुरू हो गया है एक-दूसरे को गरियाने के प्रोग्राम. इसी बीच यूपी में BJP के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने मायावती को अपमानजनक शब्द बोल दिए हैं. दयाशंकर सिंह ने कहा,
‘जो सपना देखा था कांशीराम जी ने, उस सपने को मायावती चूर-चूर कर रही हैं. आज मायावती जी टिकटों की इस तरह से बिक्री कर रही हैं. एक वेश्या भी अगर किसी से कॉन्ट्रैक्ट करती है जो जब तक पूरा नहीं कर लेती उसको नहीं तोड़ती है. पर ये देश की हमारी इतनी बड़ी नेता हैं तीन-तीन बार टिकट बदलती हैं. मायावती जी किसी को 1 करोड़ रुपये पर टिकट देती हैं, 1 घंटे बाद कोई 2 करोड़ रुपये देने वाला मिलता है तो उसको टिकट दे देती हैं. और शाम को 3 करोड़ दे देता है तो उसका भी (टिकट) काट करके उसको दे देती हैं. एक वेश्या से भी बदतर चरित्र की आज मायावती जी हो गई हैं.’
http://www.thelallantop.com/news/bjp-vice-president-uses-objectionable-foul-language-for-bsp-president-mayawati/