नीचे आप जिनको देख रहे हैं, वो अलेक्सा मोरेनो हैं. ये मेक्सिको की एक जिमनास्ट हैं. इस बार के ओलंपिक में ये मेक्सिको की तरफ से गई हैं. उन केटेगरी के लिए जिनमें मैक्सिको को कभी कोई सफलता नहीं मिली है. जैसे फ्लोर एक्सरसाइज, अनइवन बार, वॉल्ट और बीम. अलेक्सा 31वें स्थान पर रहीं. जो किसी भी मैक्सिकन लड़की के लिए सबसे अच्छी परफॉरमेंस रही है.
बावजूद इसके, लोगों ने अलेक्सा का ट्विटर पर भद्दा मजाक उड़ाया. सिर्फ इसलिए, क्योंकि उनकी हाइट 4 फुट 11 इंच है. और वजन 45 किलो. आम शब्दों में ‘नाटी’ और ‘मोटी’.
‘जिमनास्टिक रूटीन के बाद अलेक्सा की एक तस्वीर.’
‘मैं तो अलेक्सा का मजाक भी नहीं उड़ा सकता. उनके पास तो स्मार्टफोन के नाम पर कैसिओ का कैलकुलेटर है.’
‘अलेक्सा एक फर्जी एथलीट हैं. उनपर पैसे लगाना पैसों की बर्बादी है.’
‘मेरा सपना है एक हॉट डॉग खाने का कम्पटीशन जीतना है.
– अलेक्सा मोरेनो’
बॉडी शेमिंग, यानी शरीर की बनावट के आधार पर किसी की बेइज्जती करना एक ऐसी चीज है औरतें जिसका शिकार अक्सर होती आई हैं. औरत के अंदर कितना भी टैलेंट हो, उसे हमेशा उसके शारीरिक रूप में देखा जाता है. ये पहली बार नहीं है जब किसी औरत की बॉडी शेमिंग हुई हो. इंडिया में ही महिला एथलीट्स के साथ ऐसा हुआ है.आगे पढ़ने के लिए CLICK करें