क्या किसी औरत के दर्द को समझने के लिए बच्चा पैदा करना जरूरी है?
यूपी के सीएम अखिलेश यादव की सरकार के एक मंत्री के पास इस सवाल का जवाब है. उनका जवाब है- हां.
यूपी में अगले साल चुनाव हैं. आरोप मढ़ने का काम चालू हो गया है. यूपी सरकार के काबीना मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ने कहा, ‘मायावती क्या जानें, महिलाओं का दर्द. इस दर्द को सिर्फ वो ही महिलाएं समझ सकती हैं, जिनके बच्चे पैदा होते हैं.’
उत्तर प्रदेश के काबीना मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति हमीरपुर जिले में खनिज कार्यालय में फीता काटने गए थे. वहीं ये बयान गिराया है. बोले- जब बच्चा पैदा होता है तो मां को दर्द होता है. लेकिन ये दर्द मायावती नहीं समझ सकतीं.
क्या इसका एक ये भी मतलब निकाला जा सकता है कि प्रजापति भी औरतों का दर्द नहीं समझ सकते. क्योंकि उन्होंने भी तो बच्चा पैदा नहीं किया है.