shabd-logo

जि़दगी जीना इसी का नाम है

22 अगस्त 2022

27 बार देखा गया 27

जिन्दगी का अब कोई मोल नहीं रह गया है। बेहतरीन जिन्दगी के लिए सब केवल पैसों के लिए खुद को किसी भी कीमत में ऊचा उठाने के लिए हर कोई हर किसी का विश्वासघात कर रहा है। किसी को नहीं की कुछ दिन की ज़िन्दगी हैं सब के साथ खुशी से बिता ले। नहींये सोच तो पैसों के लिए है। पैसा हैं तो ख़ुद खुशहाल हैं। पर ऐसा नहीं है। ये दुनिया कलयुगी दुनिया हो गई है। पहले जितनी थी अब भी जिंदगी उतनी है चार दिन कि बस अब  देखने और जीने का तरिका सीखा रही हैं जिंदगी।

किसी को जि़दगी जीना आ गया तो किसी को पैसा सहेजा आ गया।

जिनको पैसा कमाने आ गया वह हर पल जि़दगी को पैसे मे तोल रहे है और जिनको जिंदगी का असली उदेश्य पता चला वो पैसो में खुशी नहीं जिंदगी में खुशी ढूँढ रहे हैं। पर आज के युग में दोनों बराबर है। बिना पैसे कुछ नही ।जिंदगी किसने देगी है।

पैसा हैं तो ख़ुद खुशहाल है और जि़दगी में अपने आप ही खुशी होती हैं। कलयुग में अनुभव  यही कहता हैं।

लिपिका भट्टी

लिपिका भट्टी

बहुत ही अच्छा लिखा है आपने

19 मार्च 2023

23 अगस्त 2022

anju

anju

23 अगस्त 2022

thnks g

1
रचनाएँ
जिंदगी
0.0
जिंदगी में परेशानियां कितनी भी आएं कभी भी अपने आप को कमजोर मत पड़ने देना . याद रखना ये परेशानियां ही आप को मजबूत बनातीं हैं. ये बो सबक सिखा के जातीं हैं जो कोई किताब या ब्यक्ति नहीं सिखा सकता. और फिर भी समझ में न आये तो याद रखना. सूरज की तपिस कितनी भी बड़ जाये समंदर नहीं सूखा करते. परिबर्तन से मत डरो अगर आप कुछ अच्छा खो सकते हो, तो आप उससे अच्छा हासिल भी कर सकते हो. परम शत्रु से भी अधिक ख़तरनाक हैं ग़लत दिशा में भटकता हुआ मन !! 🌿 very good morning all frd. 🌿 अंजु सिंह

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए