आज शब्द.इन पर मैंने कागज़ का टुकड़ा शीर्षक पर कविता लिखी।
कागज़ का टुकड़ा महज एक कॉपी का पेज जिसे कॉपी से अलग कर दिया गया कुछ रफ लिखा और फाड़ कर अलग कर डस्ट बिन में डाल दिया।
बच्चे अक्सर कॉपी से पेज फाड़ लेते हैं और फिर वह एक कागज़ का टुकड़ा बन जाता है।या कोई कॉपी नहीं लाए और उस कॉपी का क्लास में वर्क करना है तो दूसरी कॉपी से पेज फाड़ कर उसमें लिखते हैं जिस कॉपी का वर्क कराया जा रहा है उसमें घर में उस कॉपी में पेज को चिपका दिया करते हैं।
कागज़ का टुकड़ा पर लिखते हैं तो पेन की स्याही भी बर्बाद होती है। पहले तो इंक पेन चलते और इंकपोट से इंक भरकर फिर वही पेन उपयोग में लाते थे और अब तो डॉट पेन, जेल पेन सब यूज एंड थ्रो वाले पेन बच्चे उपयोग में लाते हैं।