shabd-logo

खुद से बात करो

6 सितम्बर 2022

26 बार देखा गया 26



       किसी पे कोई आरोप लगाने से पहले सोचलो , समझ लो। फिर तुम जैसा उसके बारे महसूस करो वैसा करो। क्योंकि कभी- कभी इंसान सही तो होता है ्पर उसको समझने वाली सही इंसान नहीं होता । शायद आपके साथ हुआ होगा कभी , आप के अपने तो बहुत होंगे उस समय परन्तु आपको समझने वाला कोई नहीं होगा , क्योंकि ये जरूरी नहीं कि हर अपना आपको समझेगा ही या समझता है कि आप कैसे हो ,आपका स्वभाव कैसा है? बहुत बार लोग धोख़ा खा जाते है। कभी किसीको अच्छा समझ के तो कभी किसी को बुरा समझ के ।
इसलिए आप खुद बारे में सोचो ,अपने आप को समझो खुद से बात करो , ख़ुद को मजबूत इंसान बनाओं । जो मुश्किल समय में बहुत काम आयेगा तुम्हारे । कभी 2 ऐसा भी होता है कि आप किसी बात को लेकर परेशान  हो जाते हो। उसका कोई हल नही होता है आपके पास , तो ऐसे में आप ख़ुद से बात करो। शीशा के सामने भी बैठ कर बात कर सकते हो खुद से। इससे बढिया तारिका शायद ही कोई होगा ।खुद से बात करने का , अपने आप को परेशानी मुक्त कराने का । ये आप तब कर सकते हो जब आप अपनी परेशानी किसी को बताना नही चाहते हो। खुद को उस परेशानी से निकालने के लिए , बात करिए बात करते 2 आपको हल भी मिल जाएगा । आपकी परेशानी भी दूर हो जाएगी और आपको अपने आप पर विश्वास भी बढ़ जायेगा । आप धीरे 2 मजबूत हो जावोगे। जिससे आपको बहुत ख़ुशी मिलेगी । इसलिए आपको खुद से बात करनी भी बहुत जरूरी है। अपने आप को समझने के लिए । अपने आप पर विश्वास करने के लिए | लोग बोलते है जो खुद से बात करता है वो पागल होता है । परन्तु ऐसी कोई बात नहीं है ' आप खुद से बात करो l देखो कितना अच्छा लगता है बात करके ।


अगर कोई भी गलती हो गई हो तो माफ करना आप सब🙏🏻

✍🏻 रिया सिंह सिकरवार " अनामिका " ( बिहार )


2
रचनाएँ
खुद से बात करो
0.0
खुद से बात करना भी हमारे लिए अच्छा साबीत होता है

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए