स्कूल ग्रेजुएशन सेरेमनी को यदि हिंदी में कहे तो विद्यालय समापन समाहरो , जापान में स्कूल तीन स्तर में बटें है एलिमेंट्री स्कूल यानि प्राथमिक विद्यालय , जूनियर हाई स्कूल यानि उच्चतर माद्यमिक विद्यालय और हाई स्कूल यानि उच्चतर विद्यालय . प्राथमिक विद्यालय छः वर्ष , उच्चतर माध्यमिक तीन वर्ष और उच्चतर तीन वर्ष यानि कुल मिलाकर बारह वर्ष . प्राथमिक और उच्चतर माध्यमिक सब जापानी बच्चो के लिए अनिवार्य है, और इन सभी में कोई परीक्षा नहीं होती , कक्षा में अध्यापक परीक्षा लेलेते है और ग्रेड के साथ अगली कक्षा में प्रवेश कर लेते है , कम या ज्यादा ग्रेड से कोई फर्क नहीं पड़ता सिर्फ माँ -बाप को पता चल जाता है की उनके बच्चे का स्तर क्या है . छटी कक्षा की पढ़ाई, या नोवी कक्षा समाप्त होने पर स्कूल समापन समाहरो होता है . सभी बच्चो के माँ-बाप उसमे समलित होते है . डेढ़ से दो घण्टे का समाहरो होता है . एक तरफ बच्चो को पढ़ाई ख़त्म होने की ख़ुशी होती है तो दूसरी ओर साथियो से बिछड़ने का दुःख . हँसना - रोना साथ-साथ चलता है . माँ-बाप और बच्चे सभी औपचारिक पोशाक में इस समाहरो में शामिल होते है . पूरा कार्यक्रम बहुत औपचारिक रूप में होता है . कार्यक्रम के बाद स्कूल के बहार अनऔपचारिक रूप से एक दूसरे से मिलना फोटो खीचना इत्यादि चलता रहता है . शाम को बच्चो की पार्टी , माँ-बाप की पार्टी चलती है , आगे की पढ़ाई की बाते होती है . बाहरवी कक्षा में परीक्षा होती है लेकिन उस परीक्षा के आधार पर विश्वविद्यालय में प्रवेश नहीं मिलता , प्रत्येक विश्वविद्यालय अपनी प्रवेश परीक्षा लेता है जो बहुत कठिन होती है . जापानी माँ-बाप के लिए उनके बच्चे का यह समाहरोह बहुत महत्वपूर्ण होता है . क्योकि प्राथमिक और उच्त्तरमाध्यमिक सभी बच्चो के लिए अनिवार्य है, आगे बच्चो की इच्छा और क़ाबलियत पर निर्भर करता है .